Saundarya Chetna Ke Lekhak Kaun Hai | सौन्दर्य चेतना के लेखक कौन है?

इस लेख में हम आपको सौन्दर्य चेतना के लेखक कौन है (Saundarya Chetna Ke Lekhak Kaun Hai) यह बताएंगे। यह लेख उन लोगों की मदद कर सकती है, जो सौन्दर्य चेतना रचना से जुड़े जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। हमें उम्मीद है आपको हमारा यह Saundarya Chetna Ke Lekhak Kaun Hai लेख जरूर पसंद आएगा। तो चलिए इस Saundarya Chetna के लेखक के बारे में जानते है।

Saundarya Chetna Ke Lekhak Kaun Hai
Saundarya Chetna Ke Lekhak Kaun Hai

Saundarya Chetna Ke Lekhak Kaun Hai (सौन्दर्य चेतना के लेखक कौन है?)

सौन्दर्य चेतना के लेखक जयशंकर प्रसाद है। इस रचना में जयशंकर प्रसाद जी ने प्राकृति की सुंदरता को वर्णन किया है। जयशंकर प्रसाद जी के अनुसार प्राकृति इतनी सुंदर है कि उसके सामने उन्हें सुंदर से सुंदर नारी भी फीकी नजर नहीं है।

जयशंकर प्रसाद भारत के बहुत ही प्रसिद्ध उपन्यासकार, नाटककार, कहानीकार एवं कवि थे। उन्हें महाकवि की उपाधि दी गई थी। जयशंकर प्रसाद जी का जन्म वाराणसी, उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी, 1889 को हुआ था। जयशंकर प्रसाद जी ने अपने पूरे जीवनकाल बहुत सारी रचनाएं की जिनमें से कई बहुत प्रसिद्ध रचनाएं है जैसे झरना, चित्राधार, सौन्दर्य चेतना, कामायनी, आँसू, तितली और कंकाल, अजातशत्रु आदि।

जयशंकर प्रसाद जी की मुख्य जानकारी

पूरा नामजयशंकर प्रसाद
पिता का नामश्री देवी प्रसाद
जन्म30 जनवरी, 1889
जन्म स्थानवाराणसी, उत्तर प्रदेश
मृत्यु15 नवम्बर, 1937
मुख्य रचनाएंझरना, चित्राधार, सौन्दर्य चेतना, कामायनी, आँसू, तितली और कंकाल, अजातशत्रु

FAQs

सौन्दर्य चेतना किस विधा की रचना हैं?

उत्तर – सौन्दर्य चेतना साहित्य (काव्य) विधा की रचना है।

सौन्दर्य चेतना काव्य कब प्रकाशित हुई थी?

उत्तर – सौन्दर्य चेतना काव्य 1936 में प्रकाशित हुई थी।

जयशंकर प्रसाद कौन है?

उत्तर – जयशंकर प्रसाद जी भारत के बहुत ही प्रसिद्ध उपन्यासकार, नाटककार, कहानीकार एवं कवि थे।

जयशंकर प्रसाद जी का जन्म कहां और कब हुआ था?

उत्तर – जयशंकर प्रसाद जी का जन्म वाराणसी, उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी, 1889 को हुआ था।

Conclusion

तो दोस्तो हमें उम्मीद है, हमने जो आपको सौन्दर्य चेतना के लेखक कौन है उनके बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। यदि आपका इस (Saundarya Chetna Ke Lekhak Kaun Hai) लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अधिक जानकारी के लिए हमारा टेलीग्राम (Telegram) चैनल ज्वाइन करें।

इसे भी पढें :-

Leave a Comment