Two Frogs Story – यहां हम आपको दो मेढकों की कहानी (Two Frogs Story in Hindi) बताने वाले है। तो इस Do Mendhakon Ki Kahani को अंत तक जरूर पढ़ें।
दो मेढकों की कहानी – Two Frogs Story
बहुत समय पहले एक बार की बात है मेंढकों का एक दल पानी की तलाश में जंगल में घूम रहा था। अचानक से समूह में से दो मेंढक गलती से एक गहरे गड्ढे में गिर गए।
दल के दूसरे मेंढक गड्ढे में गिरे अपने दोस्तों के लिए बहुत चिंतित थे। गड्ढा बहुत गहरा था, यह देखकर उन्होंने दो मेंढकों से कहा कि इस गहरे गड्ढे से बचने का कोई रास्ता नहीं है और बाहर निकलने की कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है।
सभी मेंढक लगातार उन्हें हतोत्साहित करते रहे क्योंकि दोनो मेंढक गड्ढे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। वो दोनों जितनी भी कोशिश करते बाहर निकलने की लेकिन वह दोनों सफल नहीं हो पाते थे ।
जल्दी ही, दोनो मेंढकों में से एक मेंढक ने गड्ढे से बाहर खड़े दूसरे मेंढकों पर विश्वास करना शुरू कर दिया – कि वे कभी भी गड्ढे से बाहर नहीं आ पाएंगे और अंततः एक मेंढक ने हार मान ली और उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।
दूसरा मेंढक अपनी कोशिश जारी रखता रहा और आखिर में इतनी ऊंची छलांग लगायी कि वह गड्ढे से बाहर निकल जाता है। अन्य मेंढक इस पर चौंक गए और आश्चर्य हुआ कि उसने यह कैसे किया?
उन दोनों मेंढ़को में अंतर यह था कि दूसरा मेंढक बहरा था और समूह का हतोत्साह नहीं सुन सकता था। उसने ये सोचा कि वे उसके इस कोशिश पर खुश हो रहे हैं और उसे कूदने के लिए उत्साहित कर रहे हैं !
प्रेरणादायक हिंदी कहानी संग्रह कथा स्टोरी – Hindi Kahani or Story Collection