यहां हम आपको बेस्ट Raksha bandhan Gift for Sister और Raksha bandhan Gift for Brother के साथ-साथ Three Kings Day Gifts के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों यह तो हम सब जानते है कि रक्षाबंधन भाई-बहन का सबसे त्योहार है। इस खास त्योहार पर बहन से राखी बंधवाकर भाई उसे कुछ न कुछ गिफ्ट अवश्य देते हैं, लेकिन आज के समय बहनें भी भाई को रिटर्न गिफ्ट देने लगी हैं।
अगर आप सोच रहे हैं कि राखी में क्या गिफ्ट दें (raksha bandhan me kya gift de) और आपको कोई आइडिया नहीं मिल रहा तो कोई बात नहीं, क्योंकि यहां हम बहन और भाई दोनों के लिए रक्षाबंधन गिफ्ट आइडियाज (Raksha Bandhan Gifts Ideas) लेकर आए हैं।
रक्षाबंधन का महत्व – Importance of Raksha Bandhan In Hindi
रक्षाबंधन एक प्रसिद्ध हिंदू त्योहार है, जो हर साल श्रावण महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम के प्रतिक तौर पर मनाया जाता है। इस दिन भाई अपनी बहन के प्रति अपनी स्नेह भावना और सुरक्षा का आदर दिखाता है, जबकि बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है।
रक्षाबंधन बहुत ही प्राचीन काल से मनाई जाने वाली त्योहारों में से एक है। राखी को लेकर कई ऐतिहासिक उल्लेख भी हैं। जैसे कि सिकंदर की पत्नी ने हिंदू राजा पुरू को राखी बांधकर युद्ध में सिकंदर को न मारने का वादा लिया, जिसके चलते पुरू ने सिकंदर की जान बख्श दी। ऐसी और भी कई किस्सों का उल्लेख है।
तो चलिए अब हम जानते है कि राखी के दिन बहन को तोहफे (rakhi gifts for sister) में क्या देनी चाहिए।
50+ Gifts For Raksha Bandhan – राखी पर बेस्ट गिफ्ट आइडियाज (Rakhi Gifts)
दोस्तों रक्षाबंधन पर भाई-बहन सबसे पवित्र त्योहार है जहां भाई बहन एक दूसरे को Gifts देना प्यार जताने का बहुत ही अच्छा तरीका है। पर बहुत से हमारे भाई बहन है जो गिफ्ट तो देना चाहते है पर उन्हें यह समझ नहीं आता कि क्या दें। तो नीचे हमने भाई बहन दोनो के लिए Gift Ideas बताए है। तो चलिए सबसे पहले Rakhi Gifts For Sister के बारे में जानते है।
रक्षाबंधन पर बहन के लिए बेस्ट उपहार – Rakhi Gifts For Sister
अगर आपको भी अन्य भाइयों की तरह अपनी बहन के लिए गिफ्ट पसंद करने में दुविधा हो रही है, तो नीचे हमने आपकी परेशानी कम करने के लिए बहुत सारी Sister Gift Ideas दिए हैं, जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी बहन के लिए परफेक्ट गिफ्ट ले सकते है।
1. हार्ट क्रिस्टल ब्रेसलेट
दोस्तों अगर आपकी sister को jwelary का शौक है, तो आप उन्हें रक्षाबंधन पर ये क्रिस्टल ब्रेसलेट को Gift दे सकते हैं। इस ब्रेसलेट में दिल के आकार के नीले रंग के क्रिस्टल लगे होते हैं जो इसे और भी खूबसूरत एवं आकर्षक बनाते हैं।
2. हैंडबैग
अगर आपकी बहन ऑफिस जाती हैं या फिर कॉलेज स्टूडेंट है और आप उनको कुछ Useful और Stylish देना चाहते है, तो उन्हें ये बेहतरीन हैंडबैग गिफ्ट दे सकते है। ये हैंडबैग 10 से 12 अलग-अलग रंगों में आसानी से मिल जाएगा, जिससे आप उनके मनपसंद रंग की हैंडबैग दे सकते है।
