Blogging से पैसे कैसे कमाए? – Blogging se paise kaise kamaye

नमस्कार साथियो सवागत है आपका एक और नये लेख में आज का लेख आपके बहुत काम है. क्योकि आज में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीको में से एक अच्छा तरीका है blogging (Blogging se paise kaise kamaye) के बारे में बताने वाले है, आप blogging करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रूचि रखते है। ये लेख जरुर पढ़े।

आपने blogging शब्द जरूर सुना होगा और ये काम आज के समय काफी popular हो रहा है और ये ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीको में से एक माना जाता है। अगर आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू करने के बारे में सोच रहे है कि में अपना ब्लॉग बनाऊ और अच्छे खासे में पैसे कमाना कुछ महीने में शुरू कर दूंगा लेकिन दोस्तों रुकिए ये इतना आसान भी नहीं है जितना आपको लगता है। तो दोस्तों चलिए जानते है।

आपके मन में ये सारे सवाल जरूर होगा blogging kya है?, ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे, ब्लॉगिंग से कमाई कैसे होती है?, Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?,Blogging se paise kaise kamaye?, ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कितने तरीके है? और ब्लॉगिंग से पैसे कमाना कठिन है या सरल?, blogging blogger पर शुरू करनी चाहिए या WordPress पर, तो चलिए आईये जानते है इन सारे सवालों के जवाब।

Blogging se paise kaise kamaye
Contents Show

ब्लॉगिंग क्या है? – Blogging kya hai

Blogging एक तोर पे वेबसाइट होता है जहा पर हर दिन नये – नए जानकारी इंटरनेट पर अपने blog यानी (website ) के माध्यम से लोगों तक share करते है। और ये जानकारी हर उस वेक्ति तक पहुंच जाता है जो उस बारे में गूगल पर सर्च कर रहा होता है जैसे आप ने गूगल पर ये सर्च किया Blogging se paise kaise kamaye और आप इस blog पर पहुंच गये. और ये जानकारी है जो मेने अपने blog पर दिया है इसे ही blogging कहते है।

लेकिन ब्लॉग में आप किसी का content कॉपी करके अपने ब्लॉग में published नहीं करना होता यहाँ पर आपको अपना आर्टिकल यूनिक तरीके से लिखना होता है अगर आप copy past करके आर्टिकल लिखते है तो आपको कोई फायदा नहीं होगा blogging करने का आपको इसका का खास ध्यान रखना है 

अगर आप के पास किसी प्रकार का skill है जो लोगों के काम आ सकता है तो आप भी अपना blog बना सकते है और blogging कर सकते है और blog पर नये – नये आर्टिकल लिखना और published करना Blogging कहलाता है।

ब्लॉगिंग करने के लिए क्या-क्या चीजे चाहिए होता है?

अगर आप blogging करना चाहते है और ये जानना चाहते है कि blogging करने के लिए क्या चीज का आवश्कता परता है तो blogging करने के लिए आपके पास ऐसी skills होना चाहिए जिसे कि लोगों का help हो सके अगर आप लोगों का help कर सकते है तो आप ब्लॉगिंग कर सकते है। लेकिन इनके साथ – साथ और भी चीजे चाहिए होता है जो हमने नीचे में में बतया है।

  • आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • दूसरा ये है कि इंटरनेट होना चाहिए।
  • तीसरा में आपके पास ऐसी skill होना चाहिए जिसे आप अपने ब्लॉग में लिख सके और लोगों का हेल्प हो सके।
  • आपके पास धैर्य (patience) होना चाहिए ऐसा नहीं है कि आप आज ब्लॉगगी शुरू करो गे और अगले दिन से पैसे आने शुरू हो जाएगा ब्लॉगगी में धैर्य का होना बहुत जरुरी है।

अगर आपके पास ये सब चीजे है तो आप blogging कर सकते है और लोगों का help करके लाखो में कमा सकते है। लेकिन ब्लॉगगी करने के लिए एक चीज और चाहिए है वो है प्लेटफार्म जिस पर आप अपने लिखें गये आर्टिकल को स्टोर कर पाए इसे web hosting कहते है web hosting पर हमने एक अलग से आर्टिकल लिखा है web hosting kya hai? इस पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़ सकते. अब आगे बढ़ते hai ये जानते है blogging कितने प्रकार के होते है? नीचे में हमने बताया है।

Blogging शुरू कैसे करें?

अगर आपने ब्लॉगगी करने के बारे में सोच लिया है और आपके पास ये सब चीजे है जिसके मदद से ब्लॉगगी कर सके। तो नीचे में दो ऐसे प्लेटफार्म है बताये है जिसके मदद से ब्लॉगगी कर सकते है।

Blogger

अगर आप के पास ब्लॉगगी का कोई नॉलेज नहीं है और होस्टिंग खरीदने के पैसे नहीं है तब ऐसे में आप blogger पर अपना ब्लॉग बना सकते है यहाँ पर आपको free में होस्टिंग मिल जाता है और होस्टिंग खरीदने के पैसे नहीं लगता है बस आपको केवल domain name खरीदना परता है शुरू में आप domain नहीं भी खरीदते है तब आप ब्लॉग बना पायेगे blogger पर subdomain मिलता है जिसे blogspot कहते है।

आप बाद में भी domain खरीद सकते है। लेकिन blogger पर आपको ज्यादा कुछ features देखने को नहीं मिलता है यहाँ पर आप limited चीजे ही कर सकते और अगर आप अपने ब्लॉग में काफी सारे changing करना चाहें तो आपको कॉडिंग का आवश्कता परता है। लेकिन एक दूसरा भी प्लेटफार्म है जहा पर आप आसानी से बिना कॉडिंग किये ब्लॉगिंग कर सकते है नीचे में इसके बारे में भी बताया है।

WordPress 

अगर आपके पास होस्टिंग खरीदने के लिए पैसे है तो आप WordPress पर जा सकते है WordPress इस प्लेटफार्म का यूज़ करने के लिए hosting खरीदना होता है नहीं तो आप WordPress नहीं यूज़ कर सकेगे। WordPress पर ब्लॉगिंग करना आसान होता है Blogger के तुलना में यहाँ पर आपको बहुत सारे features मिल जाता है।

अगर आपको बहुत सारे चीजे changing करना है या वेबसाइट डिज़ाइन करना है नयी चीजे add करना है तो आप बिना कॉडिंग किये plugging के मदद से आप आसानी सारे चीजे कर सकते है। यहाँ पर थोड़े से पैसे लगा के ब्लॉगिंग कर सकते है।

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें

जब मेने ब्लॉगगी पहेली बार शुरू किया था तब मुझे उस समय ज्यादा कुछ जानकारी नहीं था कि ब्लॉगगी करते कैसे है मेने धीरे – धीरे ये सब चीजे के बारे में सीखा था आज वो ही आप से शेयर करूँगा। नीचे में मेने कुछ पॉइंट वाइज चीजे बताये है ये चीजे आपको ब्लॉगगी करते समय ध्यान रहना चाहिए।

Blogging Niches चुने : अगर आपको ब्लॉगगी करके पैसे कमाना है तो एक सही niches चुनना बहुत जरुरी है niches से मेरा मतलब ये है कि आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहते है और उसके related इनफार्मेशन ब्लॉग पर शेयर करना चाहते है उसे niches कहते है जैसे कि tech, education, biography, science, story ये कुछ niches है और उस niches पर कंपटीशन भी कम होना चाहिए जिसे कि आपका ब्लॉग गूगल पर rank हो सके।

