Blogger Vs WordPress कौन सा Blogging Platform बेहतर है और किसे चुने?

नमस्कार साथियो सवागत है आपका एक और नये लेख में आज का लेख आपके बहुत ज्यादा काम आने वाला है क्योकि आज आपको ये पता चलेगा कि Blogger और WordPress में कौन सा Blogging Platform बेहतर है? कौन सा अच्छा माना जाता है blogging करने के लिए।

अगर आप ब्लॉगगी के बारे में knowledge रखते है तो आपने Blogger और WordPress का नाम जरूर सुना होगा और आपके मन में ये सवाल जरूर से आता होगा आखिर Blogger और WordPress दोनों में सबसे बहेतर कौन सा है। किस प्लेटफार्म को चुनना चाहिए तो आज के इस लेख में इससे जुड़े सारे सवालों के जवाब मिलने वाले है। तो इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़े। 

Blogger Vs WordPress

Blogger Vs WordPress क्या है बेहतर

Blogging के दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले 2 ब्लॉगिंग के प्लेटफार्म माने जाते है और उन 2 प्लेटफार्म के नाम Blogger और WordPress है अगर आप गूगल पर ज्यादा तर चीजे सर्च करते है तो गूगल के सर्च रिसल्ट में WordPress और Blogger वेबसाइट ही ज्यादा देखने को मिलता है।

ऐसा क्यों है क्योकि इन 2 प्लेटफार्म के मदद से ब्लॉग यानी (वेबसाइट ) बनाना आसान होता है और लोग इन्ही दो प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है लेकिन इन दोनों में से सबसे बहेतर कौन सा है तो इसका जवाब हर व्यक्ति के लिए थोड़ा अलग है लेकिन फीचर्स के मामले में WordPress बहेतर है।

लेकिन ऐसा नहीं है कि ब्लॉगर प्लेटफार्म बेकार है क्योकि शरुआत में ज्यादा तर ब्लॉगर अपने ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगर प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करते है मेने भी शरुआत में ब्लॉगर का ही यूज़ किया था फिर WordPress पर shift हो गया था और काफी सारे ब्लॉगर भी ऐसा ही करते है, क्योकि WordPress प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने के लिए वेब होस्टिंग खरीदना परता है और वेब होस्टिंग थोड़ा महेंगा आता है और साथ में domain भी खरीद होता है तब जाके WordPress प्लेटफार्म मिलता है ब्लॉगगी करने के लिए

लेकिन जो नये लोग होते है और उनके पास शुरू में पैसे नहीं होते है लगाने के लिए तो वे ब्लॉगर का प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है क्योकि ब्लॉगर पर free में वेब होस्टिंग मिल जाता है और डोमेन बस खरीदना होता है और डोमेन उतना महेंगा नहीं होता लेकिन ब्लॉगर पर वेब होस्टिंग के साथ free में subdomain दिया जाता है आप शुरू में इसे इस्तेमाल कर सकते है और जब पैसा आजेगा तब आप डोमेन खरीद लेना या सीधा वेब होस्टिंग खरीद के WordPress पर shift हो सकते है

लेकिन अगर आपके पास होस्टिंग खरीदने के लिए पैसे है तो आप सीधे WordPress पर जाके ब्लॉग बाना सकते है। लेकिन Blogger और WordPress दोनों में काफी सारे भिन्नता है आईये जानते है इन दोनों प्लेटफार्म में क्या – क्या भिन्नता है डिटेल में इसके बारे में जानेगे।

ब्लॉगर क्या है? – What is Blogger

Blogger एक free प्लेटफार्म है जो कि गूगल का ही एक प्रोडक्ट है यहाँ से आप free में अपने ब्लॉग बनाके पैसे कमा सकते है बिना पैसे खर्च किये आप ब्लॉगगी कर सकते है और अपने content को Monetize करके पैसे कामना शुरू कर सकते है इसके लिए आपको blogger.com पर जाना होगा और अपने gmail से आप ब्लॉग बरे ही आसानी से क्रिएट कर सकते है यहाँ पर आपको कोई वेब होस्टिंग और डोमेन का लेने का जरुरत नहीं परता है क्योकि इसका server गूगल के वेब server में होस्ट रहता है और इसका security बहुत ही strong होता है।

 जब ब्लॉगर पर ब्लॉग क्रिएट करते है तो आपको ब्लॉगर के द्वारा मुफ्त में sub-domain मिलता है इसका .blogspot.com का extension होता है लेकिन आप कभी भी sub-domain को change कर सकते है और custom domain को ऐड कर सकते है।

ब्लॉगर पर काफी सारे प्रॉब्लम भी होते है जैसे आप ब्लॉगर पर e-commerce website नहीं बाना सकते है और online store भी बनाना मुश्किल होता है ब्लॉगर एक तोर पे सिंपल ब्लॉग बनाने के लिए बाना है जो कि हर वेक्ति बाना सकता है यहाँ पर आपको सिंपल इंटरफेस देखने को मिलता है और साथ में एक सिंपल Dashboard होता है जहा से आप अपने ब्लॉग को कण्ट्रोल करते है और आप आसानी से अपने ब्लॉग को publish कर सकते है

ब्लॉगर का पहला रिलीज़ 1999 में 23 अगस्त को किया गया था और ब्लॉगर पर सबसे पहला ब्लॉग Links.net था जिसे जस्टिन हॉल ने ब्लॉग क्रिएट किया था। और उसके बाद से ही ब्लॉगर फेमस होना शुरू हो गया था।

यह भी पढ़ें – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – Blogging se paise kaise kamaye

वर्डप्रेस क्या है? – What is WordPress

दोस्तों WordPress एक वेब content management system है जिसका सरल मतलब होता है एक ऐसा इंटरनेट प्लेटफार्म जहाँ पर हम अपने इंटरनेट से संभंधित बहुत से कार्यो को अंजाम दे सके।

WordPress एक free सर्विस है जहाँ पर हम बिना किसी coding के जानकारी के अपनी website बाना सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है लेकिन दोस्तों WordPress पर डाले गए सभी तरह के कंटेंट्स को मैनेज करने के लिए हमें सबसे पहले तोह एक domain और hosting कि आवयशकता पडती है जो कि free नहीं होते और हमें खरीदना पड़ता है . 

WordPress एक open source software programme है जो कि फप्टो और मैसकल coding language से बनाया गया है , open सोर्स सॉफ्टवेयर ऐसे प्लेटफार्मस होते है जिसे हम बिना किसी भी coding language के संपादन कर सकते है जैसे कि नये themes लगाना , website design करना , fonts बदलना , download buttons लगाना , lists बनाना , आदि इस सबके एक्साम्प्लेस है। 

WordPress का पहले रिलीज़ 2003 में किया गया था 2 लोगों द्वारा , जिनका नाम Mike Little aur Matt Mullenweg है . 2023 mein, WordPress दुनिया का एक जाना माना web content management system है (CMS). दुनिये के top 10 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले websites में से 42% ने WordPress platform के इस्तेमाल किया है जो कि सिर्फ WordPress कि लॉपरीयता को दिखाता है।

यह भी पढ़ें – Web Hosting क्या है? कैसे काम करता है और इसके प्रकार

Blogger Vs WordPress Comparison (तुलना)

Blogger और WordPress में क्या अंतर होता है? आईये इस पर गौर करते है और जानते है कि इन दोनों में क्या अंतर है मेने नीचे में पांइट वाइज चीजे बताया है।

1. Ownership

अगर ब्लॉगर का Ownership देखे तो इसका Ownership गूगल के पास होता है क्योकि blogger एक गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और इस पर सारा कण्ट्रोल गूगल का होता है यानी कि इसका मालिक एक तोर पे गूगल है क्योकि ब्लॉगर पर आपका ब्लॉग होता है उसका सारा data base गूगल के नियंत्रण में ही रहता है इसलिए गूगल जब चाहे आपके ब्लॉग को बंद और डिलीट कर सकता है 

अगर WordPress कि बात करें तो यहाँ पर ऐसा नहीं होता है क्योकि WordPress एक free प्लेटफार्म है लेकिन यहाँ पर आपको होस्टिंग का प्लान खरीद कर ब्लॉग बनाते है तो इस ब्लॉग का पूरा control आपके पास होता है और ब्लॉग का data base आपके पास रहता है यानी आप ही अपने ब्लॉग के मालिक होते है

2. Cost (लागत )

अगर हम दोनों platform का cost देखते है तो किस का cost ज्यादा है और किसका कम है तो इसके बारे में भी जानते है

Blogger के Cost के बारे में जाने तो यहाँ पर आपको कोई भी पैसे नहीं देना होता है क्योकि यहाँ पर होस्टिंग आपको मुफ्त में मिल जाती है लाइफ टाइम के लिए और यहाँ पर upgrade भी करना नहीं होता है ये सारे ब्लॉगर प्लेटफार्म इस्तेमाल करने के फयदे है।