3. बहन फ्रेम
राखी पर अगर आप अपनी बहन को कुछ अलग सा तोहफा देना चाहते है तो कस्टमाइज बहन फ्रेम भी दे सकते है। इसमें आप अपनी व भाई की कुछ यादगार तस्वीरें लगाकर अपने कमरे की दीवार पर सजा सकते हैं।
4. लंच बॉक्स
अगर आप अपनी बहन को लंच बॉक्स गिफ्ट करना चाहते है, तो आप एक ऐसा लंच बॉक्स दे सकते है जिसमें खाना फ्रेश और गर्म रहता है।
5. चॉकलेट बॉक्स
रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्योहार है, इस त्योहार पर आप अपनी बहन को चॉकलेट बॉल्स गिफ्ट देकर और अच्छी तरह से एवं मिठास के साथ कर सकते हैं।
6. पेपर स्प्रे
अगर आपकी बहन घर से बाहर (जॉब या पढ़ाई के लिए) जाती है तब आपको उनकी चिंता होती है कि वो सुरक्षित है या नहीं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप पेपर स्प्रे दे सकते हैं। जिसका इस्तेमाल वह जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा के लिए आसानी कर सकती हैं।
7. रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर
अगर आपकी बहन अकेले ही घर का साफ-सफाई करती है, तो आप रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर तोहफे में दे सकते हैं। जिससे वो आसानी से साफ-सफाई कर सकती है। रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर मोबाइल से भी चलाया जा सकता है।
8. परफ्यूम
परफ्यूम एक ऐसी चीज है, जो हर लड़की को पसंद होती है। इसलिए आप भी इस राखी पर अपनी बहन को एक बेहतरीन खुशबूदार परफ्यूम गिफ्ट दे सकते है।
9. हेयर स्टाइलिंग किट
वैसे तो अपने बालो को स्टाइलिंग करना लड़का हो या लड़की सभी को पसंद होता है। पर लड़कियों का अपने बालो के प्रति एक अलग ही दीवानापन होता है, इसलिए आप अपनी बहन को 5 इन 1 हेयर स्टाइलिंग किट तोहफे मे दे सकते है। जिससे वो अपनी बालो को अलग-अलग स्टाइल करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
10. डिनर सेट
अगर आपकी बहन को क्रॉकरी आइटम्स पसंद हैं, तो आप उन्हें डिनर सेट गिफ्ट में सकते है। क्योंकि इस डिनर सेट में कप, बाउल, प्लेट आदि सब कुछ चीनी मिट्टी से बने हुए है, जो दिखने में बहुत ही खुबसूरत लगती है।
11. ओरिजनल पर्ल पेंडेंट
अगर आपकी बहन को ज्वेलरी पहनने का शौक हो या बहुत पसंद हो और आप भी कोई अच्छी सी ज्वेलरी गिफ्ट देना चाहते है, तो आप उन्हें ओरिजनल पर्ल पेंडेंट दे सकते है। क्योंकि यह दिखने में ही खूबसूरत होती है, जो आपकी बहन की सुंदरता में चार चांद लगा सकती है।
12. मेकअप ऑर्गनाइजर किट
दोस्तों ये तो हम सब जानते है कि महिलाओं को मेकअप का कितना शौक होता है पर अक्सर उनके ड्रेसिंग टेबल मेकअप के सामान से भरा रहता है। ऐसे में आप अपनी बहन को रक्षाबंधन गिफ्ट के रूप में मेकअप ऑर्गनाइजर किट दे सकते हैं। जिसमें अलग-अलग कई कंपार्टमेंट्स होती है जिसमें वह अपना बहुत सारा सामान एक साथ रख सकती हैं।
13. टैडी
