Blog Post करने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए?

नमस्कार साथियो सवागत है आपका एक और नये लेख में आज का लेख नये ब्लॉगर के लिए बहुत ही ज्यादा काम का है जिसने ब्लॉगगी शुरू ही किया है और अपने ब्लॉग पर articles लिखते है और पब्लिश करते है लेकिन उनके मन में ये सारे सवालों जरूर आते होगे कि Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए? जो नये ब्लॉगर होते है उनके पास इतना experience नहीं होता है इस वजह से ज्यादा तर नए bloggers ये गलती करते है।

कि वे आर्टिकल लिखने से पहले सही से प्लानिंग नहीं करते है कि आर्टिकल में क्या क्या जानकारी के देना है और कितना शब्दो में आर्टिकल लिखना होता है और आर्टिकल लिखने के बाद भी बहुत से चीजे करना होता है ये ज्यादा तर नए ब्लॉगर को नहीं पता होता है। क्या आप भी नये ब्लॉगर है? अगर हाँ तो आपको ये सारे चीजे पता होना चाहिए नहीं तो आप ब्लॉगगी में successful नहीं हो सकेगे।

क्योकि ज्यादा तर नये blogger बस आर्टिकल लिखते है और पब्लिश कर देते उसके बाद वे सोचते है, कि मेने ये आर्टिकल पब्लिश कर दिया है अब ये गूगल पर रैंक हो जाएगा और ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा और उनकी जिम्मेदारी वही खत्म हो जाता है और वे अगले आर्टिकल लिखना शुरू कर देते है। लेकिन वे एक अच्छा writer तो बन जाते है पर एक अच्छा ब्लॉगर नहीं बन पाते है।

ऐसे बहुत से चीजे है जो आप पब्लिश बटन दबाने से पहले और बाद में कर सकते है जिससे कि आपका ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा traffic आना शुरू हो जाए। तो आज हम ये जानेगे Blog Post Publish Karne Se Phele aur baad me kya karna chahiye? तो आज में इसे जुड़े बहुत से चीजे के बारे में बताने वाला हु कि Blog Post तो इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़े आप के काम जरूर आएगा तो चलिए जानते है।

Blog Post Karne se pahle or baad kya kare
Contents Show

ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले क्या करे? – Blog Post Likhne Se Phele Kya Kare

ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको ये सारे चीजे का ध्यान रखना चाहिए जो मेने नीचे में बताया है।

  • ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले content research करना है
  • अपने content के लिए कीवर्ड रिसर्च करें
  • अपने ब्लॉग पोस्ट का structure बनाये क्या -क्या sub heading होना चाहिए

ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले content research करें

ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले content research करना है आप किसी भी टॉपिक्स पर लिखें लेकिन उस टॉपिक्स से realetd जानकारी होना आवश्क है क्योकि आप एक ब्लॉगर है और लोगों को जानकारी देना एक ब्लॉगर का काम होता है आपको अपने ब्लॉग में सही और सटीक जानकारी देना है जिसे कि आपके द्वारा दी गयी जानकारी से यूजर का वैल्यू मिले और हेल्प हो सके।

इसके लिए हर एक ब्लॉगर को अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने से पहले अच्छे से research करना है और उस विषय पर खुद का सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर लेना है जिससे कि जिस टॉपिक्स पर आप आर्टिकल लिख रहे है उस विषय में समझना है तभी आप अपने ब्लॉग पर वे जानकारी दे सकेगे जो कि यूजर चाहता को चाहिए।

अपने कंटेंट के लिए कीवर्ड रिसर्च करे

सभी ब्लॉगर के लिए ये बहुत ही महत्पूर्ण होता है कीवर्ड रिसर्च करना आप कीवर्ड रिसर्च करके अपने लिखें गये आर्टिकल को गूगल पर रैंक करवा सकते है अगर आप नए ब्लॉगर हो और ब्लॉगगी में successful होना है और ट्रैफिक लाके अच्छे पैसे कमाने है तो कीवर्ड रिसर्च पर खास ध्यान देना चाहिए क्युकी नए ब्लॉगर को successful होने में काफी समय लग जाता है।

