IPS Kaise Bane – 12वीं के बाद IPS ऑफिसर कैसे बनें (योग्यता, सैलरी, आयु)

सिविल सर्विस में IPS ऐसा पद है जो IAS के बाद कैंडिडेट की सबसे पसंदीदा रैंक है। IPS ए ग्रेड के अधिकारी होते हैं और police service के head भी होते हैं। जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना IPS अधिकारी की जिम्मेदारी होती है।

भारत में बहुत से ऐसे छात्र हैं जो सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आईपीएस बनना चाहते हैं (IPS Kaise Bane), लेकिन सही guidance और knowledge के बिना IPS बनना काफी कठिन हो जाता है। दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी पोस्ट लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप IPS के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे।

IPS Kaise Bane

IPS का फुल फॉर्म – IPS Full Form

IPS का फुल फॉर्म Indian police service यानी  “भारतीय पुलिस सेवा” होता है। आईपीएस के पद पर तैनात अधिकारी जिले में पुलिस के सभी समूह का मुख्य माना जाता है। जब एक IPS अधिकारी का प्रमोशन होता है तो वह DGP, IB और CBI के chief जैसे पद को प्राप्त करते हैं।

IPS (आईएएस)Indian Police Service
IPS Full Form in Hindiभारतीय पुलिस सेवा

यह भी पढ़ें – पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने – जानिए योग्यता, सैलरी, आयु, कार्य

IPS बनने के लिए योग्यता – IPS Kaise Bane

IPS देश का सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक है इस पद को प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट में कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओं का होना आवश्यक है –

नागरिकता

कैंडिडेट को भारत का नागरिक होना चाहिए, अगर वह किसी अन्य देश का निवासी रहा है तो कम से कम 7 वर्ष से भारत का निवासी अवश्य होना चाहिए।

उम्र

IPS बनने के लिए परीक्षा के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष तक होती है. अन्य वर्गों जैसे OBC और sc/st के लिए यह उम्र क्रमश: 21 से 35 वर्ष और 21 से 37 वर्ष रखी गई है।

शिक्षा

IPS बनने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक (बैचलर) डिग्री की पूरी कर लेनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा के लिए स्नातक की डिग्री मांगी जाती है। बैचलर डिग्री के लिए विषय निर्धारित नहीं है B.A, B.sc, B.com किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट छात्र सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शारीरिक योग्यता

चुकी आईपीएस अधिकारी पुलिस सेवा में होते हैं तो इस कारण उन्हें फील्ड वर्क भी करना पड़ सकता है। इसलिए एक आईपीएस अधिकारी की शारीरिक जांच भी की जाती है।

पुरूष वर्ग – सामान्य वर्ग के पुरुष कैंडिडेट के लिए लंबाई का मानक 165 सेंटीमीटर रखा गया है। वहीं अगर पुरुष कैंडिडेट OBC या sc/st से है उसकी लंबाई की मानक 160 सेंटीमीटर रखी गई है।

महिला वर्ग – सामान्य वर्ग की महिला कैंडिडेट के लिए लंबाई का मानक 150 सेंटीमीटर रखा गया है और यदि महिला कैंडिडेट OBC या sc/st से है तो उसकी लंबाई के मानक को  145 सेंटीमीटर रखा गया हैं।

IPS ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

  • IPS बनाने के लिए छात्र को बेसिक की अच्छी जानकारी होना जरूरी है, इसके लिए NCERT की कक्षा 6 से 12 तक की किताबों को अच्छी तरह से तैयार करें। इसके अलावा न्यूज़ पेपर और करंट अफेयर पर नजर रखें। The Hindu न्यूज़पेपर की खबरों को रोज पढ़ने की आदत डालें।
  • जो कुछ भी पढ़ते हैं उसके शॉर्ट नोट तैयार करें ताकि रिवीजन आसानी से हो सके। IPS बनने के लिए answer writing पर फोकस करना जरूरी है।
  • पुराने 10 साल की पेपरों को हल करने से काफी अच्छी तैयारी होगी, सिविल सेवा पिछले कई वर्षों के पेपर को हल करें।
  • शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान दें, चूंकि IPS में आपको फील्ड वर्क भी करना पड़ सकता है, आपका फुर्तीला होना और दौड़ भाग में आगे होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें – ACP Kaise Bane – 12वीं के बाद ACP ऑफिसर कैसे बनें (योग्यता, सैलरी, आयु)

IPS का सिलेबस – IPS Kaise Bante Hain

जो छात्र आईपीएस बनना चाहते हैं उन्हें UPSC (union public service commission) के द्वारा आयोजित कराई जाने वाली सिविल सेवा की परीक्षा में भाग लेना होता है। सिविल सेवा की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है।

इसके सिलेबस के बारे में बात करें तो यह काफी बड़ा होता है, छात्र को अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए 1 से 2 साल तक का समय लग सकता है।

आईपीएस के परीक्षा पैटर्न को तीन भागों में बांटा गया है

  1. Pre (प्रारंभिक परीक्षा)
  2. Mains ( मुख्य परीक्षा )
  3. Interview (इंटरव्यू)

Pre (प्रारंभिक परीक्षा)

1. General studies – इस पेपर के अंतर्गत इतिहास,भूगोल पर्यावरण,अर्थव्यवस्था,राजनीति और विज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं इसके अलावा इसमें करंट अफेयर के भी कई प्रश्न आते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए मेरिट तय की जाती है। 100 प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाता है, और पेपर का कुल अंक 200 है।

2. CSAT paper – इस पेपर में comprehension, communication skill, interpersonal skill, analytics ability ,decision making logical reasoning इत्यादि से 80 प्रश्न पूछे जाते हैं, इसे qualifying nature का पेपर कहते हैं, इसे पास करने के लिए छात्र को 33% अंक लाना आवश्यक है।छात्रों को 80 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है, पेपर में  कुल अंक 200 है।

Mains ( मुख्य परीक्षा )

मुख्य परीक्षा में छात्रों को 9 विषयों से पेपर देना होता है। इसमें सभी प्रश्नों को subjective रखा गया है। इसमें सामान्य अध्ययन के 4 पेपर होते हैं, 2 पेपर optional subject के होते हैं, 1 पेपर निबंध यानी essay का होता है और 2 पेपर language के होते हैं। जिसमें से एक language का एक पेपर English अनिवार्य होता है और language का दुसरा पेपर छात्र द्वारा चुनी गई भाषा के आधार पर होता है।

प्रश्नपत्रअंक
सामान्य अध्ययन ( general studies) l 250
सामान्य अध्ययन (general studies) ll 250
सामान्य अध्ययन (general studies) lll250
सामान्य अध्ययन (general studies) lV 250
वैकल्पिक विषय (optional subject) l 250
वैकल्पिक विषय( optional subject) ll250
निबंध (essay) का प्रश्नपत्र250
अंग्रेजी भाषा (अनिवार्य) l
(प्राप्त अंक का चयन फाइनल मेरिट में नहीं होता है)
300
भारतीय भाषा (अनिवार्य) II
(प्राप्त अंक का चयन फाइनल मेरिट में नहीं होता है)
300

Interview (इंटरव्यू)

जो छात्र सिविल सेवा की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में एक पैनल बनाया जाता है जिसमें बड़े बड़े अधिकारियों को रखा जाता है। वे छात्र को बुलाते हैं और इंटरव्यू लेते हैं।

बातचीत के दौरान पैनल छात्र के communication skills, decision making पावर और अन्य गतिविधियों पर ध्यान देती है, और यह सुनिश्चित करती है कि क्या छात्र एक अच्छा आईपीएस बनने के योग्य है। छात्र पैनल को impress करने में सफल हो जाते हैं तो उनका चयन निश्चित हो जाता है।

परीक्षा का नामअंक
Interview (इंटरव्यू) 275

IPS officer का काम क्या होता है?

वर्तमान समय में आईपीएस अधिकारी गृह मंत्रालय द्वारा संचालित किए जाते हैं। एक आईपीएस अधिकारी का मुख्य काम होता है जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना।

IPS जिले में हो रही चोरी, हत्या, दंगे फसाद जैसी घटनाओं के लिए कार्यवाही करते हैं। इसके अलावा जिले में हो रही गैर कानूनी तस्करी को रोकने के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।

IPS की सैलरी व सुविधाएं

भारत में एक सामान्य आईपीएस अधिकारी के सैलरी की शुरुआत 56100 रुपए से की जाती है। IPS रैंक के अधिकारी को कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिसमे travelling allowance, dearness allowance, house rent allowance को शामिल किया गया है।

इसके अलावा मोबाइल, टेलीफोन और इंटरनेट का रिबर्समेंट भी फ्री में दिया जाता है, सुविधा के लिए सरकारी गाड़ी भी दी जाती है। और रिटायरमेंट के बाद ऑफिसर के लिए पेंशन की सुविधा भी होती है।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो IPS कैसे बने (IAS kaise Bane) इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी आईपीएस (IPS) कैसे बना जा सकता है (IPS Kaise Bane in Hindi) एवं IPS Full Form आदि जान पाए।

यदि आपका इस IPS कैसे बने (IAS kaise Bane) या IPS Full Form, IPS Kaise Bane 12th Ke Baad लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Comment