Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए? (9 आसान तरीके से पैसे कमाएं)

आज के लेख में हम जानेंगे की रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप से पैसे कैसे कमाए (Reward Squad app se Paise Kaise Kamaye) पहले शायद ही अपने इस ऐप के बारे में सुना होगा। क्योंकि यह ऐप अभी इंडियन मार्केट में बिल्कुल नया है और इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। लेकिन यह एक बहुत ही ट्रस्टेड एवं जेनुइन App के रूप में देखा जाता है और यह अप अपने यूजर्स को समय पर पैसे दे देती है।

तो दोस्तों क्या आप सीखना चाहेंगे कि Reward Squad App क्या है, Reward Squad App के जरिये पैसे कैसे कमाए (Reward Squad App se paise kaise kamaye) , क्या हम Reward Squad App से असली पैसे कमा सकते हैं?, हम प्रतिदिन Reward Squad App पर कितना कमा सकते हैं?, Reward Squad App पर आपको ज्यादा पैसे कैसे मिलते हैं?

तो इस लेख में हम बात करेंगे कि आप Reward Squad App से पैसे कैसे कमा सकते हैं और आपको इसके बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

Reward Squad app se Paise Kaise Kamaye

Reward Squad App क्या है?

बहुत सारे लोगों का यह सवाल रहता है कि रिवॉर्ड स्क्वाड अप क्या है तो मैं उन्हें बता दूं कि रिवॉर्ड स्क्वाड अप एक प्रकार का ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को 21 में 2022 के दिन लांच किया गया था और यह एक भारतीय एवम कम समय में ज्यादा पैसे कम कर देने वाला ऐप है।

रिवॉर्ड स्क्वाड अप दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से लोग फ्री होता जा रहा है इस ऐप पर आप प्रतिदिन आधा एक घंटा कम करते हैं तो आप अपना जेब खर्च आराम से इसी app के द्वारा निकाल सकते हैं।

रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप पर आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। जैसे spin & win , गेम खेल कर ऐप को इंस्टॉल करके एवं टास्क को पूरा करके आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं। इस प्रकार आपको पैसे कमाने में भी बोरिंग महसूस नहीं होगा।

इस एप्लीकेशन पर अगर आप कोई टास्क पूरा करते हैं तो इसके बदले में आपको कुछ क्वेश्चन दिए जा सकते हैं। और आप उन्हें उपयोग से बदलकर अपने पेटीएम वॉलेट में बहुत ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

NameReward Squad App
Developer Sincare Web
Category Online earning 
App Size13 Mb
Downloads 100K+
Earing WaysSign up And Earn, Refer And Earn, Scratch And Earn, Watch And Earn, Spin And Earn, Offer Wall, Play Game, Play Quiz, Daily Bonus
Rating4.7 stars

Reward Squad App से पैसे कैसे कमाएं – Reward Squad app se Paise Kaise Kamaye

यदि हम बात करें रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप पर पैसे कमाने की तो इस ऐप पर बहुत सारे तरीके हैं, जिससे कि आप पैसे कमा सकते हैं। इसके बदले आपको हर रोज एक से दो घंटे का समय निकालकर इस एप्लीकेशन पर काम करना होगा जिससे कि आप कम समय में घर बैठे अच्छा खासा अमाउंट कमा सकते हैं।

तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे  Reward Squad App पर पैसे कमाए जा सकते हैं:

  • Sign up And Earn
  • Refer And Earn
  • Scratch And Earn
  • Watch And Earn
  • Spin And Earn
  • Offer Wall
  • Play Game
  • Play Quiz
  • Daily Bonus

#1. Sign up बोनस के द्वारा पैसे कमाएं 

चलिए बात कर लेते हैं कि आप इस ऐप में साइन अप करके पैसे कैसे कमा सकते हैं। आप जैसे ही इस ऐप में साइन अप करते हैं तो आपको 5000 coins साइन अप बोनस के रूप में दिए जाते हैं। जोकि 5000 कोइंस₹5 के बराबर होता है। और यह साइन अप बोनस पहली बार अकाउंट बनाए हुए सभी व्यक्तियों को दिया जाता है। और हर व्यक्ति जो इस ऐप से पैसे कमाना चाहता है उसकी कमाई यही से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें – [Free] गेम खेलो पैसा जीतो | Game khelo paisa Jeeto – असली पैसे जीतिए

#2. विज्ञापन देख के पैसे कमाएं

इस ऐप पर आप विज्ञापन देखकर भी पैसे कमा सकते हैं बहुत से लोग इस ऐप में रोज विज्ञापन देखकर पैसे कमा रहे हैं इसके लिए सबसे पहले आपको इस ऐप के इंटरफेस को ओपन करना है और उसके बाद आपको एक वॉच एंड अर्न का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करने के बाद आपके समझ पांच विज्ञापन के वीडियो एड आ जाएंगे । इन वीडियो ऐड को आपको देखना है इसके बाद आपको इसके बदले में 50 कोइंस दिए जाएंगे।

यदि आप हर रोज इसी प्रकार 5 वीडियो ऐड देखते हैं तो इस प्रकार से आपको हर रोज 250 coins मिल जाएंगे। और इन कोइंस को आप पैसों से बदलकर अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#3. स्पिन & विन करके पैसे कमाएं 

यदि आप Reward Squad App से Spin & Win कर के पैसे कमाना चाहते हैं तो, जैसा कि आपने बहुत सारे अप में स्पिन एंड वन वाला फीचर देखा ही होगा उसी तरह इस ऐप में भी दिया गया है और आपको हर रोज कम से कम 25 स्पिन मिलते हैं और हर स्पिन करने के बाद आपको 0 coins से लेकर 200 coins  तक का बोनस मिलता है।

लेकिन जब भी आप इस ऐप का इस्तेमाल करके स्पिन एंड वन करते हैं तो इसके पश्चात आपको एड टू वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपको कुछ सेकंड्स का वीडियो एड दिखाई जा सकता है उसके बाद आपके सारे कॉइन साहब के वॉलेट में जमा हो जाएंगे और यदि आप Add to wallet नहीं करते हैं तो आपको कोइंस नहीं मिलेंगे।

#4. Daily बोनस से पैसे कमाएं 

यदि आप Reward Squad App का प्रतिदिन उसे करते हैं तो रिवॉर्ड स्क्वाड अप आपको प्रत्येक दिन 1000 कोइंस डेली बोनस के लिए देता है और आप जब इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको डेली बोनस का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको साधारण तैयार उसे पर क्लिक करना है और Add to Wallet वाले ऑप्शन को देखकर उसे पर चल क्लिक कर देना है क्लिक कर देना है और जो मिले हुए कोइंस हैं आपके वॉलेट में अपने आप आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें – घर बैठे पैसे कैसे कमाए? – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

#5. रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप पर गेम खेल कर पैसे कमाए

आप भी Reward Squad App का उपयोग पैसे कमाने के लिए करना चाहते हैं तो इस ऐप के अंदर आपको गेम खेल कर पैसे कमाने का ऑप्शन भी दिया जाता है जैसे कि आप खाली बैठे हैं और अच्छा फिर नहीं कर रहे हैं और आपका मन कुछ गेम खेलने का है तो आप इस ऐप पर अपने मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

क्योंकि रिवॉर्ड स्क्वाड में बहुत से ऐसे गेम हैं जिनको खेल कर आप पैसा कमा सकते हैं इससे आपका टाइम भी waste नहीं होगा और आपकी अर्निंग भी होती रहेगी।

#6. Offer Wall के द्वारा पैसे कमाएं

रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप में आपको Offer Wall वाले section में बहुत सारे चल रहे ऑफर्स की लिस्ट मिल जाएगी और उनमें दिए गए टास्क को पूरा करके आप कोइंस अर्न कर सकते हैं। साथी आपको ऑफर से नीचे दी हुई टर्म्स एंड कंडीशंस का भी ज्ञान आवश्यक रूप से रखना होगा क्योंकि इनको फॉलो किए बगैर आप ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो ऑफर को देखकर डायरेक्ट टास्क को पूरा करने में लग जाते हैं। और टर्म्स एंड कंडीशंस को फॉलो तक नहीं करते तो आपको बता दें कि उनको टास्क पूरा करने के बाद भी कोई कोइंस अर्निंग नहीं होती। इसीलिए आपके लिए टर्म्स एंड कंडीशंस को अच्छी तरीके से पढ़ना और उनको फॉलो करना अति आवश्यक है।

#7. Reward Squad App में ऐप इंस्टॉल करके पैसे कमाएं 

यदि आप भी रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप में ऐप को इंस्टॉल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आपको बहुत सारे ऐसे एप्स मिल जाएंगे जिनको आप अपने मोबाइल में तीन दिन तक इंस्टॉल करके रखना है और उससे जो मिलने वाले कॉइन हैं वह आपको मिल जाएंगे और तीन दिन के बाद आप इन एप्स को अनइनस्टॉल भी कर सकते हैं।

और हम साथ में आपको यह भी बता दें। कि आप इस ऐप का इस्तेमाल करके जितने भी अप डाउनलोड करेंगे वह सब गूगल प्ले स्टोर से वेरीफाइड और ट्रस्टेड एवं सीकर होंगे। जिससे आपकी प्राइवेसी पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। और आप के जैसे ही कमाई हो जाती है तीन दिनों के बाद आप इन एप्स को अपने मोबाइल से हटा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Kajal Contact app से पैसे कैसे कमाए?

#8. Scratch करके पैसे कमाएं

आप भी रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप का इस्तेमाल करके स्क्रैच कार्ड से पैसे कमाना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें कि यह ऐप आपको हर रोज 50 स्क्रैच कार्ड देता है। और इनको प्राप्त करने के लिए आपको स्क्रैच एंड वन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके क्लिक करना होता है।

उसके बाद आपके समझ एक बेहद आकर्षक स्क्रैच कार्ड आ जाएगा उसे स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करके आपको ऐड तो वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे कि आपकी जो अर्निंग हुई है। वह आपके वॉलेट में ऐड हो जाएगी और कोइंस को एक्सचेंज करके पैसे अपने पेटीएम अकाउंट में विड्रॉल कर सकते हैं।

और यह प्रक्रिया करने के कुछ ही सेकेंड्स बाद आपके सामने एक वीडियो एड चलने लगेगा और उसके बाद आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा इसी तरह आप बाकी के बचे हुए सभी स्क्रैच कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं।

#9. Refer and Earn से पैसे कमाएं

Reward Squad App से आप इस ऐप को रेफर एंड अर्न करके भी पैसे आसानी से कमा सकते हैं। जैसा कि आपने देखा होगा की बहुत सारे एप्स को प्रमोट करने के लिए उसमें रेफर एंड अरुण के रूप में रिवॉर्ड दिया जाता है। उसी प्रकार आपको रिवॉर्ड स्क्वाड अप में भी रिवॉर्ड दिया जाएगा जिससे कि आप अपनी अर्निंग कर सकते हैं । और साथ में आपको यह भी बता दें कि इस ऐप को आप अनलिमिटेड रेफर कर सकते हैं। इस पर रेफर से संबंधित कोई प्रतिबंध अभी तक नहीं है।

सबसे पहले आपको इस ऐप को रेफर करने के लिए रेफर कोड कॉपी कर लेना है। और इसके पश्चात आप अपने दोस्तों अथवा इसी समूह में इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए लिंक भेज सकते हैं। और लोगों को अकाउंट बनाते समय यह ध्यान रखना होगा कि वह आपका ही रेफरल कोड उपयोग करें। जिससे कि आपको 5000 कोइंस मिलेंगे जो की ₹5 के बराबर माना जाता है।

यह भी पढ़ें – WinZo Game खेलकर पैसा कैसे कमाए?

Reward Squad App को डाउनलोड कैसे करें?

सर्वप्रथम आपको इस ऐप का उपयोग करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा । इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। जिस प्रकार आप किसी अन्य ऐप को डाउनलोड करते हैं। उसी प्रकार आप इस रीवार्ड स्क्वाड ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। इसको इंस्टॉल करने के लिए नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं:

  • सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको सर्च इंजन में Reward Squad App सर्च करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक ऐप को इंस्टॉल करने के लिए इंटरफेस खुलकर आएगा आपको इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।

यह भी पढ़ें – Content Writing से पैसे कैसे कमाए – 11 आसान तरीके से रोज ₹850 कमाए

Reward Squad App पे अकाउंट कैसे बनाएं?

रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है। जिस प्रकार आप दूसरे एप्स पर अकाउंट बनाते हैं। उसी प्रकार आपको इस ऐप पर भी अकाउंट बनाना है इसके लिए आपके पास एक ईमेल आईडी और रेफरल कोड होना चाहिए।

ताकि आप इससे मिलने वाले 5000 कोइंस के रिफेरल बोनस को भी प्राप्त कर सकें रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप पर आपके अकाउंट बनाने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं:

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप ओपन करना है।
  • इसके पश्चात आपको Continue With Google पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी email ID को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपसे एक रेफरल कोड पूछा जाएगा उसे रेफरल कोड के तौर पर आप मेरा रेफरल कोड उसे कर सकते हैं जो (1115463) है।
  • अब आपके अकाउंट का सेटअप पूरी तरीके से पूरा हो चुका है। और अब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Reward Squad App से पैसे कैसे Withdrawal करें?

यदि हम बात करें रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप से पैसे निकालने की तो ऐसे बहुत सारे तरीके हैं। जिनसे की आप पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। जैसे कि पेटीएम वॉलेट, यूपीआई, एवम बैंक अकाउंट आदि। यदि आप इस ऐप से पैसे निकालना चाहते हैं।

तो आपके वॉलेट में मिनिमम बैलेंस ₹50 होना चाहिए तभी जाकर आप पैसे निकाल पाएंगे। और इसके द्वारा निकाले हुए पैसों को आप कुछ ही स्टेप्स में अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है:

  • पहले आपको रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप को ओपन कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपको नीचे दिए गए वालेट वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • वॉलेट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक फ्रीडम बटन दिखेगा उसे बटन पर आपको क्लिक करना है।
  • तत्पश्चात आपको पेटीएम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना फ्रीडम का वैल्यू सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको अपना पेटीएम नंबर डालना है और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके पैसे को विड्रोल कर लेना है।
  • Reward Squad App से विड्रॉल किया हुआ अमाउंट आपको 24 घण्टे के अंदर आपको Paytm wallet में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें – Google से पैसे कैसे कमाए? ₹7500 रोज कमाएं – (100% फ्री घर बैठे)

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो आपको रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप से पैसे कैसे कमाए (Reward Squad App se Paise kaise Kamaye) यह बताई है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी घर बैठे रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप से पैसे कमाने का तरीका का तरीका (Reward Squad App se Paise kaise Kamaye) जान पाए।

यदि आपका इस What is Reward Squad App, रिवॉर्ड स्क्वाड ऐप से पैसे कैस कमाए (Kajal Contact App se Paise kaise Kamaye) लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Comment