Fox And Grapes Story – यहां हम आपको लोमड़ी और अंगूर की कहानी (Lomdi aur Angoor ki Kahani) बताने वाले है। तो इस Fox And Grapes Story in Hindi को अंत तक जरूर पढ़ें।
लोमड़ी और अंगूर की कहानी – Fox And Grapes Story
बहुत समय पहले की बात है, एक बार एक जंगल में एक लोमड़ी को बहुत भूख लगी थी । उसने पूरा जंगल छान मारा लेकिन उसे कहीं पर भी खाने को कुछ भी नहीं मिला।लोमड़ी जंगल में भूखी प्यासी घूम रही थी इतनी मेहनत से खोज करने के बाद भी , उसे कुछ ऐसा नहीं मिला जिसे वह खा सके।और अपनी भूख को ख़तम कर सके
अंत में, जैसे ही उसका पेट गड़गड़ाहट हुआ, वह एक किसान की दीवार से टकरा गयी । दीवार की ऊंचाई पर पहुँचकर, उसने अपने सामने बहुत से बड़े,विशाल रसीले अंगूरों के पेड़ को देखा। वो सभी अंगूर दिखने में काफ़ी ताज़े और सुंदर थे। लोमड़ी को ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे खाने के लिए तैयार हैं।
अंगूर तक पहुँचने के लिए लोमड़ी को हवा में ऊंची छलांग लगानी पड़ी। कूदते ही उसने अंगूर पकड़ने के लिए अपना मुंह खोला, लेकिन वह चूक गयी । लोमड़ी ने फिर कोशिश की लेकिन फिर चूक गयी ।
उसने कुछ और बार इसी तरह की कोशिश की लेकिन असफल रही ।
अंत में, लोमड़ी ने फैसला किया कि अब वह और कोशिश नहीं कर सकती है और उसे घर चले जाना चाहिए। जब वह वहां से चली गयी , तो वह मन ही मन बड़बड़ायी , “मुझे यकीन है कि अंगूर वैसे भी खट्टे ही थे।”