Web Hosting क्या है? कैसे काम करता है और इसके प्रकार

नमस्कार साथियों आपका सवागत है एक और नये लेख में दोस्तों आज का विषय बहुत ही खास है क्योकि आज के समय ऐसे बहुत से लोग है जो ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है इनमे से blogging एक अच्छा जरिया है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए और ज्यादा तर लोग अपना खुद का वेबसाइट बनाना चाहते है।

वेबसाइट बनाने से पहले बहुत से चीजे के बारे में जानकारी होना आवश्य है। उनमे से एक है Web Hosting क्या है (web hosting kya hai) इसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए, क्योकि web hosting से ही आप अपना वेबसाइट बना सकते है और web hosting आपको खरीदना होता है, इसलिए आपको सही web hosting खरीदने के लिए वेब होस्टिंग का पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है।

अगर आप वेब होस्टिंग लेने वाले है या वेब होस्टिंग ले लिया है तो भी इस लेख को जरूर पढ़े आपके बहुत से चीजों के बारे में पता चलेगा।

तो आज इस लेख में हम आपको Web hosting kya hai? (What is web hosting in hindi) वेब होस्टिंग कैसे काम करता है?, और कितने प्रकार के होते है?, वेब होस्टिंग कहा से खरीदे?, होस्टिंग और डोमेन में क्या अंतर है? ये सब चीजे जानने वाले है।

Web Hosting क्या है? - What is web hosting in Hindi
Web Hosting

Web Hosting क्या है? – What is web hosting in Hindi

Web hosting kya hai? वेब होस्टिंग Internet पर जगह (space ) होता है जहा पर आपके वेबसाइट के द्वारा दी गयी जानकारी को server में स्टोर किया जाता है, जैसे कि वेबसाइट का डाटा और उसमे लिखें गये content, pages,images, video, files को वेब होस्टिंग के server में स्टोर करना होता है. जिसे इंटरनेट यूज़ करने वाले लोग आपके वेबसाइट पर सारे चीजे को access कर सके। web hosting एक प्रकार का service होता है जिसके मध्याम से आप आपने वेबसाइट को 24 घंटे इंटरनेट पर upload हो जाता है।

Web hosting को खरीदना परता है बहुत सारे hosting providers है जो आपको वेब होस्टिंग का service देते है और हमें इन hosting providers companies से होस्टिंग लेना होता है क्योकि server को मेन्टेन करना करने में बहुत cost लग जाता है और मुश्किल होता है. और इन hosting providers companies से वेब होस्टिंग लेने पर इन hosting कंपनी का support system और इनका powerful server, technology, ये सारे चीजे मिलता है।

Hosting providers companies हमें ये महीने या साल का होस्टिंग service plans देते है और अपने budget के हिसाब से वेब होस्टिंग खरीदते है।

वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं? Types of web hosting in Hindi

अब आपने ये तो जान लिया है Web hosting kya hai? लेकिन इसके बारे में जानते web होस्टिंग कितने प्रकार के होते? वेब होस्टिंग दोस्तों अलग – अलग प्रकार के होते है अपने जरुरत के हिसाब से लोग होस्टिंग खरीदते है लेकिन Web hosting मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते है। आज के समय ज्यादा तर लोग इन 4 प्रकार के वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करते है तो आईये जानते है 4 प्रकार के वेब होस्टिंग कौन से होते है?

ये 4 प्रकार के वेब होस्टिंग होते है, अब हम इन्हे विस्तार से जानेगे कि इनमे क्या – क्या अंतर होता है।

#1. Shared hosting

Shared hosting क्या होता है? दोस्तों अगर में इसके बारे में बताऊ तो ये एक ऐसी होस्टिंग होता है जिसका एक ही server पर कई सारे वेबसाइट होस्ट होते है. अगर इनको आसान शब्दो में जाने तो एक वेब होस्टिंग होता है और इनके एक server पर एक से अधिक वेबसाइट होस्ट किया जाता है. मतलब एक ही server के space होता है. और इन RAM, और CPU यूज़ हो रहा होता है. कई सारे वेबसाइट के लिए.

इसको इस तरीके से समझे तो जब हम सुबह घर से निकलते है जॉब के लिए अगर हम अपने कार से से ऑफिस जाते है तब हमें उसमे patreol डलवाना परता है अगर हम कार कि जगह बस से ऑफिस जाए तो कम पैसे में आप ऑफिस पहुंच जाते है. क्योकि एक बस में कई सारे लोग ट्रेवल कर रहे होते है. इसको ही Shared hosting कहेगे. 

ठीक वैसे ही Shared hosting में ज्यादा पैसे नहीं देने होते है कम पैसे में आप Shared hosting खरीद सकते है. लेकिन Shared hosting के नुकसान भी होते है अगर में आपको बस वाले उदहारण से समझाऊ तो जैसे बस में tarvel करते है तब भीड़ भी होता है और आपको बस में दिक्कत भी होता है ठीक ऐसे ही Shared hosting में एक ही server पर कई सारे वेबसाइट होस्ट होते है। अगर आपके वेबसाइट पर किसी दिन ज्यादा tarffic आ जाता है ज्यादा है तो आपका वेबसाइट का speed कम हो जाएगा और ज्यादा visitors आने पर tecnical error देखने को मिल सकता है।

Shared Hosting किसके लिए बेहतर है?

आपको वेबसाइट बनाना है लेकिन आपका budget काफी कम है और आपको शुरुआत करना है तो आप इस Shared Hosting का यूज़ कर सकते है. आपको बस ब्लॉग बनना है तो ये होस्टिंग सही रहेगा. यहाँ पर वेबसाइट होस्ट करना काफी आसान होता है और इस Shared Hosting में plugin और tools आसानी से install किये जा सकते है।

#2. Dedicated Hosting

Dedicated Hosting ये एक सिंगल server है जो कि एक ही उपयोगकर्ता इस server का इस्तेमाल करता है जैसे कि Shared Hosting में एक ही server पर कई सारे उपयोगकर्ता यूज़ कर रहे होते है. ठीक इसके उल्टा Dedicated Hosting होता है.

Dedicated Hosting में सिर्फ एक ही उपयोगकर्ता यूज़ करता है। और वो उपयोगकर्ता अपने इस एक server पर एक ही वेबसाइट को होस्ट कर सकता है यानी एक ही वेबसाइट का files store करके रखता है और इस पुरे server पर आपका ही अधिकार रहता है. और इस होस्टिंग का सारा कट्रोल आपके पास होता है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य सेटिंग में बदलाव कर सकते है।

ये सबसे अच्छी होस्टिंग मानी जाती है. और ये होस्टिंग sharing नहीं होता है। Dedicated Hosting होस्टिंग सबसे महंगी होस्टिंग है. क्योकि किराया एक वेक्ति को देना होता है।

Dedicated Hosting किसके लिए बेहतर है?

Dedicated Hosting उनके लिए सबसे अच्छा जिसके वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है उससे ही Dedicated Hosting लेना चाहिए जैसे कि ecommerce website है।

Dedicated Hosting जैसे Flipkart, Amazon, Snapdeal dedicated hosting ही इस्तेमाल करते हैं।

#3. VPS Hosting 

VPS (Virtual Private Server) होस्टिंग एक वेब होस्टिंग service है जहाँ पे आपको एक virtual private server provide किया जाता है। VPS hosting आपको greater control, flexibility, privacy, और security देता है compared to shared hosting.

VPS hosting का concept ये है कि एक physical server को multiple virtual servers के रूप में डिवाइड किया जाता है . हर वर्चुअल server अपने आप में अलग – अलग operate करता है , जिसमें आप अपने ऑपरेटिंग system (OS) को customize कर सकते है , applications install कर सकते है , configurations change कर सकते है , और server resources को allocate kar sakte hai.

VPS hosting किसके लिए बेहतर है?

ऐसी छोटी वेबसाइट जिस पर कम traffic आता हो वो VPS hosting का इस्तेमाल कर सकती है. अगर वेबसाइट का लोडिंग speed कम है. तो वे Shared Hosting कि जगह VPS hosting का यूज़ करना ज्यादा अच्छा रहेगा।

#4. Cloud Hosting

Dedicated Hosting और Vps hosting दोनों में एक प्रॉब्लम होता है इसमें limited storage मिलता है. और इन होस्टिंग में resources भी कम मिलते है. लेकिन अधिकांश वेबसाइट इस लिमिट को ख़तम नहीं कर पाते है. लेकिन ऐसा भी हो जाता है kuchh content जो काफी viral हो जाता है और उन पर अचानक इतना ज्यादा traffic होने पर site डाउन हो जाता है और हैंडल करना मुश्किल हो जाता है।

लेकिन Cloud Hosting में ऐसा नहीं होता है Cloud Hosting में कोई एक server आपके वेबसाइट को होस्ट नहीं कर रहा होता है जबकि कई सारे server मिलकर आपके वेबसाइट को होस्ट करते है। ये Cloud Hosting फायदा होता है। और यहाँ पर security खास ध्यान रखा जाता है और 

Cloud Hosting में वेबसाइट पर high volumn traffic को भी झेल लेता है और आपके साइट पर लोडिंग स्पीड कम नहीं होता है।

Cloud Hosting hosting कुछ सालो में इसकी popularity बढ़ रह है।

Cloud Hosting किसके लिए बेहतर है?

Cloud Hosting उनके लिए बहेतर है जिनका traffic high volumn traffic में आता है और उनको अपने वेबसाइट का loading speed fast चाहिए हो Cloud Hosting एक अच्छा विकल्प है।

वेब होस्टिंग कैसे काम करता है?

Web hosting के कई सारे कंपनी है जो वेबसाइट के owners को अपने server पर वेबसाइट को होस्ट करने के लिए सुविधा देता है और इसके बदले हर महीने या हर साल का प्लान के हिसाब से पैसे लेते है. वेब होस्टिंग कैसे काम करता है? अगर इसके बारे में जाने तो ये वे server होता जो web page को ऑनलाइन स्टोर करता है. जिससे कि ये ऑनलाइन उपलोड हो जाता है जहा पर intenet के हर यूजर आपके site को visit कर सकते है।

इसको तकनिकी शब्दो में समझें तो ये वेब होस्टिंग के server web page को स्टोर करते है और रिक्वेस्ट के साथ ये संवाद करते है और रिस्पांस देते है 

कोई उपयोगकर्ता वेब पेज का पता (domain ) को गूगल पर टाइप करता है तब ये server के वेबसाइट का पता लगता है और वो वेबसाइट show हो जातHindi

वेब होस्टिंग और डोमेन में क्या अंतर है? – Domain Vs Hosting in Hindi

Web hosting और domain में अंतर होता है अगर इसको आसन शब्दो में समझये तो domain name आपके घर के पता है और web hosting आपका घर का कमरा है जिसमे आप अपना समान रखते हो

Domain आपके वेबसाइट का address होता है और web hosting में आपका वेबसाइट के अंदर space होता है जिसमे आपका content होता है. Text, images, videos fills आदि.

वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें?

Web hosting के कई सारे hosting providers मजूद है और सभी अपने – अपने web hosting plan देखने को मिलता है. लेकिन आपको किस प्रकार का वेबसाइट बनाना है अपने जरुरत के हिसाब से web hosting खरीदते है लेकिन में मेरे हिसाब से अगर आप नये है और अपना वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप hostinger पर जाकर एक अच्छी होस्टिंग ले सकते है Hostinger पर affordable price पर web hosting मिल जाता है और domain एक साल का free में मिल जाता है.

Best hosting service provider list in india

अगर आप अपना वेबसाइट बनाना चाहते है अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है उसके लिए आप world के best hosting service provider list in India ढूंढ रहे है तो आपके लिए नीचे में हमें लिस्ट दे रखा है. आप इनसे web hosting companies से hosting ले खरीद सकते है.

  • Hostinger (होस्टिंगर इंडिया )
  • Host gator (होस्टगटर इंडिया )
  • Bluehost ( ब्लूहोस्ट इंडिया )
  • GoDaddy ( गोडैडी इंडिया )
  • A2 hosting (A2 होस्टिंग in India)
  • Siteground (सीटेग्राउंड इंडिया )

Conclusion

मुझे आशा है कि आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा. मेने इस लेख web hosting kya hai? इसके बारे में जानकारी दिया था और वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं?,वेब होस्टिंग कैसे काम करता है? और हमने ये जाना वेब होस्टिंग और डोमेन में क्या अंतर है?, वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें? इन सब विषयो के बारे में हमने पूरी जानकारी आपको दिया है. अगर ये लेख आपके किसी काम आय है तो प्लीज हमें comment box में हमें comment करके बताये और आपका धन्यवाद पूरा लेख पढ़ने के लिए.

Leave a Comment