दोस्तों ये तो हम सब जानते है कि लड़कियों को टॉयज का कितना शौक होता है, और अगर वो टैडी हो तो खुशी अलग ही होती है। ऐसे में आप भी इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को तोहफे में ये बड़ा सा टॉय (टैडी) दे सकते हैं।
14. रोटेटिंग फोटो लैंप
अगर आप अपनी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते है जिससे आप एक-दूसरे को हमेशा सामने देख सकते है, तो आप उनकी रोटेटिंग फोटो लैंप तोहफे मे दे सकते है। जिसमें वो पर्सनलाइज फोटो को कमरे में लगा सकती है।
15. सेल्फी स्टिक
बहुत लोगो को फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का शौक होता है अगर आपकी बहन को यह शौक है, तो आप उन्हें गिफ्ट में स्मार्ट सेल्फी स्टिक भी दे सकते हैं। जिससे वो आसानी से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी कर सकती है।
16. पानी की बोतल
अगर आप अपनी बहन को पानी की बोतल गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे है, तो आप उन्हे यह बॉटल दे सकते है। यह कोई आम बोतल नहीं है। इस वॉटर बॉटल में इन्फ्यूजर है, जिसमें खीरा, पूदीना, नींबू आदि डालकर उसे फ्लेवर्ड बनाया जा सकता है। ऐसे पानी को डिटॉक्स वॉटर भी कहते हैं, जो मानव के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है।
17. वॉच
अगर आपकी बहन को घड़ी पहनने का शौक हो, तो आप उन्हें ये बेहतरीन घड़ी गिफ्ट में सकते है। जो आपकी बहन की कलाई को खूबसूरती को अवश्य बढ़ा देगी।
18. कॉफी मग
बहुत लोगो को चाय या कॉफी पीने का शौक हो, अगर आपकी बहन को कॉफी पीना पसंद है, तो आप उन्हें कॉफी मग गिफ्ट में दे सकते हैं। यह एक ऐसा इन्सुलेटिड मग है जिसमें लॉक सिस्टम होता है, जो कॉफी को गिरने नहीं देती व लंबे समय तक गर्म भी रहती है।
19. ड्रेस
अगर आपकी बहन को फैशन का शौक हो, तो आप उन्हें ये बेहतरीन ड्रेस गिफ्ट में सकते है। जो आपकी बहन की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
20. फुटवियर
दोस्तों लड़कियों को फुटवियर बहुत पसंद है, अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कुछ अच्छा गिफ्ट देना चाहते है, तो आप फुटवियर दे सकते है। यह गिफ्ट आपकी बहन को जरूर पसंद आएगी।
21. ज्वेलरी बॉक्स
यह तो हम सब जानते है कि लड़कियों को सजने संवरने का कितना शौक होता है। ऐसे में आप अपनी बहन को ज्वेलरी बॉक्स तोहफे में दे सकते हैं। जिससे वो आपसे बहुत खुश हो जाएगी।
22. ईयर रिंग्स सेट
अगर आपकी बहन को अलग-अलग ईयर रिंग्स पहनने का शौक हो, तो आप उन्हें ये ईयर रिंग्स सेट गिफ्ट में सकते है। यह आपकी बहन को जरूर पसंद आएगी।
रक्षाबंधन पर भाई के लिए बेस्ट उपहार – Rakhi Gifts For Brother
दोस्तों यह तो हम सब जानते है कि रक्षाबंधन भाई-बहन का त्योहार है पर अक्सर रक्षाबंधन के शुभ समय पर भाई ही बहन को Gift देते हैं, लेकिन हर बार ऐसा ही हो यह कोई जरूरी तो नहीं।
आपका भाई आपसे जितना प्यार करता है, अवश्य आप भी अपने भाई से उतना ही या उससे अधिक प्यार करते होंगे। ऐसे में इस भाई-बहन के पवित्र त्योहार पर जब आप अपने भाई के हाथ पर रक्षा सूत्र बांधें, तो उस समय अपने भाई को एक प्यारा-सा तोहफा भी दीजिएगा। इससे आपके भाई बहुत अच्छा लगेगा।
अगर आपको भी अन्य बहनों की तरह अपने भाई के लिए गिफ्ट पसंद करने में दुविधा हो रही है, तो नीचे हमने आपकी परेशानी कम करने के लिए बहुत सारी Brother Gift Ideas दिए हैं, जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने भाई के लिए परफेक्ट गिफ्ट (Rakhi gift for Brother) ले सकते है।
1. रिस्ट वॉच
अगर आपके भाई को वॉच पहने का शौक हो, तो आप उन्हें ये बेहतरीन रिस्ट वॉच गिफ्ट में सकते है। जो आपके भाई की पर्सनेलिटी को और भी निखार देगी।
2. बैकपैक
बैकपैक एक चीज है जो अधिकतर लड़को को जरूरत होती है। ऐसे में आप इस रक्षाबंधन के शुभ समय पर बैकपैक देकर खुश कर सकते है।
3. जिम बैग
आज के समय अधिकतर लड़के जिम जाना पसंद करते है, अगर आपके भाई भी जिम जाने का शौक है। तो आप उन्हें गिफ्ट के रूप में जिम बैग दे सकते है।
4. कार्ड होल्डर
आज के डिजिटल दुनिया में लोग कैश के बजाय कार्ड रखना पसंद करते है। ऐसे मे आप अपने भाई को एक कार्ड होल्डर दे सकते है। जिससे वो अपने सभी कार्ड को एक साथ रख सकते है।
5. वॉलेट ऐंड बेल्ट गिफ्ट कॉम्बो
अगर आप अपने भाई को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते है जो उसने काम आए, तो आप वॉलेट ऐंड बेल्ट सेट दे सकते है। जिसका उपयोग वो रोज कर सकते है।
6. एवेंजर बैग
अगर आपका भाई अभी बहुत छोटा या कॉलेज स्टूडेंट है और वो एवेंजर्स का फैन है, तो आप उसे ये कैप्टन अमेरिका की शील्ड के स्टाइल वाला बैकपैक तोहफे के रूप में दे सकते हैं। ये तोहफा देखकर आपका भाई बहुत खुश होगा।
7. लैपटॉप/स्टडी टेबल
अगर आपका भाई विद्यार्थी है जिससे लिखने पढ़ने का काम होता है या लैपटॉप का काम अधिक होता है, तो आप उन्हें गिफ्ट के तौर पर मल्टीपर्पस टेबल दे सकते हैं। जिससें वो लैपटॉप में काम करने में, पढ़ने, लिखने आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
8. मोबाइल स्टैंड
अगर आपके भाई को फोन पर वीडियो या मूवी देखना पसंद हो, तो आप उन्हें मोबाइल स्टैंड गिफ्ट के रूप मे दे सकते है। यह एक ऐसा स्टैंड जिसे 100° तक घुमाया जा सकता है। जिससे वो आसानी से वीडियो देख सकते है।
9. परफ्यूम कॉम्बो
परफ्यूम एक ऐसी चीज है, जो लड़का हो या लड़की सभी को पसंद होती है। इसलिए आप भी इस राखी पर अपने भाई को एक बेहतरीन खुशबूदार परफ्यूम गिफ्ट दे सकते है।
10. कैमरा लेंस मग
अगर आप इस रक्षाबंधन पर भाई को कुछ अलग गिफ्ट देना है, तो आप उन्हें ये कैमरा लैंस की आकार वाला कॉफी मग गिफ्ट में दे सकती हैं। यह एक ऐसा मग है, जो कॉफी को गिरने नहीं देती व लंबे समय तक गर्म भी रहती है।
11. स्मार्ट वॉच
आज के डिजिटल युग में सब कुछ डिजिटल हो चुका है, ऐसे में आगर आप भी अपने भाई को कुछ अच्छा सा तोहफा देना चाहते है तो आप एक स्मार्ट वॉच दे सकते है। यह एक ऐसा स्मार्ट वॉच है जो एक बार चार्ज करने पर 8 दिन तक चलता है। साथ ही इस वॉच से ही कॉल, मैसेज सब कुछ किया जा सकता है।
12. ब्लूटूथ स्पीकर