अगर आप शुरू में ही सही कीवर्ड को टारगेट करते है और अपने ब्लॉग को गूगल के सर्च इंजन में रैंक होने का chance बढ़ जाता है कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत से paid और free कीवर्ड रिसर्च टूल आते है जिसमे Samrush, Achrefs, Ubbersuggest keyword planner जैसे और भी अन्य टूल मिल जाते है लेकिन ज्यादा तर टूल paid होते है लेकिन आप keyword planner यूज़ कर सकते है ये free टूल है।

ब्लॉग पोस्ट के लिए Long Tail Keywords का उपयोग करे

Long Tail कीवर्ड्स आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर रैंक करवाने में हेल्प करता है आप अपने मुख्य कीवर्ड को एक Long Tail कीवर्ड्स में बदल सकते है इससे आप जल्द से जल्द अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर रैंक कर सकेगे इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च टूल का यूज़ करना है और ऐसे Long Tail कीवर्ड्स को ढूंढ़ना है।

 ब्लॉग पोस्ट का structure बनाये क्या -क्या sub heading होना चाहिए

जब आप पोस्ट लिखना शुरू करते है तो सबसे पहले ब्लॉग पोस्ट का structure बाना लेना है जैसे Intro, mean heading, Sub headings, Conclusion, FAQ ये सारे चीजे पहले ही तय करना है कि ब्लॉग पोस्ट में इंट्रो में क्या लिखना है और main heading क्या होगा और कितने Sub headings लिखना है और वे Sub headings कौन से है। ये सब पहले करने से ये फायदे होगे। कि आप किसी भी पोस्ट को जल्दी लिख पायेगे।

यह भी पढ़ें – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – Blogging se Paise kaise kamaye

ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले क्या करें? – Blog Post Publish Karne Se Phele Kya Kare?

जब भी आप पोस्ट को पब्लिश करें उसके पहले ये काम जरूर करना चाहिए जो मेने पॉइंट वाइज नीचे में बताएं है-

  • ब्लॉग पोस्ट को पब्लिशे कर्म से पहले दुबारा पढ़ कर चेक करें
  • ब्लॉग पोस्ट का heading aur subhading पढ़े और चेक करें
  • ब्लॉग पोस्ट में इमेज का इस्तेमाल करें
  • अपने ब्लॉग पोस्ट का plagiarism चेक करना है
  • अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए FAQ बनाये
  • अपने पोस्ट के अंदर बाकी आर्टिकल के इंटरनल लिंकिंग डाले
  • अपने पोस्ट के अंदर एक्सटर्नल लिंक डाले
  • अपने ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO करें
  • अपने ब्लॉग पोस्ट का पब्लिश करने से पहले एक बार preview चेक करें 

यह भी पढ़ें – Blogger Vs WordPress कौन सा ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म बेहतर है और किसे चुनें?

Blog Post Karne se pahle or baad kya kare
Blog Post Karne ke baad kya kare

ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद क्या करें? – Blog Post Publish Karne ke baad kya kare

ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के बाद आपका काम खत्म नहीं होता है उसके बाद भी आपको कुछ चीजे करना होता हो जो मेने नीचे में बताया है

#1. ब्लॉग पोस्ट का URL को Short बनाना है

ब्लॉग पोस्ट का URL बड़े होते है ऐसे में बड़े URL को सोशल मीडिया पर शेयर करने में सही नहीं लगता है unprofessional लगता है और blog post का इंडेक्स होने में थोड़ा दिक्कत भी होता है आप चाहे तो अपने ब्लॉग पोस्ट का URL छोटा कर सकते है इसके लिए आप कुछ वेबसाइट या टूल का यूज़ कर सकते है या आप अपने हिसाब से कर सकते है।

#2. ब्लॉग पोस्ट को सर्च कोनसोल में इंडेक्स करें

आप ने ब्लॉग पोस्ट तो लिख लिया लेकिन उसे सर्च कोनसोल में आर्टिकल को इंडेक्स नहीं किया तो आपकी महेनत वेअर्थ जाएगा ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद आपको उसे सर्च कोनसोल ऐड करके इंडेक्स जरूर करना है तभी आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल को पता चलेगा और उस पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में दिखा सकेगा।

#3. अपने ब्लॉग पोस्ट को Social Media पर शेयर करें

ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद आप उसे Social Media पर शेयर कर सकते है इससे ये फायदा होगा कि Social Media और भी लोगों को आपके पोस्ट के बारे में पता चलेगा और Social Media पर लोगों आपके ब्लॉग पर visit करने आयेंगे और उन्हें आपका ब्लॉग पढ़ने में अच्छा लगता है तो वे खुद ही आपके पोस्ट को शेयर करेगे इससे ये फायदा होगा कि गूगल आपके पोस्ट पर ट्रस्ट करेगा और रैंक करने मदद करेगा।

#4. Blog Analytics Regularly Check करे

अपने ब्लॉग का Analytics हमेशा चेक करते रहे इससे आपका अपने ब्लॉग के बारे में समझ पायेगा आपके ब्लॉग पर Visitors कहा – कहा से आते है और कौन – से ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा तर Visitors आते है कितने समय तक आर्टिकल पढ़ते है और किस टाइप के आर्टिकल पर लोग ज्यादा आते है ये सब आप ट्रैक करते रहे।

ऐसा करने से अपने ब्लॉग और Visitors के बारे में जानकारी मिलेगा और ये पता चेलगा कि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को grow कैसे कर सकते है और आप अपने ब्लॉग में लिखें गये आर्टिकल में सुधार कर सकेगे और उसके हिसाब से आप प्लानिंग करके आर्टिकल लिख सकते है।

#5. पोस्ट पर कमेंट का शीघ्र उत्तर देना चाहिए

ऐसे बहुत होता है काफी सारे bloggers के साथ कि वह नए ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद उसे ध्यान नहीं देते है इससे ये होता है कि कोई visitors उस पोस्ट पर कमेंट करता है या सवाल पूछता है तो उनके सवालों के जवाब नहीं मिल पता है इससे ये होता है कि उनको आपके ब्लॉग पर बरोसा उठ जाता है और आपको Loyal Visitor आपके ब्लॉग पर बन नहीं पाते है इसलिए इस चीज का भी खास ध्यान रखे जब भी कमेंट आये उसका जवाब जल्द से जल्द देना है।

#6. कंसिस्टेंसी फॉलो करके ब्लॉग पोस्ट publish करें

आप दुनिया का कोई भी काम करें लकिन हर काम में एक चीज हमेशा जरुरी होता है वे है कंसिस्टेंसी आप अपने काम को क्या लगा तार कर सकते है अगर हाँ तब आप successful हो पायेगे जैसे एक अच्छा body बनान हो तो उसके लिए Gym जाना परता है लेकिन एक दो या कुछ दिन Gym जाने से अच्छा बॉडी नहीं बन जाता है उसके लिए आपको कंसिस्टेंसी बाना कर हर दिन Gym जाना परता है तब जाके एक अच्छा बॉडी बनता है ठीक ऐसे ही Blogging में भी होता है

आपको ये तय करना होगा आप हफ्ते में कितने बार आर्टिकल पब्लिश करना है या हर दिन आर्टिकल पब्लिश करना और इसे लगा तर कंसिस्टेंसी बाना कर फॉलो करना होगा।

Conclusion

मुझे आशा है कि आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा. मेने इस लेख Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए? इसके बारे में पूरी जानकारी दिया है दोस्तों आप ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले और ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले और पब्लिश करने के बाद इन सभी चीजों का खास ध्यान रखे तभी आप एक successful ब्लॉगर बन पायेगे। तो ये लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके बताये।

Leave a Comment