एक अच्छी Hosting चुनाव करें : ब्लॉगगी से पैसा कमाने के लिए एक अच्छी होस्टिंग का होना बहुत ही आवश्यक है जिसे कि आपका ब्लॉग का डाटा ऑनलाइन स्टोर हो सके 24 घंटे लाइव रहे अगर आपका वेब होस्टिंग सही नहीं है तब आपको बहुत से परेशानी से गुजरना पर सकता है आपके ब्लॉग पर traffic बढ़ने लगेगा और ऐसे में बेकार होस्टिंग यूज़ कर रहे है तो आपका वेबसाइट down हो जाएगा और वेबसाइट का लोडिंग स्पीड कम हो जाएगा जिसे कि पैसे बनने में मुश्किल होगा इसलिए एक सही होस्टिंग चुनाव करें।

यह भी पढ़ें – Web Hosting क्या है? कैसे काम करता है और इसके प्रकार

एक अच्छा थीम का चुनाव करें : एक अच्छा seo friendly थीम का यूज़ करना चाहिए अपने ब्लॉग में और वो लाइटवेट थीम होना चाहिए ये रैंकिंग में बहुत helpful होता है। आप ये चीज हमेशा ध्यान रखना ज्यादा हैवी थीम का यूज़ ना करें।

SEO की नॉलेज होना चाहिए : अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ाना है तो आपके द्वारा लिखेंगे आर्टिकल को गूगल पर rank करवाना होगा इसके लिए आपको Seo का अच्छा नॉलेज होना चाहिए जिसे कि आपका लिखें गये आर्टिकल गूगल पर सर्च करने पर आ सके।

Keyword Research करें: keyword research यानी जो चीज गूगल पर लोग सर्च करते है उसे keyword कहते है। जैसे कि blogging kya hai ये भी एक कीवर्ड है आप अपने आर्टिकल में ऐसे कीवर्ड का ऐड कीजिये जिस कीवर्ड का वॉल्यूम ज्यादा हो और उस कीवर्ड का डिफिकल्टी कम हो तभी आपका आर्टिकल गूगल के top 10 रैंक में आ सकेगा।

कंसिस्टेंसी को फॉलो करे: ऐसा नहीं है कि आज एक आर्टिकल पब्लिश किया और एक आर्टिकल दो हफ्ते बाद पब्लिश किया अगर आपको ब्लॉगगी में successful होना है तो आपको ये तय करना होगा कि किस दिन आर्टिकल पब्लिश करना और उसे कंसिस्टेंसी से करना होगा आज के समय लाखो ब्लॉग बनते है लेकिन उमने से बहुत कम ही ब्लॉग होते है जो successful हो पाते है क्योकि वो कंसिस्टेंसी से काम नहीं करते है.

अगर आपको ब्लॉगगी से लॉन्ग टर्म तक पैसे कमाना है तो कंसिस्टेंसी से काम करना है और रोज एक आर्टिकल पब्लिश करना है।

एक अच्छा लेखक बने : अगर आपको एक अच्छा आर्टिकल लिखना आता है तो ये बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आपको आर्टिकल लिखना नहीं आता है तो आपको आर्टिकल लिखना सीखना होगा क्योकि ब्लॉगगी में सबसे मैन काम लिखने का होता है लेकिन ऐसे भी लोग होते है जिन्हे लिखना नहीं आता है तो वे content writer के द्वारा अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखवाते है अगर राइटर यूजर के हिसाब से आर्टिकल लिखता है तो उसे कंटिन्यू वर्क करवाएं।

यह भी पढ़ें – काजल कांटेक्ट ऐप से पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉगिंग से पैसे कब मिलता है?

ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic आना चाहिए तभी आप पैसे कमा सकेगे traffic से मेरा मतलब ये है कि ब्लॉग पर visitors आने चाहिए जिसे कि आपके लिखें गये content को पढ़ सके।

अगर आपके ब्लॉग पर traffic आना शुरू हो जाए तो आप अपने ब्लॉग पर अलग – अलग तरीके से monetize करके पैसे कमा सकते है। और वो तरीके कौन – से है ये नीचे में हमने बताया है।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – Blogging Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक होना बहुत जरुरी है आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तो आप बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते है आज में आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye ऐसे 10 तरीके के बारे में बताने वाला हु अगर आप इन 10 तरीके में से सिर्फ 1-2 तरीके को भी फॉलो कर लेते है तब आप लाखो में कमा सकते है। तो वे तरीके कौन से है नीचे में मेने बताया है।

