Bank PO कैसे बने? योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, सैलरी एवं अन्य सभी जानकारी

इस लेख में हम आपको Bank PO Kaise Bane इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी बताएंगे। दोस्तों, हमारे देश में बैंक का विभाग रोजगार के मामले में काफी मजबूत माना जाता है, देश में अलग-अलग सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंक मौजूद हैं। सभी बैंकों में परीक्षा के द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गणित और कॉमर्स के छात्रों के लिए बैंक की जॉब पहली प्राथमिकता होती है। क्योंकि बैंक के जॉब की सैलरी भी अच्छी होती है, और इसके अलावा वे कैंडिडेट जो फील्ड वर्क नहीं करना चाहते हैं वे आराम से बैंक के ऑफिस में बैठकर अपनी जॉब कर सकते हैं।

आइए जानते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे कैंडिडेट किस तरह से बैंक में PO का पद प्राप्त कर सकते हैं।

 Bank PO Kaise Bane

Bank PO का फुल फॉर्म – Bank PO Full Form

Bank PO का फुल फॉर्म “Bank Probationary Officer” होता है। यह बैंक के महत्वपूर्ण कर्मचारी होते हैं।इनकी नियुक्ति परीक्षा के द्वारा होती है और ये कस्टमर सर्विस, बैंक के प्रशासनिक काम, बैंक के ऑफिशियल काम , कस्टमर को लोन दिलाना इत्यादि महत्वपूर्ण काम करते हैं।

बैंक PO को विभिन्न बैंक योजनाओं और कार्यक्रमों के संचालन का भी जिम्मेदारी भी दी जाती है, सभी कार्यक्रम बैंक के कस्टमर को जागरूक करने के लिए कराए जाते हैं, ताकि देश के सभी व्यक्ति बैंक और उससे जुड़ी हुई सुविधाओं के बारे में जान सके और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकें।

PO Full FormBank Probationary Officer
PO Full Form in Hindiबैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर

Bank PO क्या होते है? – Bank PO Kya Hota Hai

Bank PO बैंक में एक अधिकारी के रूप में काम करते हैं, इनका मुख्य काम होता है कस्टमर को उनकी सुविधा के अनुसार सर्विस देना।

वैसे तो बैंक में अलग-अलग पदों पर अधिकारी होते हैं लेकिन द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला अधिकारी का पद Bank PO होता हैं, इन्हे Bank Probationary Officer भी कहा जाता है और यह कस्टमर को सर्विस देने और उन्हें financial advice देने के लिए भी जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें – Bank क्या है? बैंक के प्रकार एवं कार्य की संपूर्ण जानकारी – Bank in Hindi

Bank PO कैसे बनें? – Bank Po Kaise Bane

अगर आप बैंक PO बनना चाहते हैं तो इसके लिए कॉमर्स विषय चुन सकते, वैसे तो Bank PO के आवेदन के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना काफी होता है लेकिन छात्र कॉमर्स से पढ़ाई करते हैं उनके लिए bank PO परीक्षा को पास करना आसान हो जाता है।

10वीं और 12वीं को पास कर लेने के बाद ग्रेजुएशन के लिए b.com चुन सकते हैं क्योंकि आमतौर पर b.com किए हुए छात्र ही बैंक परीक्षाओं में बैठते हैं।

इसके अलावा समय-समय पर बैंक द्वारा एजेंसी निकाली जाती है उस पर अपनी नजर बनाए रखें।
IBPS के अलावा SBI PO की परीक्षा भी होती है, दोनों ही परीक्षाओं को पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

परीक्षा को और अच्छी तरह से समझने के लिए पुराने पेपरों को हल करें, बैंक की परीक्षाओं में समय प्रबंधन जरूरी होता है इसलिए मॉक टेस्ट देकर अपनी टाइमिंग को बेहतर करें।

PO बनने के लिए प्रैक्टिस काफी जरूरी है, लगातार प्रैक्टिस करें और सही गाइडेंस के साथ परीक्षा की तैयारी करें।

Bank PO बनने के लिए परीक्षा – Bank PO Exam

Bank PO के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) द्वारा परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है। IBPS एक आयोग है जो बैंक संबंधी परीक्षाएं आयोजित करवाने की जिम्मेदारी लेते हैं। IBPS इन परीक्षाओं को तीन चरणों में रखती है,

प्रारंभिक परीक्षा – Preliminary examination

प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत जो पेपर होता है वह कुल 100 अंकों का होता है, छात्रों को सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। और इस में माइनस मार्किंग भी रखी गई है।

पेपर में मुख्य रूप से तीन विषयों –

  • English Language
  • Numerical Ability
  • Reasoning Ability

इन परीक्षाओं को ऑनलाइन mode में कराया जाता है।

प्रारंभिक परीक्षा के बाद मेरिट तैयार की जाती है और ज्यादा अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही मुख्य परीक्षा में भाग लेने का अधिकार होता है।

मुख्य परीक्षा – Mains examination

जो छात्र प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा में कुल 200 अंक के पेपर होते हैं, छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाता है और इसमें भी माइनस मार्किंग होती है।

परीक्षा के अंतर्गत छात्रों को पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाते है।

  • Reasoning & Computer Aptitude
  • General/Economy/ Banking/ Awareness
  • English Language
  • Data Analysis & Interpretation
  • English Language (Letter Writing & Essay)

इंटरव्यू – Interview

जो छात्र मुख्य परीक्षा को पास करते हैं उनका इंटरव्यू भी लिया जाता है, इंटरव्यू के दौरान छात्र की मानसिक योग्यता की जांच की जाती है और देखा जाता है कि क्या वह Bank PO बनकर कस्टमर की समस्याओं को सुलझा पाएंगे। जो छात्र इंटरव्यू में पास हो जाते हैं। आगे के प्रोसेस में उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।

यह भी पढ़ें – Government Teacher कैसे बनें? योग्यता, सैलरी एवं अन्य सभी जानकारी

बैंक PO के लिए योग्यता – Bank PO Eligibility

Bank PO के पद के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना आवश्यक हैं –

स्नातक (Graduation)

छात्र के सभी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त किए हुए होना चाहिए। कॉमर्स और गणित के छात्रों को वरीयता दी जाती है।

आयु सीमा (Bank PO Age limit)

Bank PO के लिए आवेदन करने के क्रम में छात्रों की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, और अधिक से अधिक 30 वर्ष तक के छात्र इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शारीरिक योग्यता (Physical ability)

Bank PO ऑफिसर को लंबे समय तक कंप्यूटर के सामने बैठना पड़ता है, छात्र जो शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं वे ही इस पद पर काम कर सकते हैं, इसके अलावा छात्रों की eye sight अच्छी होना भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें – CBI Officer कैसे बने? योग्यता, सैलरी एवं अन्य सभी जानकारी

बैंक PO के काम क्या होता है?

Account और financial management: बैंक PO को कस्टमर के अकाउंट और वित्तीय लेन-देन का मैनेजमेंट करना पड़ता है। इसमें अकाउंट खोलना, FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट, लोन, आदि के लिए एप्लीकेशन को स्वीकार करना शामिल होते हैं।

Customer service : PO को ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार गाइड करना होता है इसके अलावा बैंक से मैनेजमेंट में कस्टमर को जो भी प्रश्न पूछने होते हैं वे Bank of से पूछ सकते हैं।

Branch management : बैंक PO को ब्रांच के मैनेजमेंट का भी ध्यान रखना होता है। इसमें ब्रांच के कामकाज, कर्मचारियों की ड्यूटी, और ब्रांच के documentation इत्यादि काम आते हैं।

Information और reporting : बैंक PO को बैंक में अपने से सीनियर अधिकारी को बैंक बैंक से जुड़ी हुई सारी इनफार्मेशन और रिपोर्ट देनी होती है, इसके अलावा बैंक में कोई समस्या हो जाने पर भी रिपोर्ट करना PO का काम होता है।

Bank PO की सैलरी – Salary of Bank PO

Bank PO की in- hand सैलरी लगभग ₹36000 होती है और कुछ साल तक काम करने और अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद जब PO का प्रमोशन इत्यादि किया जाता है तो यह सैलरी बढ़कर लगभग ₹57,289 तक पहुंच सकती है।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो Bank Po क्या होता है, Bank Po कैसे बने (Bank PO kaise Bane) इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी।

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी Bank PO क्या है (Bank PO kya Hai), Bank PO कैसे बने (Bank PO Kaise Bane), Bank PO के लिए Selection Process, Bank PO Eligibility, Salary of Bank PO और TC बनने के लिए तैयारी कैसे करे इसकी पूरी जानकारी जान पाए।

यदि आपका इस Bank PO कैसे बने (Bank PO Kaise Bane) या Bank PO full form लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Comment