Lalchi Sher Ki Kahani – यहां हम आपको Lalchi Sher Ki Kahani in Hindi (लालची शेर की कहानी) बताने वाले है। तो इस Greedy Lion Story को अंत तक जरूर पढ़ें।
लालची शेर की कहानी – The Greedy Lion Story
बहुत समय पहले कि बात है एक विशाल जंगल था और गर्मियों के दिन थे। एक दिन जंगल के राजा शेर को बहुत जोरों से भूख लगी। इसलिए वो इधर उधर खाने की तलाश में भटकने लगा। वह भूख प्यास से बहुत परेशान था, कुछ देर खाने को खोजने के बाद उसे एक खरगोश मिला, लेकिन उस खरगोश को खाने के बदले में शेर ने खरगोश को छोड़ दिया क्योंकि शेर को खरगोश बहुत ही छोटा था, जिससे शेर कि भूख नहीं खतम होगी।
उसके बाद शेर कुछ आगे बढ़ा फिर कुछ देर ढूंढने के बाद भूखे शेर को रास्ते में एक हिरण मिला,हिरण को देख क्र शेर के मुँह में पानी आ गया शेर ने हिरण को पकड़ने के लिए पीछा किया लेकिन शेर बहुत देर से खाने की तलाश कर रहा थाऔर भूखा प्यासा भी था तो शेर जंगल में भटकते-भटकते थक गया था, जिसके कारण शेर हिरण को पकड़ नहीं पाया।
यह भी पढ़ें – शेर और चूहे की कहानी – Sher aur Chuha ki Kahani
शेर भूखा रह गया अब जब उसे कुछ भी खाने को नहीं मिला तो शेर ने सोचा के क्यों न ही खरगोश को ही खा लिया जाये वापस उस खरगोश को खाने के विषय में सोचकर शेर वापस उसी स्थान में आया लेकिन वहां पर शेर को कोई भी खरगोश नहीं मिला क्यूंकि खरगोश वहां से जा चूका था। अब शेर काफ़ी दुखी हुआ और बहुत दिनों तक उसे भूखा ही रहना पड़ा।