WordPress कि बात करें तो ये एक फ्री platform है लेकिन यहाँ पर आपको होस्टिंग खरीदना होता है और यहाँ पर आपको हर चीज के पैसे लगते है जैसे डोमेन ब्लॉग का थीम और plugin,एलिमेंटर और भी चीजे पर पैसे लगते है लेकिन WordPress पर काफी सारे चीजे free में भी मिल जाता है

अगर WordPress का Cost के बारे बात करें तो ये आपको 2500 – 3000 रपये तक का cost लग जाता है एक साल का लेकिन अगर बात करें blogger कि तो मेने पहले ही बता दिया कि वो एक free प्लेटफार्म होता है।

3. सुरक्षा (Security)

अगर blogger का Security के बारे में जाने तो blogger गूगल का ही एक सर्विस है और यहाँ पर आपको गूगल का Security मिलता है और ब्लॉगर का server गूगल के server पर होस्ट है यहाँ पर आपको वेबसाइट का लोडिंग स्पीड slow नहीं होगा और आपका ब्लॉग कोई भी आसानी से हैक नहीं कर सकता है

अगर WordPress का Security के बारे में जाने तो यहाँ पर भी Security अच्छी मिल जाती है लेकिन यहाँ पर आपको हमेशा Security का ध्यान देना परता है अगर आप लिमिटेड स्टोरेज वाला होस्टिंग प्लान लेते है तो यहाँ पर आपको ज्यादा विजिटर्स आने पर साइट हैंडल करना मुश्किल होता है और यहाँ पर आपको plugins मिल जाते है जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग को secure रख पाते है

4. Look (दिखावट)

Blogger के मदद से ब्लॉग बनाते है तब आपको ज्यादा अच्छे टेम्पलेट नहीं मिलते है देखने को टेम्पलेट से मेरा मतलब ये डिजाइन होता है टेम्पलेट से अपने ब्लॉग का डिजाइन change कर सकते है लेकिन ब्लॉगर में ब्लॉग का लुक में ज्यादा कुछ change नहीं कर सकते है यहाँ पर आपको लिमिट customization मिलता है

लेकिन WordPress में ऐसा नहीं होता है WordPress पर आपको free में काफी सारे टेम्पलेट (theme ) मिलता है और आप का कोई सा भी वेबसाइट हो आप अपने मुताविक WordPress पर लुक change कर सकते है। 

5. Updates

Blogger में Updates ज्यादा देखने को नहीं मिलता है यहाँ पर नये फीचर्स आने में WordPress से काफी पीछे है गूगल ब्लॉगर पर नए अपडेट बहुत ही कम देता है।

WordPress पर ऐसा नहीं है यहाँ पर किसी भी developer या company के ऊपर निभर नहीं है WordPress पर updates आपको हर साल में कई बार देखने को मिल जाता है।

6. SEO (Search Engine Optimization)

Blogger में seo का बात करें तो ये पहले से बहेतर है लेकिन ब्लॉगर में अभी भी लिमिट है इसलिए वजह से आप seo में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते है।

WordPress एक SEO friendly प्लेटफार्म है। यहाँ पर आपको बहुत सारे free में plugins मिलते है और paid plugins भी मिलते है जिसके मदद से अपने ब्लॉग में बरे ही आराम से seo कर सकते है और अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते है

Blogger किसे Use करना चाहिए?

अगर आपको ब्लॉगगी सिखने और हॉबी के तोर पर करना है चाहते है तो आप वर्डप्रे पर आप पैसे क्यों बर्बाद करना चाहेगे आप ऐसे में free प्लेटफार्म का ही यूज़ करना चाहगे जैसे कि ब्लॉगर यहाँ पर आपका 1₹ भी नहीं लगता है ब्लॉग क्रिएट करने के लिए बस आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए।

अगर आपका कोई गोल नहीं है बस मस्ती और सिखने के तोर पर करना चाहते है तो आप ब्लॉगर का यूज़ करें लेकिन ऐसा नहीं है कि ब्लॉगर पर पैसे नहीं कमा पाते है ऐसे भी काफी लोग है जो ब्लॉगर से भी पैसे कमाते है लेकिन अगर आपका गोल है कुछ सिखाने का और अच्छे पैसे कमाने का तब आप WordPress का इस्तेमाल करना चाहिए।

WordPress किसे Use करना चाहिए?

