ध्रुवस्वामिनी किस विधा की रचना है | Dhruvswamini kis vidha ki rachna Hai

इस लेख में हम आपको ध्रुवस्वामिनी किस विधा की रचना है (Dhruvswamini kis vidha ki rachna Hai) यह बताएंगे। यह लेख उन लोगों की सहायता कर सकती है, जो ध्रुवस्वामिनी किस विधा पर आधारित रचना है एवं Dhruvswamini kiski rachna Hai आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हो, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

दोस्तों इस तरह के सवाल (ध्रुवस्वामिनी किस विधा की रचना है) कई तरह के परीक्षाओं एवं बच्चों से स्कूल में अक्सर पूछे जाते है। इसलिए सभी को इस प्रश्न के उत्तर जानना जरूरी है। तो चलिए इस Dhruvswamini kis vidha ki rachna Hai लेख को शुरू करते है।

Dhruvswamini kis vidha ki rachna Hai
Dhruvswamini kis vidha ki rachna Hai

ध्रुवस्वामिनी किस विधा की रचना है? – Dhruvswamini kis vidha ki rachna Hai

ध्रुवस्वामिनी (Dhruvswamini) “नाटक” विधा पर आधारित रचना है। यह जयशंकर प्रसाद जी द्वारा लिखी गई सबसे अंतिम एवं लोकप्रिय रचनाओं में से एक है। यह रचना मे जयशंकर प्रसाद जी ने इतिहास की प्राचीनता में वर्तमान काल की समस्या को बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत करता है।

Dhruvswamini kiski rachna Hai – ध्रुवस्वामिनी किसकी रचना है?

ध्रुवस्वामिनी (Dhruvswamini) के लेखक (रचयिता) का नाम जयशंकर प्रसाद है। जयशंकर प्रसाद भारत के जानेमाने कवि, नाटककार, कहानीकार, उपन्यासकार है। उन्होंने ध्रुवस्वामिनी, कंकाल, चित्राधार, कामायनी, चित्राधार, करुणालय, झरना, अजातशत्रु, आकाशदीप, आँधी, तितली जैसे कई प्रसिद्ध रचनाएं की। चलिए अब जयशंकर प्रसाद से जुड़े कुछ मुख्य जानकारी जानते हैः-

जयशंकर प्रसाद की मुख्य जानकारी

मूल नाम जयशंकर प्रसाद साहू
पिता का नाम देवी प्रसाद साहू
जन्म 30 जनवरी 1889
जन्म स्थान वाराणसी
मृत्यु 15 नवंबर 1937
मुख्य रचनाएं ध्रुवस्वामिनी, कंकाल, चित्राधार, कामायनी, चित्राधार, करुणालय, झरना, अजातशत्रु, आकाशदीप, आँधी, तितली

FAQ

जयशंकर प्रसाद कौन है?

उत्तर – जयशंकर प्रसाद भारत के जानेमाने कवि, नाटककार, कहानीकार, उपन्यासकार है।

जयशंकर प्रसाद की पत्नी का क्या नाम है?

उत्तर – जयशंकर प्रसाद की पत्नी का नाम कमला देवी है।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो आपको Dhruvswamini kis vidha ki rachna Hai (ध्रुवस्वामिनी किस विधा की रचना है) एवं ध्रुवस्वामिनी किसकी रचना है उनके बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी ध्रुवस्वामिनी किस विधा की रचना है एवं Dhruvswamini kiski rachna Hai उनके नाम एवं अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी जान पाए।

यदि आपका इस ध्रुवस्वामिनी किस विधा की रचना है (Dhruvswamini kis vidha ki rachna Hai) लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment