क्या आप भी ये जानना चाहते है वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनायें? (WordPress Par Blog Kaise Banaye) और ब्लॉग क्या होता है?, ब्लॉग बनाके पैसे कैसे कमाते है? अगर हाँ तो आज का ये पोस्ट खास तोर पर आपके लिए ही है क्योकि आज हम इसके बारे मे जानेगे कि वर्डप्रेस ब्लॉग बनाके पैसे कैसे कमाते है? इसके बारे मे चर्चा करेगे और दोस्तों आज के समय wordpress पर हर ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाना चाहता है क्योकि वर्डप्रेस पर आपको बहुत सारे सुविधाएं देता है।
जिसके वजह से आप बरे ही आसानी से ब्लॉग बाना सकते है और बिना coding सीखे आप हर चीज अपने ब्लॉग मे कर सकते है, चाहें अपने वेबसाइट को डिज़ाइन करना हो या नयी नयी फीचर्स अपने ब्लॉग मे ऐड करना हो हर काम coding किये बिना कर सकते है। आपको बस वर्डप्रेस मे प्लगिंग इनस्टॉल करना होता है और वो plugin सारे काम कर देता है।
अगर आप ब्लॉगगी मे successful होना चाहते है तो आपको वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि wordpress पर आपको बहुत सारे सुविधाएं देखने को मिलता है अगर आप किसी भी successful ब्लॉगर को देखेंगे तो उनके ब्लॉग भी वर्डप्रेस पर बने होते है और ब्लॉगगी मे successful होने के लिए एक ये वजह भी माना जाता है।
ऐसा इसलिए है कि wordpress का इस्तेमाल करने के लिए होस्टिंग और डोमेन खरीदना परता है और वर्डप्रेस पर ब्लॉग ज्यादा तर वही लोग ब्लॉग बनाते है जिनको वाकई मे ब्लॉगगी करके पैसे कमाना है और महेनत करना है वरना ऐसे ही कोई क्यों पैसे लगा के वर्डप्रेस ब्लॉग बाना चाहेगा।
क्या आप भी ब्लॉगगी करने के लिए सीरियस है और ब्लॉगगी करके successful होना चाहते है। अगर हाँ तो आज का ये पोस्ट आप अन्त तक जरूर पढ़े आप बहुत कुछ सिखने वाले है तो चलिए जानते है ये सारे चीजे।
ब्लॉग क्या होता है? – What is Blog in Hindi
ब्लॉग एक तोर पे वेबसाइट होता है जहा पर लोग अपने नॉलेज को इंटरनेट पर अपने ब्लॉग के माध्यम देते है और इससे पैसे भी कमाए जाते है ब्लॉग पर पोस्ट लिख कर लोगों को जानकारी देना blogging कहलाता है और ये जानकारी हर उस वेक्ति तक पहुंच जाता है जो गूगल पर उसके बारे मे सर्च करते है जैसे आप ने वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनायें? ये सर्च किया और ये जानकारी जहा से मिल रहा है उसे वेबसाइट या ब्लॉग कहते है।
ब्लॉग और वेबसाइट मे ज्यादा अंतर नहीं होता है ये दोनों लगभग एक जैसा होता है लेकिन वेबसाइट किसी कंपनी का service होता है और ब्लॉग एक प्रेसलन डायरी होता है यहाँ पर आपको कसी विषय के ऊपर जानकारी मिलता है जैसे इस पोस्ट मे वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनायें? ये जानकारी मिल रहा है इसे ही ब्लॉग कहते है
इंटरनेट पर हम जैसे ब्लॉगर अपने ब्लॉग के माध्यम से जानकारी लोगों तक शेयर करते है लोगों का हेल्प करने और पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाते है।
यह भी पढ़ें – Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये – Step by Step पूरी जानकारी
WordPress क्या है? – WordPress Kya Hai
WordPress क्या है WordPress एक वेब content management system (CMS) है ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा से हम इंटरनेट पर ब्लॉग / वेबसाइट बाना सकते है
और वर्डप्रेस एक free सर्विस है लेकिन इसके लिए होस्टिंग और डोमेन का प्लान खरीदना परता है फिर उसके बाद आपको वर्डप्रेस free मे मिल जाता है।
वर्डप्रेस पर आपको वेबसाइट /ब्लॉग बनाने के लिए कोई भी coding जानकारी का अवेश्कता नहीं परता है और आप आसानी से अपना ब्लॉग बाना सकते है। WordPress एक open source software programme है जो कि फप्टो और मैसकल coding language से बनाया गया है. open source software ऐसे software होता है इसके मदद से आप बिना coding लैंग्वेज का इस्तेमाल किये themes लगाना , website design करना , fonts बदलना , download buttons लगाना , lists बनाना , ये सारे चीजे वर्डप्रेस पर coding knowledge के बिना कर सकते है
WordPress को सबसे पहले 2003 मे 2 लोगों के द्वारा लॉन्च किया था और उनके नाम है Mike Little aur Matt Mullenweg है WordPress आज के समय ब्लॉग बनाने के लिए सबसे ज्यादा popular है।
यह भी पढ़ें – Blog Post करने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए?
WordPress वेब होस्टिंग क्या है? – Web Hosting Kya Hai
वर्डप्रेस का इस्तेमाल करने के लिए web hosting का अवेश्कता परता है आप बिना वेब होस्टिंग का प्लान खरीदे ब्लॉग नहीं बाना सकते है अगर इसको आसान शब्दो मे समझें ये बिलकुल घर बनाने कि तरह है आप बिना जमीन खरीदे घर नहीं बाना सकते है।
web hosting के बिना ब्लॉग नहीं बनया जा सकता है क्योकि बिना होस्टिंग के आप अपने ब्लॉग मे कुछ भी अपलोड नहीं कर सकते है क्योकि ब्लॉग पर टेक्स इमेज वीडियो को होस्टिंग ही स्टोर करता है। और कोई यूजर आपके ब्लॉग को सर्च करता है तब होस्टिंग के द्वारा ही आपके ब्लॉग के content को देख सकता है।
होस्टिंग भी अलग -अलग प्रकार के होते है Dedicated Hosting, Shared Hosting, VPS (Virtual Private Server) Hosting, Cloud Hosting आदि शामिल है। अगर आप होस्टिंग के बारे मे और भी चीजे जानना चाहते है तो हमें एक अलग से एक आर्टिकल लिखा है web hosting kya hai? इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है अब दोस्तों वापस अपने टॉपिक्स पर आते है और आगे जानते है।
एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए एक अच्छा सा होस्टिंग का जरुरत परता है और साथ मे डोमेन क्योकि इसके माध्यम से ही आप WordPress पर एक अच्छा ब्लॉग बाना सकते है।
यह भी पढ़ें – Web Hosting क्या है? कैसे काम करता है और इसके प्रकार
WordPress Blog बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
दोस्तों WordPress Blog बनाने के लिए आपको 6 चीजे कि आवश्कता होता है और इनके बिना कोई भी ब्लॉग नहीं बाना सकता है और वे 6 चीजे कौन सी है मेने नीचे मे पॉइंट वाइज बताया है।
- आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन होना चाहिए।
- दूसरा ये है कि इंटरनेट होना चाहिए।
- आपके पास Web hosting होना चाहिए
- Domain होना चाहिए
- ब्लॉगगी करने के लिए टॉपिक होना चाहिए
- इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण आपके पास ऐसी skill होना चाहिए जिससे आप अपने ब्लॉग में लिख सके और लोगों का हेल्प कर सके।
ये सारे महत्वपूर्ण चीजे है जो ब्लॉग बनाने मे काम आएगा और आप भी आसानी से अपना ब्लॉग वेबसाइट बाना सकते है।
ब्लॉग बनाने लिए कौन सा टॉपिक चुने?
