छुट्टी के लिए संस्कृत में प्रार्थना पत्र – Sanskrit mein Application

इस लेख में हम आपको छुट्टी के लिए संस्कृत में प्रार्थना पत्र (Sanskrit mein Application) कैस लिखा जाता है यह बताएंगे। बहुत सारे ऐसे हमारे भाई-बहन है जो संस्कृत मे प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र (Application in Sanskrit) लिखना तो चाहते है पर उन्हें संस्कृत लिखनी नहीं आती है। तो इस लेख में हम आपको Application for leave in Sanskrit बताएंगे।

दोस्तों संस्कृत हजारो वर्ष पुरानी भाषा है, इसलिए इसे देव भाषा के रूप मे भी जाना जाता है। संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीन भाषाओं मे से एक है तथा बहुत सारी भाषाओं की जननी संस्कृत ही है। पर आज के समय बहुत ही कम लोग बचे है जिन्हे संस्कृत भाषा अच्छी तरह से आता है।

Application in Sanskrit
Sanskrit mein Application

छुट्टी के लिए संस्कृत में आवेदन पत्र – Application for leave in Sanskri

सेवायाम्

प्रधानाचार्यः

सरस्वती विद्यालयः

तिलक नगरम्, नव देहली:

दिनांक: 2 जनवरी: 2010

विषय:- अवकाशार्थं प्रार्थनापत्रम्

श्रीमन्

अहं विनयेन प्रस्तौमि यत् अहं भवतः विद्यालये सप्तमश्रेण्यां पठामि। गतदिनात् मम उदरस्य तीव्रवेदना वर्तते। अत एव अहं विद्यालयम् आगन्तुं न शक्नोमि। कृपया द्वौ दिवसौ अवकाशं ददातु। भवतः महत् अनुग्रहः स्यात्।

सधन्यवादम्

तव आज्ञाकारी शिष्यः

नाम- सुनील कुशवाहा

कक्षा-सप्तम ‘अ’,

अनुक्रमांक :- 5

छुट्टी के लिए संस्कृत में प्रार्थना पत्र – Sanskrit mein Application

श्रीमन्त: प्राचार्यमहोदयाः

माध्यमिक विद्यालय:

नागेरगरम् उत्तरप्रदेश:

विषय:- अवकाशार्थं प्रार्थनापत्रम्

श्रीमन्त:

सेवायां सविनयं निवेदनम् इदं यद अहम् अघ अकस्माद् ज्वरपीडितः अस्मि। अत एव अहं विद्यालयम् आगन्तुं सर्वथा असमर्थः अस्मि। कृपया 07-02-2020 तः 09-02-2020 पर्यन्तं द्विदिनावकाशं प्रदातुं विनम्रतापूर्वकं निवेदनम्।

सधन्यवादम्

तव आज्ञाकारी शिष्याः

कक्षा दशमी

वर्ग: ‘ब’

अनुक्रमांक 3

Conclusion

तो दोस्तो हमें उम्मीद है, हमने जो आपको Sanskrit mein Application (संस्कृत में आवेदन पत्र) कैसे लिखते है यह बताई, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अधिक से अधिक दोस्तों को शेयर करें, ताकी वो लोग भी Application for leave in Sanskrit क्या होता है यह जान पाए।

यदि आपका इस Application in Sanskrit (Leave application in Sanskrit) आर्टिकल से जुड़े किसी भी तरह का सुझाव या प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment