इस लेख में हम आपको टीबी क्या है (What is Tuberculosis), टीबी कितने प्रकार की होती है (Types of Tuberculosis) आदि बताएंगे।
यह लेख उन लोगों की सहायता कर सकती है, जो ट्यूबरक्लोसिस क्यों होता है (Causes of Tuberculosis ) एवं टीबी के लक्षण (Tuberculosis Symptoms), टीबी क्या है, Tuberculosis meaning in Hindi आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हो, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) क्या है? – What is Tuberculosis
दोस्तो ट्यूबरकुलोसिस (Tuberculosis) या टीवी यह एक संक्रामक रोग है। यह रोग बहुत ही खतरनाक होता है। टीवी ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया (Mycobacterium tuberculosis) के कारण होता है। यह खतरनाक बैक्टीरिया आमतौर पर श्वसन नली (फेफड़ों) को प्रभावित करता है।
बहुत लोगो को लगता है कि टीवी सिर्फ फेफड़ों में ही होती है पर ऐसा नहीं है क्योंकि यह ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया हमारे शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकती है जैसे हड्डी, गर्दनी, आंत, मस्तिष्क, गर्भाशय, यूरीनरी प्रणाली आदि।
ट्यूबरकुलोसिस को हिंदी मे क्या कहते है? – Tuberculosis meaning in Hindi
ट्यूबरकुलोसिस (Tuberculosis) को हिंदी मे तपेदिक, यक्ष्मा, एमटीबी, क्षयरोग एवं टीबी कहते है। चलिए अब टीबी कितने प्रकार की होती है यह जानते हैं-
टीबी कितने प्रकार की होती है – Types of Tuberculosis
ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) कई तरह के होते है पर साइंस की भाषा में टीबी के दो प्रकार है। तो चलिए इन दोनो टीबी के प्रकार के बारे मे जानते है-
1. पल्मोनरी टीबी
पल्मोनरी टीबी सबसे ज्यादा होने वाली टीबी की प्रकार है। लगभा 90 प्रतिशत से अधिक टीबी के मामलो में यही होता है। यह मुख्यरूप से फेफड़ों को प्रभावित करते हैं।
2. एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी
बहुत लोगो को टीबी फेफड़ों के अलावा भी अन्य शरीर के अंगों मे होता है उसका जिम्मेदार एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी होता है।
ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) होने के कारण – Causes of Tuberculosis
- किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क
- धूम्रपान
- उम्र
- खराब पोषण
- कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता
ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के लक्षण – Tuberculosis Symptoms
- खांसी
- थकान
- वजन कमी
- जी मचलाना
- फेफड़ों में दर्द
- रात को पसीना आना
Conclusion
तो दोस्तो हमें उम्मीद है, हमने जो आपको टीबी क्या है (What is Tuberculosis), टीबी कितने प्रकार की होती है (Types of Tuberculosis), टीबी के लक्षण (Tuberculosis Symptoms) आदि के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी।
यदि आपका इस What is Tuberculosis, Tuberculosis meaning in Hindi, Types of Tuberculosis, Causes of Tuberculosis, Tuberculosis Symptoms लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इसे भी पढ़ें :-