ब्लॉगगी मे successful होने के लिए और पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छे Niche यानी टॉपिक्स का जरुरत परता है आप किस चीज के ऊपर ब्लॉग बनाना है और क्या जानकारी देना चाहते है अपने ब्लॉग मे ये आपको पहले ही decide करना होता है।
बहुत से लोग तो गूगल और यूट्यूब पर ब्लॉगगी Niche सर्च करते है और वहा से जानकारी लेकर अपना ब्लॉग बना लेते है लेकिन ज्यादा तर लोग blogging मे success नहीं हो पाते है क्योकि वो दूसरे को देख कर ब्लॉग बनाते है और वे दूसरे ब्लॉगर ब्लॉग niche बताते है और अपना earnings दिखाते है और फिर नए ब्लॉगर उनको देखे अपना ब्लॉग बाना लेते है लेकिन ज्यादा तर लोग fail हो जाते है और पैसे भी नहीं कमा पाते है।
ब्लॉगगी मे successful होने के लिए एक अच्छे Niche का चुनाव करें जिस पर आपका पहले से इंटरेस्ट होना चाहिए या वो Niche आपको पसंद होना चाहिए जिस पर आप आर्टिकल लिख सके और आर्टिकल लिखने मे ज्यादा परेशानी नहीं होना चाहिए।
जब आपको अपना interest पता चल जाए तब आप ये चेक करिये जिसके ऊपर मुझे ब्लॉग बनाना है और ब्लॉगगी करना है उसका कॉम्पीटिशन high है या low है अगर low है तब अच्छी बात है और फिर ये चेक करना है कि महीने मे इस Niche से related कितने सर्च होता है अगर इस Niche से रिलेटेड कोई सर्च ही नहीं होता है फिर ब्लॉग बाना कर और काम करके टाइम वेस्ट होगा इसलिए पहले ही ये सब चेक कर लेना चाहिए।
ठीक आप भी ऐसे ही अपने interest को देखकर और कॉम्पीटिशन देख कर अपना ब्लॉग बाना सकते है।
Blog Name और Domain कौन सा Choose करे?
आपने टॉपिक्स चुन लिया कि इस विषय पर ब्लॉग बनान है अब इसके बाद आपको अपना ब्लॉग के नाम रखना है और domain name चुनना है क्योकि आपका ब्लॉग नाम ही आपके ब्लॉग का पहचान होता है इसलिए सोच समझ कर ब्लॉग का नाम और domain name चुनना चाहिए।
Domain name कई तरह के होते है जैसे .in .com. .net. .org . co.in और भी प्रकार के domain name होते है लेकिन आपको केवल .com लेना चाहिए क्योकि ये एक सबसे अच्छा domain माना जाता है अगर .com नहीं मिलता तब आपको .in लेना चाहिए ये भी एक अच्छा domain माना जाता है लेकिन आपको . com कोशिश करना चाहिए लेने का
और इसके साथ आपको कोई कीवर्ड अपने domain name मे डालना चाहिए जिसे कि ranking मे मदद मिले। मैं आपको तरीका बता रहा हु कि आप को कैसे अपने ब्लॉग का नाम और domain name चुनना है लेकिन इनके साथ -साथ आपको अपने ब्लॉग का नाम छोटा रखना है जिसे कि लोगों को आपका ब्लॉग का नाम सुनने या पढ़ने पर आसानी से याद हो जाए तो आपको ऐसा नाम चुनना है।
यह भी पढ़ें – Off Page SEO क्या है और कैसे करे? (पूरी जानकारी) – Off Page SEO Checklist
वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनायें? – WordPress Par Blog Kaise Banaye
अब दोस्तों आपने अपना टॉपिक चुन लिया और ब्लॉग का नाम और domain name भी चुन लिया अब बात आती है कि WordPress Par Blog Kaise Banaye तो इसके लिए आपको web hosting और domain name प्लान खरीदना होता है अगर आप होस्टिंग और डोमेन नहीं खरीदेंगे तब wordpress आप इस्तेमाल नहीं कर पायेगे होस्टिंग और डोमेन खरीदने लिए आपको hosting providers company से खरीदना होता है।
इंडिया मे ऐसे बहुत सारे Hosting providers कंपनी मिल जाएगे जो Hosting और Domain के सेवा देते है हर कंपनी के अपने अलग – अलग प्लान होता है और अलग – अलग प्राइस होता है और आप चाहें तो होस्टिंग और domain दोनों अलग जगह से भी Buy कर सकते है या एक ही जगह से होस्टिंग और डोमेन खरीद सकते है
आज के समय ऐसा भी हो रहा है नये प्लान खरीदने पर domain free मे मिल जाता है तो आपको बस होस्टिंग 1 साल वाला प्लान खरीदना है और डोमेन free मे मिल जाएगा।
अगर hosting providers company मे बताये कि इंडिया मे Best hosting providers company कौन- कौन सी है तो हमने नीचे अच्छे hosting कंपनी के बारे मे बतया है जहा से आप आराम से Web hosting का प्लान Buy कर सकते है और उनके ये नाम है जो मेने niche मे बताये है
- Hostinger
- A2 Hosting
- Bluehost
- Host Gator
लेकिन मेरे हिसाब से अगर आपको blogging का कोई experience नहीं है और आप web hosting सस्ते मे खरीदना चाहते है तो आपको Hostinger का ही प्लान खरीदना चाहिए क्योकि Hostinger और अच्छी hosting मानी जाती है।
यहाँ पर अगर आप एक साल वाल Premium hosting plan लेते है तो आपको domain free मे मिल जाता है और इसका Price अभी के समय 3000₹ से 3500₹ तक होगा आप Hostinger से वेब होस्टिंग प्लान खरीद कर अपनी blogging का journey शुरू कर सकते है।
WordPress Install कैसे करे?
अब आपने Web hosting और domain आपने Buy कर लिया है अब आपको सेटअप करना है सेटअप करने के लिए दो कंडीशन है अगर आपको Web hosting और domain एक ही जगह से Buy किया है तब सेटअप आसान होगा अगर दोनों अलग जगह से लिया है तो थोड़ा अलग तरीका होगा।
WordPress Install करने का पहला तरीका
आपने जहा से Hosting Buy किया है वहा से domain free मे मिला है या एक की कंपनी से डोमेन और होस्टिंग Buy की हो तब आसानी से सेटअप कर सकते है और और सेटिंग पर जाके WordPress Install कर सकते है।
WordPress Install करने का दूसरा तरीका
अगर आपने Web hosting और Domain दोनों ही अलग-अलग कंपनी से लिया है तो ऐसे मे आपको अपने domain को hosting से कनेक्ट करना होता है। और ये कैसे करना है मेने निचे मे बताया है
आपको अपने होस्टिंग में लॉगिन करना है और detail सेक्सन के अंडर जाकर आपको 2 नेम सरवर देखने को मिलेगा दूसरी कंपनियो के होस्टिंग में 4 भी हो सकते है।
अब इनको आप copy करके अपने डोमेन मे जाना है जहाँ dns/nameservers में अपने होस्टिंग के नेम सरवर से change करना है
अगर इसको आसान शब्दो मे कहे तो आपको बस डोमन मे जाके नेम सर्वर को डिलीट करना है और उसकी जगह होस्टिंग के नेम सर्वर को पेस्ट करके सेव कर देना ये सब करने के बाद कुछ समय लगता है ज्यादा से ज्यादा 24 घाटे का समय लगता है और आपका Domain होस्टिंग से कनेक्ट हो जाता है
जब आपका Domain होस्टिंग से कनेक्ट हो जाता है फिर उसके बाद आपको अपने होस्टिंग के cPanel मे जाना होता है अगर आपने hostinger से hosting लिया है तो cPanel कि जगह hPanel होता है। hPanel मे जाने के बाद आपको Outo Installer का ऑप्शन ढूंढना है वहा से आप WordPress Install कर सकते है।
आपका WordPress Install होने के बाद आपको browser में url के साथ अपने ब्लॉग का नाम wp-admin सर्च करना है जैसे xyz.com/wp-admin
बस इतना करना है और आप अपने WordPress blog के dashboard Login page पर पहुंच जाएगे जहा आपको अपना User Name और Password देकर Login कर सकते है।
अब पूरी तरह से आपने ये जान लिया है कि वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनायें।
New Blog पर Theme कैसे लगाये?
अब आपने ब्लॉग बाना लिया है लेकिन कोई अच्छा Theme अपने ब्लॉग पर नहीं लगया है तब ऐसे मे आपका ब्लॉग देखने मे अच्छा नहीं लगेगा अपने ब्लॉग मे Theme कैसे लगाये?और Themeकैसे install करते है मेने निचे मे बताया है।
- सबसे पहले WordPress का dashboard ओपन करना है।
- आपको कई सारे option दिखेगा उनमे से Appearance वाले ऑप्शन पर जाना है।
- Theme Option पर जाना है और Add New Option पर click करना है।
- अब आपको बहुत सारे Theme दिखाई देगा आप चाहें तो अलग से थीम सर्च भी कर सकते है।
- अब आपको जो Theme लगाना है उस पर क्लिक करना है और install वाले ऑप्शन पर click कर देना है।
- जब Theme install हो जाए तब active पर क्लिक कर देना है अब वो Theme आपके ब्लॉग पर इनस्टॉल हो जाएगा।
दोस्तों WordPress blog मे Theme install करने का अब इसके बाद आपको अपने Theme को Customise करना है आप जैसे चाहें वैसे Customise कर सकते है और अपने ब्लॉग को professional ब्लॉग बाना सकते है।
WordPress पर ब्लॉग कैसे लिखते है?
WordPress पर ब्लॉग लिखने के लिए आपको WordPress का dashboard ओपन करना है और Post वाला ऑप्शन पर जाना है और Add New पर click करना है यहाँ से आप नये पोस्ट लिख सकते है और यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन और features देखने को मिलेगा और अपना SEO Friendly Blog Post लिखना शुरू कर सकते है।
यह भी पढ़ें – On Page SEO क्या है और कैसे करते हैं? (पूरी जानकारी) – On Page SEO Checklist
WordPress Blog से पैसे कैसे कमाए?
WordPress Blog सबसे अच्छा तरीका है जो ज्यादा तर ब्लॉगर इस्तेमाल करते है वो है Google Adsense जिसमे आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाए जाते है और उस विज्ञापन पर कोई यूजर click करता है यूजर के click के हिसाब से पैसे बनते है
लेकिन Google Adsense आपको इतने आसानी से नहीं मिल जाता है उसके लिए आपको Google Adsense का Approvel लेना होता है
Google Adsense का Approvel वैसे इतना आसान तो नहीं होता है लेना लेकिन अगर आपका ब्लॉग Google Adsense Guidelines को follow करता है तब chance हो जाता है कि आपको Google Adsense का Approvel मिल जाए।
अगर आपको Google Adsense का Approvel मिल जाता है तब भी पैसे नहीं खाना पायेगे क्योकि Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे ट्रैफिक लाना होगा यानी visitors आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने आते है तब ही आपके ब्लॉग पर पैसे बनाने शुरू हो जाएगा।
दोस्तों ब्लॉग से पैसे कमाने का Google Adsense ही तरीका नहीं है इसके अलावा और भी तरीके है जो मेने इस पोस्ट मे बातये है Blog se paise kaise kamaye? इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
FAQ
Q1. वर्डप्रेस ब्लॉग से कितने तरह से पैसे कमा सकते है?
Ans – वर्डप्रेस ब्लॉग से meanly 21 तरीके से पैसे कमाए जा सकता है और इसमें से मेने 10 सबसे अच्छे तरीके बताये blog se paise kaise Kamaye इस आर्टिकल मे जानकारी दिया है।
Q2. वर्डप्रेस ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते है?
Ans – वर्डप्रेस ब्लॉग से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहें उतना पैसे कमा सकते है लाखो करोड़ो तक कमा सकते है
Q3. मोबाइल से वर्डप्रेस ब्लॉग बाना सकते है?
Ans – आप एंड्राइड मोबाइल से भी वर्डप्रेस ब्लॉग बाना सकते है
Q4. वर्डप्रेस और Blogger दोनों blogging प्लेटफार्म मे सबसे बहेतर कौन-सा है?
Ans – वर्डप्रेस और Blogger दोनों blogging प्लेटफार्म मे सबसे बहेतर वर्डप्रेस प्लेटफार्म है, क्योकि इसमें आपको बहुत सारे सुविधाएं देखने को मिलता है और बिना coding language सीखे भी सारे काम कर सकते है।
यह भी पढ़ें – Blogger Vs WordPress कौन सा Blogging Platform बेहतर है और किसे चुने?
Conclusion
मुझे आशा है कि आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा। मेने इस लेख मे आपको जो जानकारी दिया है वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनायें? पूरी जानकारी दिया है और WordPress Blog बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?, WordPress Install कैसे करे?, WordPress Blog से पैसे कैसे कमाए? इसके related सारे चीजे इस पोस्ट के माध्यम से दिया है।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो please कमेंट करके हमें बताये और इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।