अगर आप ब्लॉगगी करने के लिए सीरियस है तो और ब्लॉगगी करके पैसे कमाना चाहते है तो wordpress आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है WordPress के लिए वेब होस्टिंग और डोमेन खरीद के अपना ब्लॉगगी का journy शुरू सकते है 2500-3000₹ लगा कर wordpress पर शुरू कर सकते है।

आपको एक साल के लिए मिल जाएगा अगर आपके मन में ये चल रहा है कि में wordpress पर शुरू करू और मेरा वेबसाइट success नहीं हो पाया और fail हो जाता है तो मेरे पैसे बर्बाद हो जाएगा लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है आपका ब्लॉग चाहें fail होये या success ये आपके महेनत पर निर्भर करता है।

अगर आप ब्लॉगगी में success हो जाते है तब आपका जिंदगी बदल जाएगा सपने पुरे हो पायेगे लेकिन fail हो जाते है तब भी आपको यहाँ से बहुत कुछ सिखने को मिलेगा आप चाहें तो दुबारा से भी शुरू करके ब्लॉगगी success को हासिल कर सकते है। fail होने पर ज्यादा से ज्यादा नुकसान 3000₹ का होगा इतना तो आप घूमने और खाने पिने में लगा देते होगे और आप 3000₹ से कौन सा ही business शुरू कर लेगे अब ये आपकी मर्जी है कि आप किस प्लेटफार्म का यूज़ करते है ब्लॉगगी करने के लिए।

अब आपको ये सारे चीजे जान के ये समझ आ गया होगा कि Blogger और WordPress में कौन सा Blogging Platform बेहतर है? और अब आपको कौन सा प्लेटफार्म चुनना चाहिए

मेरा अनुभव (My Openion)

दोस्तों में आपको अपने बारे में बताऊ तो मेने पहले blogger यानी blogspot पर अपना ब्लॉगगी का journy शुरुआत किया था उस समय मुझे ब्लॉगगी के बारे में अपने दोस्तों से पता चला था जिसमे आप अपना ब्लॉग बाना के पैसे कमा सकते है लेकिन उस समय मुझे ब्लॉगगी के बारे में ज्यादा कुछ चीजे नहीं पता था और पैसे भी नहीं थे जिसे कि में होस्टिंग खरीद सकू तो मेने ब्लॉगर पर ही अपना ब्लॉग बाना लिया और ब्लॉगर पर ही मेने शुरू में सीखा शुरू कर दिया फिर उसके उसके बाद में wordpress पर shift हो गया था।

अगर आप मेरे से पूछेंगे कि Blogger और WordPress में कौन सा Blogging Platform बेहतर है? तो में ये ही कहूंगा WordPress बहेतर है क्योकि यहाँ पर हर चीज करना आसान होता है बिना coding करें। लेकिन ब्लॉगर भी बढ़िया प्लेटफार्म है अगर आप नये है और शुरू में पैसे भी नहीं है लगाने के लिए तो blogger पर अपना ब्लॉग बनाये। और जब पैसे हो जाता है तब wordpress पर shift हो सकते है बाकी तो आपकी मर्जी है आप किसे चुनते है।

FAQs

Q1. सबसे अच्छा ब्लॉगस्पॉट या वर्डप्रेस कौन सा है?

Ans. Blogger और WordPress दोनों में सबसे बहेतर WordPress होता है क्योकि यहाँ पर सुविधाएं अच्छी मिल जाती जिसे ब्लॉगगी करने में किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं होता है अगर आप के पैसे है तो डोमेन और होस्टिंग खरीद के वर्डप्रेस का ही इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन आपके पास शुरू में पैसे नहीं है तो आप blogger पर जा सकते है।

Q2. क्या ब्लॉगर SEO के लिए अच्छा है?

Ans. ब्लॉगर पर seo ज्यादा नहीं कर सकते है यहाँ पर काफी सारे होता है इसलिए seo के मामले में ब्लॉगर वर्डप्रेस जितना बहेतर नहीं है।

Q3. विश्व का सबसे बड़ा ब्लॉगर कौन है?

Ans. विश्व का सबसे बड़ा ब्लॉगर माइकल एरिंगटन है जो कि साल के 96 लाख डॉलर यानी 60 करोड़ रुपए है। ये विश्व में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ब्लॉगर है।

Conclusion

मुझे आशा है कि आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा. मेने इस लेख में Blogger और WordPress में कौन सा Blogging Platform बेहतर है? इसके बारे में बताया है और मेने आपको ये भी बताया था कि Blogger और WordPress में हमने तुलना भी किया था कि दोनों में क्या – क्या चीजे बहेतर है। ये सारे चीजे इस लेख के माध्यम से मेने आप तक जानकारी पहुंचाया है।

अगर आपको Blogger Vs WordPress लेख अच्छा लगा होगा तो कमेंट करके बताये और ये लेख उन लोगों तक शेयर करो जो ब्लॉगगी करना चाहते है दोस्तों धन्यवाद इस लेख को अन्त तक पढ़ने के लिए

Leave a Comment