अगर आपके भाई को Music सुनना पसंद है, तो आप उसे गिफ्ट के रूप में ये ब्लूटूथ स्पीकर दे सकती हैं। यह एक ऐसा स्पीकर है जिसको एक बार चार्ज करने पर 10 से 12 घंटे तक आसानी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्पीकर मे बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ-साथ एफएम भी है।
13. ब्लूटूथ इयरबड्स
अगर आपका भाई जिम जाता हो या अन्य किसी तरह के काम करता है और उसे ट्रेंडिंग गैजेट्स या गाने सुनने का शौक हो, तो आप उन्हें गिफ्ट में ब्लूटूथ इयरबड्स दे सकते हैं। यह एक ऐसा इयरबड्स है जिसको एक बार चार्ज करने पर 30 से 32 घंटे तक आसानी इस्तेमाल किया जा सकता है।
14. पार्कर पेन
अगर आपका भाई स्टूडेंट (स्कूल या कॉलेज) है या फिर उसे लिखने का शौक है, तो आप गिफ्ट में तौर पर एक बेहतरीन पार्कर पेन दे सकती हैं।
15. फोन स्क्रीन मैग्नीफायर
अगर आपके भाई को फोन पर वीडियो या मूवी देखना पसंद हो, तो आप उन्हें फोन स्क्रीन मैग्नीफायर गिफ्ट के रूप मे दे सकते है। जिससे वो मोबाइल से 3-4 गुना बड़ी स्क्रीन पर वीडियो देख सकते है। स्क्रीन मैग्नीफायर कि सबसे अच्छी बात ये है कि इसे किसी तरह के चार्ज करने की जरूरत नहीं है।
16. ट्रिमर
आज के समय लगभग सभी लड़को को अपनी दाढ़ी को अलग-अलग तरह से डिजाइन करना बहुत पसंद होता है, तो आप अपने भाई को वॉटर प्रूफ ट्रिमर गिफ्ट में दे सकते है, जो उनके काम आएगा।
17. फुटवियर
आप अपने भाई को रक्षाबंधन पर तोहफे में रूप में एक आरामदायक जूतों का जोड़ा दे सकती है। जो अवश्य आपके भाई को पसंद आएगा।
18. भाई फ्रेम
अगर आप अपने भाई को कुछ यादगार चीज राखी पर देना चाहते है तो आप कस्टमाइज भाई फ्रेम को तोहफे में दे सकते है। इस फ्रेम आपका भाई अपने कमरे की दीवार पर सजा सकते हैं जिससे जब भी वो यह फ्रेम देखेगा तो आपको अवश्य याद करेगा।
FAQ
रक्षाबंधन कब हैं? (Raksha Bandhan Kab Hai 2023)
उत्तर – रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दोनो ही दिन है। पर ध्यान रहे पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10:58 से प्रारंभ हो रही है और समापन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगी। इसलिए रक्षाबंधन अधिकत लोग 30 अगस्त को ही मनाएंगे।
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब है? (Raksha Bandhan ka Shubh Muhurt 2023)
उत्तर – रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त 30 अगस्त के सुबह 10.58 मिनट से लेकर रात 09 .01 मिनट तक है।
Note – hindijankariblog.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले इससे संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।
Conclusion
तो दोस्तों हमें उम्मीद है हमने जो Rakshabandhan Gift Ideas दी है, जैसे Rakhi gift for Brother, Rakhi gift for Sister वो आपको अवश्य पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी Rakshabandhan kab hai, Rakshabandhan ka shubh muhurt, Rakhi Gift Ideas जान पाए।