इस लेख में हम आपको सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी (kirana store near me) यह बताएंगे। यह लेख उन लोगों की मदद कर सकती है, जो सबसे पास की किराना दुकान (kirana store) कहां है और कब तक खुली रहती है आदि जानना चाहते है। तो इस सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नई स्थान पर जाते हैं या घर खरीदते हैं। तब उन्हें जरूरी के चीज-वस्तु जैसे सब्जी, आटा, चावल, नमक आदि किस जगह या दुकान में मिलती है और वो कब तक खुली रहती है इसकी जानकारी नहीं होती है। तो इस लेख में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी बताएंगे जिससे आप आसानी से घर के आसपास ही इन चीजों को खरीद पाएंगे। तो चलिए जानते हैं सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी
जब कोई नया स्थान या शहर में रहने के लिए जाते हैं, तो उनके दिमाग में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि किराना की दुकान कहां है (kirana store near me) और सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी। तो आपको बता दे की सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह जानना बेहद आसान है। आप नीचे दिए गए तरीकों का ध्यान से फॉलो करके यह पता कर सकते हैं।
1. Quikr की सहायता से
Quikr एक ऐसी वेबसाइट है जो आपके आसपास की दुकानों की जानकारी एवं सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी इसकी जानकारी आप आसानी से जान सकते है।
यह जानने के लिए सिर्फ आप Quikr की वेबसाइट पर जाना है और आपको जिस वस्तु की आवश्यकता हो उसे वह सर्च करना है। कुछ ही सेकंडों में आपके सामने दुकानों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी और जिससे आप वह दुकान कब तक खुली रहती है यह भी जान सकते है। दुकान सर्च करते समय अपने लोकेशन को अवश्य ऑन रखें नहीं तो सही जानकारी बताएगी।
2. Google Search की सहायता से
किसी भी चीज को पता करने का सबसे आसान तरीका Google Search है। बस आपको अपने मोबाइल या डेक्सटॉप के ब्राउज़र में जाना है और आपको Grocery store near me या Pass ki kirana ki dukaan लिखकर सर्च करना है। आपके सामने बहुत सारे किराना दुकान की लिस्ट आ जाएगी, उसी में उस दुकान के खुलने और बंद होने की समय लिखी होती है वहां से आप जान सकते हैं।
3. Google Assistant की सहायता से
गूगल असिस्टेंट Google Search की तरह की कार्य करती है। बस आपको यहां कुछ लिखना नहीं होता बस आपको गूगल असिस्टेंट ओपन करके जो भी जानकारी चाहिए वह बोलना होता है। आपको बस यहां Grocery store near me बोलना है। आपके सामने बहुत सारे किराने दुकान की सूची के साथ साथ वह कब तक खुली एवं बंद रहती है उसकी जानकारी सामने आ जाएगी।
4. Just Dial की सहायता से
Just Dial एक ऐसी वेबसाइट है जहां दुकान के कांटेक्ट नंबर एवं उसके मालिकों का नंबर उपलब्ध होती है। यहां से आप अपने पास के किराने दुकान या दुकान के मालिक का कांटेक्ट नंबर लेकर उनसे बात करके पता कर सकते है कि दुकान कब तक खुली रहती है।
5. Google Maps की सहायता से
दोस्तों आज के समय Google Maps उपयोग बहुत की जाती है। पर क्या आप जानते हैं गूगल मैप्स के सहायता से आप अपने पास के किराना दुकान की जानकारी एवं वह कब तक खुली रहेगी यह जान सकते है। बस आपको Google Maps ओपन करना है और वहां Grocery store near me सर्च करना है आपके सामने बहुत सारे दुकानों की सूची एवं उसकी सभी माहिती आ जाएगी। पर ध्यान रहे आपका लोकेशन ऑन होनी चाहिए।
FAQs
किराना दुकान को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
उत्तर – किराना दुकान को इंग्लिश में Grocery Store कहते है।
सबसे पास की किराना दुकान कौन सी है?
उत्तर – यह जानने के लिए आप ऊपर दिए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
उत्तर – सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह जानने के लिए आप ऊपर बताए गए माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तो हमें उम्मीद है, हमने जो सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी (kirana store near me) आदि की जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। यदि आपका इस सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इसे भी पढ़ें –