#1. Google Adsense से पैसे कमाए 

ज्यादा तर लोग Blogging से पैसे कमाने के लिए गूगल का Adsense का इस्तेमाल करते है क्योकि Google Adsense एक आसान तरीका है ब्लॉग से पैसे कमाने का। गूगल एडसेंस गूगल का ही एक सिस्टम है गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग पर ट्रैफिक होना बहुत जरुरी है अगर ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है तो आप सिर्फ Google Adsense के मदद से ही सो से हजारों डॉलरस तक कमा सकते है।

लेकिन इसके लिए ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक होना चाहिए गूगल एडसेंस में आपको code मिलता है जिसे अपने ब्लॉग के थीम एडिटर में उस cod को paste करना होता है ये करने के बाद आपके वेबसाइट पर एड्स दिखना शुरू हो जाएगा और जो भी readers आपके ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ते है वहा पर आटोमेटिक एड्स show हो रहे होते है और उस एड्स पर क्लिक करने पर पैसे बनते है। गूगल एडसेंस से इस तरीके से पैसे कमाए जाते है।

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल एडसेंस का approval लेना होगा Google Adsense का approval तभी मिलेगा जब आप गूगल के द्वारा दी गयी गाइडलाइन्स को फॉलो करेगे आपके ब्लॉग पर valuable content होना चाहिए और सारे pages बने होने चाहिए और ब्लॉग का नवीगेशन और ब्लॉग पर ट्रैफिक होना चाहिए ये सब चीजे फॉलो कर लेते है तब आपको गूगल एडसेंस का approval मिल जाएगा।

#2. Affiliate Marketing करके पैसे कामये 

Affiliate Marketing से आप गूगल एडसेंस से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है अगर आपको गूगल एडसेंस का approval नहीं मिल रहा है तो आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है या गूगल एडसेंस और Affiliate Marketing दोनों एक साथ भी करके पैसे कमा सकते है Affiliate Marketing के लिए आपको कोई भी approval नहीं लेना परता और ना ही कोई code लगाना परता है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए बस Affiliate Program Join करना होता है जैसे कि flipkart, Amazon, meesho, Mantra और भी बहुत से प्रोग्राम होते है इनके Affiliate Program join करने पर इनके प्रोडक्ट के Affiliate लिंक को अपने ब्लॉग पर शेयर करना है और जब भी कोई आपके इस Affiliate लिंक पर click करके प्रोडक्ट को खरीदता है तब आपको उसके बदले कमीशन मिलता है जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल होता है उतना ज्यादा आप पैसे कमा सकते है।

#3. Sponsorship के द्वारा पैसे कमाए

Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आपा ब्लॉग का लोकप्रियता और पुराना होना जरुरी होता है और साथ ने ट्रैफिक का होना चाहिए उसके हिसाब से ही आपको पैसे मिलते है Sponsored Post आपको बहुत से जगह से मिलता है।

जैसे कि कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करना हो या कोई नया ब्लॉगर बैकलिंक के लिए, किसी App का प्रचार करना हो सोशल मीडिया का प्रचार करना हो तो वे आप से संपर्क करते है और उनके post को आप अपने ब्लॉग में पब्लिश करके पैसे कमाते है। आप शुरू में 15 dollars से शुरू कर सकते है और इसका अधिकतम कोई लिमिट नहीं होता है 100 dollars तक भी एक post का चार्ज कर सकते है।

#4. Gest Post करके पैसे कमाए

Gest Post एक तोर Sponsored Post कि तरह होता है लेकिन Gest Post और Sponsored Post में कुछ चीजे अलग होती है जैसे कि Sponsored Post में अलग अलग प्लेटफार्म के लोग देते है और Sponsored Post में आपको लिखना भी परता है और Gest Post में केवल ब्लॉग वेबसाइट से ही Gest Post मिलता है। Gest Post में आपको लिखा हुआ आर्टिकल मिलता है और अपने ब्लॉग में पब्लिश करना होता है।

