दोस्तों, आज के लेख में हम बात करेंगे कि लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए (Laptop Se Paise Kaise Kamaye) या कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए। आज के समय में यदि आपके पास लैपटॉप अथवा कंप्यूटर है, तो आपके मन में एक ख्याल आना जाहिर सी बात है की लैपटॉप या कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए।
यदि आप घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो लैपटॉप या आपका कंप्यूटर आपके लिए एक उत्कृष्ट साधन हो सकता है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों से वाकिफ करेंगे की जिनका उपयोग करके आप लैपटॉप से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। और इसमें हम यह भी बताएंगे कि आप इसका उपयोग करके कितना पैसा कमा सकते हैं।
मैंने अपनी खुद की आय लगभग 12000 से 15 000 करने के लिए कई तरीकों का व्यक्तिगत रूप से उपयोग किया है और उनसे मैंने अच्छा खासा revenue भी जेनरेट किया है। तो चलिए Laptop Se Paise Kaise Kamaye लेख को शुरू करते हैं।
लैपटॉप और कंप्यूटर से पैसे कमाने का तरीका (Top List)
- Blogging
- YouTube
- Content Writing
- Online Teaching
- Affiliate Marketing
- Digital Marking
- Freelancing
- Social Media
- Online Survey
- Video Editing
- Ebook Selling
- Graphics Designing
Laptop Se Paise Kaise Kamaye
लैपटॉप से पैसे कमाने के तरीके | महीने की कमाई |
---|---|
लैपटॉप बेंचकर | 1 से 2 लाख रूपये |
लैपटॉप भाड़े पर देकर | 25 से 30 हजार रूपये |
Blogging के द्वारा | 1 से 1.5 लाख रूपये |
Youtube Channel बनाकर | 2 से 3 लाख रूपये |
Article लिखकर | 40 से 60 हजार रूपये |
Social Media Marketer बनकर | 3 से 6 लाख रूपये |
Affiliate Marketing के द्वारा | 1 से 5 लाख रूपये |
Online Survey करके | 20 से 25 हजार रूपये |
Social Media के माध्यम | 2 से 3 लाख रूपये |
Online Teaching के माध्यम | 40 से 60 हजार रूपये |
Ebook Selling करके | 20 से 30 हजार रूपये |
Coding के द्वारा | 30 से 40 हजार रूपये |
Video Editing करके | 50 से 80 हजार रूपये |
Digital Marketing करके | 3 से 5 लाख रूपये |
Freelancing करके | 70 से 80 हजार रूपये |
Graphics Designing | 20 से 25 हजार रूपये |
Social Media App के द्वारा | 50 से 1 लाख रूपये |
Refer And Earn करके | 15 से 25 हजार रूपये |
#1. ब्लागिंग करके पैसे कमाएं
लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग एक सबसे अच्छा एवं बेहतरीन साधन हो सकता है। जबकि बहुत से लोग सोचते रहते हैं। कि ब्लागिंग में सफल होने के लिए आपको एक विशेषज्ञ लेखक होने की आवश्यकता है, लेकिन यह सच्चाई से परे नहीं हो सकता है।
लेकिन लेकिन ब्लॉगिंग शुरू करना आपकी सोच से भी ज्यादा आसान काम है।
सबसे पहले एक सफल ब्लॉक स्टार्ट करने के लिए आपको अपना पसंदीदा क्षेत्र अथवा विषय चुना होगा और उसी से संबंधित Niche तय करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। जिस भी विषय में आपकी रुचि हो उसी से संबंधित ब्लॉक की Niche को निर्धारित करना चाहिए। फाइनेंस फिट नेस वुड वर्किंग या लाइफस्टाइल से संबंधित विषय आदि पर आप अपना ब्लॉग लिखना स्टार्ट कर सकते हैं।
एक सफल ब्लॉक को स्टार्ट करने के लिए आपको होस्टिंग एवं डोमेन की आवश्यकता होगी। मेरा सबसे पसंदीदा कंपनी होस्टिंगर है, जो आपको एक सरल यूजर इंटरफेस के साथ कम कीमत में फास्टेस्ट सेवा प्रदान करता है। और होस्टिंगर आपको कम कीमत में अधिक सुविधाएं प्रदान करता है और साथ ही अगर आप इसकी होस्टिंग खरीदने हैं तो आपको एक डोमिन इसी के साथ मुफ्त में मिलता है।
यदि आप मेरे Affiliate Link से होस्टिंग परचेज करते हैं, तो आपको Additional 10% का डिस्काउंट मिल जाएगा।
आप होस्टिंगर की 4 साल की होस्टिंग खरीदने हैं तो आपको 139 रुपए प्रति माह के हिसाब से पेमेंट देना होता है। यदि आप मेरे एफिलिएट लिंक का इस्तेमाल करके होस्टिंगर से होस्टिंग परचेज करते हैं तो आपको एडिशनल 10% डिस्काउंट मिलेगा।
ब्लॉगिंग से आप SEO फ्रेंडली कंटेंट लिख कर महीने के 50000 से लेकर करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है। जिससे आप पैसा कमाते भी हैं और किसी को पता भी नहीं चलता कि आप कितना कमा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Blogging से पैसे कैसे कमाए? – Blogging se paise kaise kamaye
#2. Virtual Assistant बनकर पैसे कमाए
बहुत सारे वर्चुअल अस्सिटेंट हैं, जो ऑनलाइन काम करके अपने लैपटॉप से घर बैठकर बहुत अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।आप भी वर्चुअल अस्सिटेंट बनाकर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
वर्चुअल अस्सिटेंट एक फ्रीलांस वर्क है जो शुरुआती लोगों के लिए एक सही प्रोफेशन हो सकता है। एक वर्चुअल अस्सिटेंट का काम ईमेल भेजना और उनका जवाब देना, सोशल मीडिया पर पोस्ट करना और वेबसाइट के कंटेंट को अपडेट करना और बहुत सारे काम सौंपे पर जाते हैं।
अब बात आती है कि वर्चुअल अस्सिटेंट के रूप में काम कैसे पाएं तो सर्वप्रथम आपको कुछ वेबसाइट के मालिकों और कंटेंट निर्माता के साथ जुड़ने की आवश्यकता होगी जिन्हें आपकी सहायता की आवश्यकता है और आप कम खोजने के लिए फ्रीलांस वेबसाइट जैसे Upwork & Fiverr आदि का उपयोग भी कर सकते हैं। जिससे कि आपको काम खोजने में काफी आसानी होगी।
आती है कि अब बात आती है कि आप वर्चुअल अस्सिटेंट के रूप में कितना पैसा कमा सकते हैं?
एक वर्चुअल अस्सिटेंट आपकी सोच से कई ज्यादा पैसे कमाने की क्षमता रखता है। जैसे कि कुछ वर्चुअल अस्सिटेंट अपने काम के लिए लोगों से 20 से 25 डॉलर तक प्रति घंटे चार्ज करते हैं। आपके लिए वर्चुअल अस्सिटेंट का काम साइड इनकम का एक बहुत अच्छा सोर्स हो सकता है और कंटेंट राइटर के लिए तो यह सोने पर सुहागा होगा।
यह भी पढ़ें – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – रोजाना ₹750 कमाए, बिना पैसा लगाए
#3. Online Course बेचकर पैसे कमाए
यदि आपकों सोते हुए भी पैसे कमाना है तो आपके लिए Online Course Selling एक बहुत ही अच्छा एवम आसान काम सिद्ध होगा। ऑनलाइन कोर्स बेचना एक बहुत ही आकर्षक प्रोफेशन है। यदि आपको कोर्सेज को डेवलप करना और बेचना आता है तो आप प्रतिमाह लाखों रुपए तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।
ऑनलाइन कोर्स को बना कर तैयार करने में बहुत ही समय एवम् ऊर्जा लगती है।आपको विषय का पता लगन है। और आपको यह भी पता होना चाहिए कि ऑनलाइन कोर्स की मार्केटिंग कैसे करनी है। और आपको इसकी सम्पूर्ण रणनीति तैयार करने की आवश्यकता होगी।
Online Course Selling में सबसे कठिन कार्य मार्केटिंग की पूरी प्रक्रिया को पूरी तरीके से समझना है। क्योंकि सबसे पहला इंप्रेशन आपकी मार्केटिंग स्ट्रेटजी से ही पड़ता है। ऑनलाइन कोर्स को बेचने के लिए कुछ निम्नलिखित तरीके हैं: –
- Online Advertising करके
- एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा
- अपनी वेबसाइट से अथवा फॉलोइंग का मोनेटाइजेशन करके
#4. Content Writing करके पैसे कमाएं
यदि आपको लैपटॉप या कंप्यूटर का उपयोग करके पैसे कमाने हैं तो Content Writing आपके लिए एक बहुत ही शानदार सुझाव हो सकता है।
यदि आप एक कुशल लेखक हैं और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप तुरंत फ्रीलांस राइटिंग शुरू कर सकते हैं या आपके लिए बहुत ही सही विकल्प साबित होगा।
शुरूआत में आपको सबसे पहले अपनी राइटिंग स्किल्स बढ़ाना है। अपनी राइटिंग स्किल्स को विकसित करने के लिए आपको किसी भी तरीके से शुरुआत करना है, चाहे आपको प्रारम्भ में काम दरों पर ही काम क्यू ना करना पड़े।
जैसे जैसे आप अपनी राइटिंग स्किल्स को विकसित करते जायेंगे वैसे वैसे आप अपनी दरों को भी बढ़ा सकते हैं। और अधिक पैसा कमा सकते हैं।
यदि अपने देश भारत की ही बात करें तो शुरूआती दौर में एक नया लेखक प्रति शब्द 10 ppw से लेकर 1 rpw तक कमाने की कोशिश कर सकते हैं। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा वैसे वैसे आप अपना रेट बढ़ाकर 1 rpw से लेकर 4 rpw तक कर सकते हैं। और यदि आप दूसरे देशों के लिए content writing kerte हैं तो वहां आपको इससे कई गुणा अधिक पैसे मिलेंगे।
कुछ लेखक प्रति घंटे के हिसाब से भी काम करते है और वह इसका 50 USD से लेकर 100 USD प्रति घंटा चार्ज करते हैं। प्रारंभ में आप काम पाने के लिए Facebook, Instagram, Telegram और Email ka उपयोग करके आप अच्छा खासा काम pa सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Content Writing से पैसे कैसे कमाए – 11 आसान तरीके से रोज ₹850 कमाए
#5. YouTube चैनल बनाकर लैपटॉप से पैसे कमाए
जो लोग अपने लैपटॉप का उपयोग करके पैसे इनकम करना चाहते हैं तो यह आइडिया उनके लिए है।
यदि आप भी ऑनलाइन कैसे कमाना चाहते हैं , तो आपके लिए यूट्यूब चैनल एक बहुत अच्छा मध्यम रहेगा यूट्यूब चैनल शुरू करके लैपटॉप से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका साबित हो सकता है।बहुत तरह के कंटेंट क्रिएशन की तरह यूट्यूब वीडियो भी एक बहुत ही आकर्षक एवं पैसा कमाने वाला प्लेटफॉर्म है।
यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपको यह ध्यान देना है । कि आप अपने रुचि के हिसाब से अपने यूट्यूब चैनल से संबंधित विषय का चयन करें । यूट्यूब चैनल के क्षेत्र में या अन्य किसी कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में अपनी रुचि के अनुसार निस सेलेक्ट करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।
उदाहरण के लिए जैसे फैशन फाइनेंस टेक्नोलॉजी गेमिंग एवं ब्लॉगिंग जैसे बहुत सारे विषय हैं । जिन पर कंटेंट क्रिएट करके यूट्यूब से महीने के लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। युटुब वीडियो बनाना कोई बहुत ही कठिन काम नहीं है यदि आप इस क्षेत्र में सफल होना चाहते हो तो आपको सहित तौर पर कैमरे से फैमिलियर होना पड़ेगा।
Youtube पर आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं । जैसे गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप एवम एडवरटाइजिंग आदि बहुत सारे youtube se पैसे कमाने के तरीके हैं।
यह भी पढ़ें – BEST Paisa Kamane Wala App – रियल पैसे कमाने वाला ऐप
#6. Social Media मैनेजर बनकर पैसे कमाए
यदि आपको सोशल मीडिया चैनल को विकसित करने में कौशल प्राप्त है तो आप अपनी आय बढ़ाने एवं पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर बनकर कर आप एक अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।
बहुत सारे ऐसे व्यापारी जिनके व्यवसाय अभी छोटे स्तर पर हैं और उनको समझ नहीं आ रहा है, कि अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सही उपयोग किस प्रकार करें। यह आपके लिए एक मजबूत आए क्षमता एवं अपना कौशल प्रदर्शन करने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है।
इस प्रोफेशन में सबसे मुश्किल काम ग्राहक प्राप्त करना है। और उन ग्राहकों से सेवाओं को बेचना और नए ग्राहकों को खोजने भी एक कुशलता का ही प्रमाण है।
इस प्रोफेशन के जरिए आप लोगों का या कंपनी का Facebook, Instagram, Twitter अथवा Pinterest का अकाउंट हैंडल करके बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं ।
यह भी पढ़ें –
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Online और Offline)
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए? – गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका
- ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट – Paisa Kamane ki Website
- MPIN Kya Hota Hai
FAQ
क्या लैपटॉप से पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर – जी हा, लैपटॉप से पैसे आसानी से कमाए जा सकते है।
लैपटॉप से कौन कौन से काम कर सकते हैं?
उत्तर – Laptop से बहुत तरह के काम कर सकते हैं जैसे – Blogging, Video Editing, Youtube, Freelancing, Refer And Earn, Ebook Selling, Paid Survey, Graphics Designing, Content Writing आदि।
Conclusion
तो दोस्तो हमने जो आपको लैपटॉप से पैसे कैसे कमाएं (Laptop Se Paise Kaise Kamaye) यह बताई है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी घर बैठे फ्री में ऑनलाइन लैपटॉप से पैसे कमाने का तरीका (Computer Se Paise Kaise Kamaye) जान पाए।
यदि आपका इस लैपटॉप से पैसे कैसे कमाएं (Laptop Se Paise Kaise Kamaye) या Computer Se Paise Kaise Kamaye लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।