Sub inspector Kaise Bane – जानिए SI बनने की योग्यता, सैलरी, आयु, कार्य

इस लेख में हम आपको Sub inspector Kaise Bane इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी बताएंगे। दोस्तों देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को काफी अहम माना जाता है क्योंकि कहीं भी अपराधी या अन्याय होने पर जनता पुलिस के पास ही जाती है। पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों पर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं कानून की सुरक्षा और जनता की मदद के लिए होते हैं।

कानून से मदद प्राप्ति और न्याय सभी जनता तक पहुंच सके इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस चौकियां और थाने बनाए जाते हैं, और वहां पर पुलिस विभाग के कर्मचारी तैनात किए जाते हैं।

आज की यह पोस्ट उन छात्रों के लिए है जो पुलिस विभाग में जाना चाहते हैं और SI यानी sub inspector बनने का सपना देख रहे हैं। क्योंकि इस पोस्ट में आपको sub inspector से संबंधित सारी जानकारी एक साथ मिलेगी।

Sub inspector Kaise Bane

SI का फुल फॉर्म – SI Full Form

SI (एसआई)Sub Inspector
SI Full Form in Hindiउप निरीक्षक

यह भी पढ़ें – पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने – जानिए योग्यता, सैलरी, आयु, कार्य

Sub inspector क्या होते हैं? – Sub inspector kya hota Hai

Sub inspector को शॉर्ट फॉर्म में SI भी कहते हैं, हिन्दी में इन्हें उप निरीक्षक कहा जाता है। Sub inspector पुलिस विभाग का एक अधिकारी होता है जो नागरिकों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करते हैं और उन्हें कानून की सहायता दिलवाते हैं।

sub inspector एक head के तौर पर थाने में नियुक्त होते हैं और मुख्य रूप से जनता की देखभाल और न्याय दिलाने का काम करते हैं। ये एक प्रमुख जांच अधिकारी के रूप में होते है जो अपने से नीचे के कर्मचारियों Constable इत्यादि को कमांड करता है। कर्मचारियों की details रखने का अधिकार SI का ही होता है।

यह भी पढ़ें – DIG Kaise Bane – 12वीं के बाद DIG ऑफिसर कैसे बनें (योग्यता, सैलरी, आयु)

Sub inspector बनने के लिए योग्यता – Sub inspector kaise bane

Sub inspector बनने के लिए कैंडिडेट को निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक हैं –

शिक्षा – कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए, ग्रेजुएशन में कोई भी स्ट्रीम हो सकती है।

आयु सीमा – आम तौर पर, सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष तक की होती है, लेकिन इसमें obc के लिए पर 35वर्ष और sc/st के 37 वर्ष age limit निर्धारित है।

नागरिकता – कैंडिडेट मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए, भारत के किसी भी राज्य का हो सकता है।

शारीरिक और मानसिक योग्यता – कैंडिडेट मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए, इसके अलावा शारीरिक योग्यता में पुरूष कैंडिडेट की हाइट लगभग 168 cm और महिला कैंडिडेट की हाइट लगभग 152 cm होना चाहिए।

Sub inspector बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

Sub inspector बनने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं पर नजर रखें। प्रतिवर्ष कराए जाने वाले इस परीक्षा में अगर आप कम से कम 10 साल के पुराने प्रश्न पत्र को हल कर लेते हैं तो इस परीक्षा को पास करना आपके लिए बेहद सरल हो जाएगा।

कई ऐसे छात्र होते हैं जो self study नहीं कर पाते हैं अगर आप भी उन्हीं छात्रों में से है तो आप coaching ज्वाइन कर सकते हैं और सही गाइडेंस के साथ तैयारी शुरू कर सकते हैं।

आम तौर पर SI की परीक्षा में मैथ, इंग्लिश, करंट अफेयर और जनरल स्टडीज के प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सभी विषयों में से आप की पकड़ जिस विषय पर सबसे ज्यादा अच्छी है उसमें प्रैक्टिस करें और उसे मजबूत बनाने का प्रयास करें। इसके साथ ही साथ अन्य विषयों की तैयारी पर भी ध्यान दें।

यह भी पढ़ें – ACP Kaise Bane – 12वीं के बाद ACP ऑफिसर कैसे बनें (योग्यता, सैलरी, आयु)

Sub inspector का सलेक्शन प्रोसेस

Sub inspector को किसी भी मामले की जांच के प्रमुख अधिकारी के रूप में देखा जाता है। SI अधिकारियों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार परीक्षाओं का आयोजन करवाती है। इसके अंतर्गत written exam, physical test और document verification आते हैं।

#1. लिखित परीक्षा (Written exam)

SI बनने के लिए पढ़ाई में consistency काफी जरूरी होती है। अगर आप रोज पढ़ाई करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा समझ पाएंगे और अधिक से अधिक प्रश्नों को भी हल कर पाएंगे।

Written exam में मुख्य रूप से 4 विषय से प्रश्न आते हैं, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं।

  • हिन्दी ( 40 प्रश्न, 100 अंक)
  • सामान्य अध्ययन(40 प्रश्न, 100 अंक)
  • गणित( 40 प्रश्न, 100 अंक)
  • रिजनिंग ( 40 प्रश्न, 100 अंक)

चारों विषयों को मिलाकर कुल 160 प्रश्न होते हैं जिन्हें छात्रों को 2 घंटे में हल करना होता है। इस पेपर के कुल अंक 400 रखे गए हैं।

विशेष बात यह है कि पेपर तो एक ही होगा लेकिन सभी विषयों में आपको कम से कम 35 अंक प्राप्त करने होंगे, यदि किसी भी विषय के सेक्शन में आपके अंक 35 से कम है तो आप परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे।

#2. शारीरिक परीक्षा (Physical Test)

SI बनने के लिए शारीरिक रूप से सक्रिय होना भी आवश्यक है, रोजाना दौड़ लगाएं और योगा, व्यायाम इत्यादि को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। इससे आपको SI की जॉब पाने में काफी मदद मिलेगी।

जो छात्र written exam में पास हो जाते हैं उन्हें physical test के लिए बुलाया जाता है और इसमें कैंडिडेट की हाइट मापी जाती है, उनकी चेस्ट मापी जाती है। इसके अलावा उन्हें दौड़ भी लगाना होता है, जो छात्र सभी फिजिकल टेस्ट में पास हो जाते हैं वे ही आगे के प्रोसेस में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाते हैं।

#3. Document verification

Document verification में छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट लेकर जानी होती है, जिसमें उनके सभी डॉक्यूमेंट पहचान पत्र, मार्कशीट इत्यादि की जांच की जाती है। जब document verify हो जाते हैं उसके बाद कैंडिडेट को कुछ समय बाद नियुक्ति पत्र भेज दिया जाता है।

SI अधिकारियों को जॉब ज्वाइन करने से पहले कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होता है।

Sub inspector के काम क्या होता है?

Sub inspector के कुछ मुख्य काम निम्नलिखित है –

  • एक sub inspector की मुख्य जिम्मेदारी अपराधियों की जांच करना, क्षेत्र में शांति बनाए रखना,जनता के विवादों को सुलझाना और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करना।
  • Sub inspector सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों, राजनीतिक नेताओं और अन्य समूहों की सुरक्षा का प्रबंधन करते हैं, शहर में चुनाव इत्यादि होने पर sub inspector जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती है
  • Sub inspector वाहनों और ट्रैफिक का मैनेजमैंट करता है ताकि सड़क यात्रा सुरक्षित रहे और जनता यातायात के नियमों का पालन करें। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं और दुर्घटनाओं के बाद मैनेजमेंट की जिम्मेदारी sub inspector की होती है।
  • अपराध के मामलों में sub inspector महत्वपूर्ण डाक्यूमेंटेशन तैयार करते हैं, जिसमें शिकायत, गिरफ्तारी, जांच का रिकॉर्ड ityadi शामिल होता है। जो कि अपराधी को सजा दिलवाने में मदद करते हैं।

Sub inspector की सैलरी कितनी होती है?

एक Sub inspector (SI) की शुरुआती सैलरी ₹27400 होती है, जब यह पुलिस डिपार्टमेंट में कुछ सालों तक काम करके अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तो इनका प्रमोशन उच्च पदों पर किया जाता है और सैलरी भी लगभग 80 से ₹90000 तक पहुंच जाती है। SI अधिकारी को आवास ,पेंशन मेडिकल इत्यादि की सुविधाएं भी दी जाती है।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो सबइंस्पेक्टर कैसे बने (Sub Inspector kaise Bane) इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) कैसे बना जा सकता है एवं Sub Inspector का कार्य क्या होता है यह जान पाए।

यदि आपका इस सब-इंस्पेक्टर कैसे बने (Sub Inspector kaise Bane) या SI full form लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Comment