Gest Post केवल बैकलिंक बनाने के लिए दिया जाता है काफी लोग Gest Post free में लेते है लेकिन बहुत से बड़े ब्लॉगर होते है अपने ब्लॉग पर Gest Post करने के लिए पैसे लेते है

लेकिन Gest Post नये ब्लॉगर को मिलना मुश्किल होता है जब आपका ब्लॉग पुराना होता है और आपके ब्लॉगर का Da Pa अच्छा होता है और ब्लॉग का ट्रैफिक अच्छा है तब ऐसे में आपको Gest Post मिलना शुरू हो जाएगा।

इसके लिए आपको अपने about us page में ये बताना होगा कि हम Gest Post लेते है और हम एक Gest Post का इतना charge करते है बस इतना करते ही आपको Gest Post मिलना शुरू होगा।

#5. Blog बेच कर पैसे कमाए

ब्लॉग से पैसे कमाने का एक ये भी तरीका है आप ब्लॉग बना के उसको sell करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी महेनत करना पड़ेगा आपको ऐसे ब्लॉग बनाना होगा जिसका मार्किट में डिमांड हो और उस पर ट्रैफिक आना चाहिए तब आप ब्लॉक बेच सकेगे और पैसे कमा सकेगे

कोई ब्लॉगर आपके ब्लॉग का DA PA विजिटर देखके पैसे देता है। जितना ज्यादा अथॉरिटी और ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा ही आपने ब्लॉग का पैसा मिलेगा ब्लॉग बेच कर

#6. Ebook बेच कर पैसे कमाए

आप अपना खुद का ebook बना कर उसको अपने वेबसाइट पर सेल कर सकते है इसके लिए आपके पास कोई स्कील होना चाहिए जिसे कि उस skill को आप राइटिंग करके एक ebook बना सकते है और अपने वेबसाइट पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते है आप किसी भी प्रकार का ebook बना सकते है जैसे आप कोई fiction या non fiction ebook बना सकते है लेकिन वो लोगों को पसंद आनी चाहिए तभी आपका ebook सेल होगा अगर आप खुद ebook बना नहीं सकते तो ऐसे में किसी और से पैसे देकर ebook बना सकते है ये भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने के लिए।

#7. Course बनाके पैसे कामये

ये तरीका बिलकुल ebook के जैसा है लेकिन इसमे एक चीज अलग है यहाँ पर आपको अपना skills को एक course बना कर सेल करना होता है वीडियो के फॉर्मेट में अगर आपके पास कोई ऐसा skill है जिससे लोगों का मदद हो सके और लोग कुछ सिख सके और मार्किट में इसका डिमांड भी हो तो आप अपना course बना कर और इस course को अपने वेबसाइट या अन्य वेबसाइट पर सेल कर सकते है और जब भी आपका course सेल होगा तब पैसे बनेगा आप बस एक course बना कर उसे जिंदगी भर पैसे बना सकते है लेकिन उस course का डिमांड रहना चाहिए।

#8. Backlink से पैसे कामये

Backlink से पैसे कमाने के लिए आपका ब्लॉग का अच्छा ट्रैफिक और DA PA होना चाहिए अगर कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग को गूगल पर top page पर रैंक करवाना है तो वे दूसरे बढ़े वेबसाइट से backlink लेता है उसके बदले में उस वेबसाइट को पैसे देता है और बैकलिंक के वजह से उसका वेबसाइट रैंक होने लगता है क्योकि गूगल को उस नये वेबसाइट पर ट्रस्ट होता है कि इसलिए वेबसाइट को किसी हाय अथॉरिटी से बैकलिंक मिला है गूगल उस नये वेबसाइट का रैंकिंग improve करता है और उस वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है।

अगर आपके ब्लॉग का DA PA अच्छा है तब आप भी दूसरे ब्लॉग को बैकलिंक दे कर उसके बदले पैसे charg कर सकते है।

#9. Physical produced से पैसे कमाए

आपके पास कोई Physical produced है तो उसको अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रमोट करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपके वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक होना बहुत जरुरी है लेकिन अगर आपके पास कोई भी प्रोडक्ट नहीं है तो आप ऐसे में दूसरे business या किसी कंपनी दुकान के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के माध्यम से बेच सकते है बदले में कमीशन के तोर पे पैसे मिलेगा।

#10. Digital produced बेच कर पैसे कमाए

आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा खासा आ रहा है तब आप कोई Digital produced को सेल करके पैसे कमा सकते है ऐसे बहुत से लोग है जो गूगल पर सर्च करते है और software खरीदते है आप गूगल पर अच्छे से रीसर्च करके ऐसे सॉफ्टवेयर ढूंढ सकते है जो लोग ज्यादा खरीदते है फिर आप उन कंपनी के सॉफ्टवेयर का एफिलिएट लिंक अपने वेबसाइट पर डाल सकते है वह आपके वेबसाइट के द्वारा सॉफ्टवेयर को खरीद सकते है और इसके बदले में आपको एफिलिएट कमीशन मिलता है ये एफिलिएट मार्किटिंग ही होता है और आप अलग – अलग प्रकार के Digital produced बेच कर पैसे कमा सकते है।

Blogging se paise kamane ke fayde

Blogging se paise kaise kamaye in hindi ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से फयदे है इसमें आपको बस शुरू में महेनत और स्मार्ट वर्क करना परता है लेकिन जब अच्छे खासे ट्रैफिक आने लग जाए तो कम महेनत करके भी पैसे कमा सकते इस काम के लिए आपको घर से बाहर नहीं जाना परता है आप घर बहते हुए भी आराम से काम कर सकते है। नीचे में मेने डिटेल में Blogging se paise kamane ke fayde बताया है

  • सबसे पहला फायदा तो ये होता है आप घर बैठे ब्लॉगगी कर सकते है या जहा चाहें वहा पर ब्लॉगगी कर सकते है और पैसे कमा सकते है
  • दूसर ये फायदा होता है ब्लॉगगी एक ऐसा ऑनलाइन वर्क है जिसे कोई वेक्ति भी कर सकता है
  • तीसरा फायदा ये है कि ये बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में ब्लॉगगी शुरू हो सकता है आपको ज्यादा पैसे नहीं चाहिए होता है सिर्फ 3000 ₹ से भी आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है या blogger पर free में भी कर सकते है
  • ब्लॉगिंग एक ऐसा ऑनलाइन काम है अगर आप अपने ब्लॉग पर बहुत सारे आर्टिकल लिख लेते है high cpc और high volume वाले आर्टिकल और वे आर्टिकल गूगल पर अच्छे से रैंक हो जाता है तो आप बिना काम किये सिर्फ उसी आर्टिकल से पैसे कमा सकेगे passive income कि तरह ये ब्लॉगगी करने का सबसे बड़ा फयदा है।
  • ब्लॉगिंग के मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट कर सकते है कमीशन के तोर पे पैसे कमा सकते है।
  • ब्लॉगिंग करने के लिए आपको ऑफिस का जरुरत नहीं है आप चाहें तो सिर्फ अपने मोबाइल से ब्लॉगगी कर सकते है।
  • ब्लॉगगी करने का सबसे बड़ा फयदा ये होता है आप जितना चाहें पैसे कमा सकते है कोई लिमिट नहीं होता है बस यहाँ आपको स्मार्ट वर्क करना होता है।
  • ब्लॉगगी करने से आप को बहुत से चीजे सिखने को मिलता है जैसे कि आपका tech के ऊपर ब्लॉग है तब आर्टिकल लिखने के लिए tech से related चीजे पढ़ेंगे और बहुत से चीजे सिखने को मिलेगा।
  • ब्लॉगगी करने का एक सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि आपका कोई बॉस नहीं होता है

FAQ (ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए)

Q1. Blogging se kitne paise kama sakte hai?

Ans. ब्लॉगगी से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है ब्लॉगगी में आप जितने ज्यादा मेहनत करेंगे उतना ज्यादा ही पैसे आप कमा सकेगे ब्लॉगगी में आपको धर्य रखना होता है और काम करते रहना होता है जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तब आपके पैसे बनने लग जाएगा।

Q2. फ्री में ब्लॉग कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाए?

Ans. Free में ब्लॉगगी करने के लिए आपको Blogger platform पर आपको अपना ब्लॉग बना होगा blogger पर फ्री में वेब होस्टिंग मिल जाता है और आप आसनी से ब्लॉग बनके पैसे कमा सकते है।

Q3. क्या 2023 में ब्लॉगिंग लाभदायक है?

Ans. आज के समय ब्लॉगगी से जुड़े ज्यादा तर लोगों का यह ही सवाल होता है क्या 2023 में ब्लॉगगी करना में लाभदायक है? तो इसका जवाब हाँ है क्योकि ब्लॉगगी 2023 में भी बहुत popular है और potential है।

Q4. भारत में सबसे अच्छा ब्लॉगर कौन है?

Ans. भारत में आज के समय काफी सारे अच्छे ब्लॉगर है जो सिर्फ blogging से ही महीने के लाखो करोड़ कमा लेते है इनमे से यह कुछ अच्छे ब्लॉगर है अमित अग्रवाल,हर्ष अग्रवाल,प्रीतम नागराले,श्रद्धा शर्मा, पवन अग्रवाल जैसे बड़े ब्लॉगर है।

Q5. क्या ब्लॉगिंग का कोई भविष्य है?

Ans. ब्लॉगगी करीब 3 दशक से चल रहा है और इतने सालो में काफी सारे चीजे बदल है जैसे पहले के समय में ज्यादा तर लोग text पढ़ना पसंद करते थे और आज के समय यूट्यूब वीडियो ज्यादा देखना पसंद कर रहे है लेकिन आज भी लोगी को पढ़ना पसंद है और पढ़ने वाले लोगी कि संख्या बढ़ती जा रही है और ब्लॉगगी भी अब काफी popular हो रहा है आने वाले समय में ब्लॉगगी का future है।

Q6. भारत में कितने ब्लॉग हैं?

Ans. भारत में ब्लॉगगी करने वाले लोगों कि संख्या तेजी से बढ़ रहा है इस समय भारत में ब्लॉगर कि संख्या छह मिलियन से अधिक ब्लॉगर है।

Q7. मुझे कौन सा ब्लॉग शुरू करना चाहिए?

Ans. इसका जवाब सबसे के लिए अलग – अलग है आपको जिस चीज में interest है और उस पर आर्टिकल लिख सकते है तो उस पर ब्लॉग बाना चाहिए जैसे अगर आपको ट्रेवल करना पसंद है तो ट्रेवल ब्लॉग बना चाहिए या tech पसंद है तो tech के ऊपर बाना चाहिए लेकिन यह चीज हमेशा ध्यान रखे ब्लॉग आप कसी भी niche पर बाना ले लेकिन वो niche का ट्रेंड होना चाहिए तभी आप ब्लॉगगी से पैसे कमा सकेगे।

Conclusion

मुझे आशा है कि आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा. मेने इस लेख में Blogging kya hai? और Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में आपको जानकारी दिया है मेने आपको Blogging से पैसे कमाने के अलग – अलग तरीके के बारे में बताया है आप इन तरीको से फॉलो करके हजारों नहीं बल्कि लाखो में पैसे कमा सकते है।

ब्लॉगगी करने के लिए आपके पास skill होना बहुत जरुरी है अगर आपके पास skill नहीं है तो आप skill सिख सकते है शुरू में आपको मेहनत करना होगा और धर्य रखना होगा क्योकि ब्लॉगगी में successful होने में काफी समय भी लग सकता है। अगर आपको यह blogging se paise kaise kamaye in hindi लेख पसंद आया है तो हमें कमेंट करके हमें बताये और इस लेख को यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment