CSK Ka Baap Kaun Hai – सीएसके का बाप कौन है?

दोस्तों, इस लेख में हम आपको सीएसके का बाप कौन है (CSK Ka Baap Kaun Hai) इसकी जानकारी देंगे। बहुत लोग ये जानने के लिए व्याकुल होते है कि CSK Ka Baap Kaun Hai, अगर आप भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है (IPL Me CSK Ka Baap Kaun Hai) यह जानना चाहते हैं, तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े।

इस लेख में हम आपको CSK टीम की सामान्य जानकारी, CSK Ka Baap Kaun Hai, Chennai Super Kings का इतिहास, IPL 2023 CSK Team Players List, चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक कौन है आदि की जानकारी देंगे।

Father Of CSK

CSK टीम की सामान्य जानकारी

CSK Full FormChennai Super Kings
CSK Full Form in Hindiचेन्नई सुपर किंग्स
Team OwnerN. Srinivasan
Website www.chennaisuperkings.com

सीएसके का बाप कौन है? – CSK Ka Baap Kaun Hai

दोस्तों, चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पुरानी और सबसे प्रसिद्ध आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी में से है। जिसके करोड़ो प्रशंसक है। बहुत लोग सीएसके का बाप कौन है यह जानना चाहते है, तो इसका सीधा-सीधा उत्तर है CSK का बाप कोई नहीं है बल्कि CSK सभी टीमों का बाप है। क्योंकि जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने IPL के 16 सीजनों में 5 ट्रॉफी अपने नाम की है, वहीं सीएसके की टीम 14 सीजन में ही 5 ट्रॉफी अपने नाम की है।

सीएसके और मुंबई इंडियंस सबसे अधिक 5-5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीमें है। पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस से 2 सीजन कम खेलकर उनके जितना ट्रॉफी जीती है एवं CSK आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत (58.96) वाली टीम है। इसके अलावा सीएसके प्लेऑफ एवं फाइनल में सबसे ज्यादा बार जाने वाली टीम है। इसलिए सीएसके को सभी टीमों का बाप कहा जाता है।

यह भी पढ़ें –

चेन्नई सुपर किंग्स ने कितनी बार कप जीता?

CSK की टीम अब तक आईपीएल में 5 कप जीत चुकी है, तो चलिए जानते है चेन्नई सुपर किंग किस किस वर्ष में कप जीता।

वर्षविरोधी टीमजीत मार्जिन
2010MI22 runs
2011RCB58 runs
2018SRH8 wickets
2021KKR27 runs
2023GT5 wickets

Chennai Super Kings का इतिहास

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के आजतक के इतिहास की सूची हमने नीचे दी है। तो चलिए Chennai Super Kings के इतिहास के बारे में जानते है।

वर्षLeague standingFinal standing
20083rd Runners-up
20092nd Semi-finalists
20103rd Champions
20112nd Champions
20124th Runners-up
20131st Runners-up
20143rd Playoffs
20151st Runners-up
2016SuspendedN/A
2017SuspendedN/A
20182nd Champions
20192nd Runners-up
20207th League stage
20212nd Champions
20229th League Stage
20232nd Champions

चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक कौन है?

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास है। वर्ष 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड नामक एक संस्था का गठन किया जिसका मालिकाना हक भी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास ही है। वहीं CSK का संचालन करती है। 

अगर हम आसान शब्दों में कहें तो Chennai Super Kings (CSK) का मालिक इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन (N. Srinivasan) हैं। उन्होंने 2008 में CSK को खरीदा था तब से वे अब तक CSK के मालिक हैं। 

Chennai Super Kings के खिलाड़ी – IPL 2023 CSK Team Players List

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के सभी खिलाड़ियों की सूची हमने नीचे दी है, जिसमें हमने उन सभी खिलाड़ियों का रोल और उनको किस प्राइस पर खरीदा गया है सबकुछ बताया है। तो चलिए Chennai Super Kings के खिलाड़ियों के बारे में जानते है।

NameRolePrice
MS Dhoni (c)Batsman/WK12 Crore
Devon ConwayBatsman1 crore
Ruturaj GaikwadBatsman6 Crore
Ambati RayuduBatsman/WK6.75 crore
Subhranshu SenapatiBatsmen20 lakh
Moeen AliAll-Rounder8 Crore
Shivam DubeAll-Rounder4 crore
Rajvardhan HangargekarBowler1.5 crore
Dwaine PretoriusAll-Rounder50 lakh
Mitchell SantnerBowler1.9 crore
Ravindra JadejaAll-Rounder16 Crore
Tushar DeshpandeBowler20 lakh
Mukesh ChowdharyBowler20 lakh
Matheesha PathiranaBowler20 lakh
Simarjeet SinghBowler20 lakh
Deepak ChaharBowler14 crore
Prashant SolankiBowler1.2 crore
Maheesh TheekshanaBowler70 lakh
Ajinkya RahaneBatsman50 lakh
Ben StokesAll-Rounder16.25 crore
Shaik RasheedBatsman20 lakh
Nishant SindhuAll-Rounder60 lakh
Kyle JamiesonBowler1 crore
Ajay MandalAll-Rounder20 lakh
Bhagath VarmaAll-Rounder20 lakh

FAQ

CSK ने कितने खिताब जीते?

उत्तर – CSK ने अबतक 5 खिताब जीते। सीएसके की टीम 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 के विजेता है।

चेन्नई सुपर किंग्स की कीमत कितनी है?

उत्तर – चेन्नई सुपर किंग्स की कीमत US$1.1 Billion है।

CSK का बाप कौन हैं?

उत्तर – CSK का बाप कोई नहीं है बल्कि CSK सभी टीमों का बाप है।

Conclusion

तो दोस्तो हमें उम्मीद है, हमने जो आपको सीएसके का बाप कौन है (CSK Ka Baap Kaun Hai) उनके बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आई हो तो इसे दोस्तो एवं परिवार के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी csk ka baap kon hai एवं csk team 2023 players list आदि जान पाए।

यदि आपका सीएसके का बाप कौन है (CSK Ka Baap Kaun Hai) लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment