Off Page SEO क्या है और कैसे करे? (पूरी जानकारी) – Off Page SEO Checklist

नमस्कार साथियो क्या आप Off page SEO क्या है और कैसे करते है इसके बारे मे जानना चाहते है अगर हाँ तो बने रहिए क्योकि इस लेख मे आज हम Detail मे बताने वाले है।

इस लेख मे आपको Off Page SEO क्या है (What is Off-Page SEO), Off Page SEO कैसे करते है?, Off Page SEO करना क्यों जरुरी है?, Off Page SEO Techniques in Hindi, On-Page और Off-Page SEO में क्या अंतर है? इसके बारे मे बताने वाला हूं। जिससे कि आप ये सारे चीजे फॉलो करके अपने ब्लॉग पोस्ट को search engine मे रैंक करवा सकते है और ट्रैफिक ला सकते है।

 Off Page SEO Kya Hai

Off Page SEO क्या हैं? – What is Off Page SEO in Hindi

अगर इसको हम आसान शब्दो मे समझए तो वेबसाइट को सर्च इंजन मे रैंक करवाने के लिए जो हम अपने वेबसाइट के लिए बाहर से activities करते है जैसे कि अपनी ब्लॉग का Domain की Authority (DA) बढ़ाना और दूसरे वेबसाइट का लिंक लेना अपने वेबसाइट authority बढ़ाने के लिए इसे ही Off page SEO कहते है। क्योकि हम अपने ब्लॉग का seo ब्लॉग के अंदर नहीं बहार से कर रहे है। तो इसे ही Off page SEO कहते है।

Simple शब्दों में कहे तो Off-page SEO उन Techniques को कहा जाता है जो की focus करते हैं आपकी Domain की Authority (DA) बढ़ाने के लिए, जिसके लिए वो दुसरे websites से links (Backlinks) लेने के लिए निर्भर करते हैं।

यह भी पढ़ें – SEO क्या है और कैसे करते हैं? – What is SEO in Hindi

Off Page SEO क्यों जरुरी है? – Off Page SEO Kaise Kare

Off Page SEO करना जरूर इसलिए है अगर हम इसको गूगल के नजरों से देखे तो एक टॉपिक्स है जिस पर अलग – अलग वेबसाइट ने आर्टिकल लिखा है और उस अलग- अलग वेबसाइट मे से top 10 वेबसाइट के आर्टिकल वैल्यू और क्वालिटी एक जैसा है सभी ने on page seo अच्छे से किया है तो गूगल इनमे से No 1. पर कौन सा वेबसाइट रैंक करेगा उस टॉपिक के लिए?

तो ऐसे मे गूगल किसी ना किसी ऐसे factor की जरुरत परता है जिससे कि गूगल इनमे से किसी एक वेबसाइट को सबसे पहले नबर पर रख सके ऐसे मे गूगल वेबसाइट का off page SEO चेक करता है और जिसका off page seo जितना अच्छा होता है उसको ही वेबसाइट को पहले नबर पर रखता है। जिस वेबसाइट का quality backlinks आधिक होगा और ऑफ पेज एसइओ बेहतर होता है वो ही पहले नबर पर रैंक करता है।

यह भी पढ़ें – Blog Post करने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए?

Off page SEO करने के फायदे – Off Page SEO in Hindi

Off page SEO करने के कई सारे फायदे होता है लेकिन सबसे बड़ा फायदा आपकी वेबसाइट का SEO Ranking improve हो जाता है और अच्छे खासे ट्रैफिक आ जाता है और इसके निम्न फायदे भी है जो मैंने नीचे बताया है।

Search Engine Ranking 

Off page SEO करने से आपके blog/website का Search Engine Result Page मे बहेतर position पर आपका ब्लॉग रैंक करता है।

Domain Authority 

Off page SEO करने से करने से आपके ब्लॉग का Domain Authority बढ़ता है और जिसे SEO रैंकिंग इम्प्रूवमेंट होता है।

Social & Referral Traffic

Off page SEO करते है आप अपने ब्लॉग के लिए करते है सोशल मीडिया मार्केटिंग और link building करते है तब सोशल मीडिया अन्य प्लेटफार्म से referral ट्रैफिक आता है।

यह भी पढ़ें – WordPress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कमाए – केवल 5 मिनट में

off page seo techniques

Off Page SEO कैसे करे? – Off Page SEO Techniques in Hindi

अपने ब्लॉग पोस्ट को First search result page पर रैंक करने के लिए ये कुछ off page seo factors है जिसे आप अपने ब्लॉग पर इम्प्लीमेंट कर सकते है ये कुछ निम्न तरीके है जो मैंने नीचे बताया है।

#1. Guest Blogging

Guest Blogging यानी Guest posting को कहते है। आप अपने ब्लॉग के अलावा कसी और ब्लॉग पर आर्टिकल पोस्ट करते है तब आपका ब्लॉग का लिंक उस दूसरे ब्लॉग पर आ जाता है ये backlink मिलता है दूसरे ब्लॉग से और उस दूसरे ब्लॉग से ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आता है Guest पोस्ट के द्वारा तब आपके ब्लॉग पर referral ट्रैफिक आ जाता है और ये भी एक Techniques होता है Off page SEO करने का।

#2. Social Media

अगर आपका ब्लॉग का पोस्ट Social Media पर शेयर हो रहा है image, video, article लोग Youtube, Facebook, Instagram शेयर कर रहे है तो गूगल इसे भी एक good रैंकिंग single मिलता है और ट्रैफिक बढ़ता है और search engine मे ranking बढ़ जाता है। 

#3. Brand Mention

Brand Mention भी एक तरीका होता है अपने ब्लॉग कि popularity को बढ़ाने मे Brand Mention करने के बहुत से तरीके होते है जैसे कि इसमें आपको लिंक बाना आवश्कता नहीं होता है आपको सोशल मीडिया पर आपके ब्रांड का प्रोडक्ट या फिर आपके वेबसाइट या ब्लॉग के बारे मे सोशल मीडिया पर चर्चा हो रहा है और प्रमोट हो रहा है इसे ही Brand Mention कहते है।

#4. Link Building

Link Building एक अच्छा Techniques है On page seo करने का इसमें आपको दूसरे वेबसाइट का backlink लेना होता है और वे quality backlink होने चाहिए।

जिसे गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा importance देता है और Search Engine Result Page पर रैंकिंग बढ़ता है और backlink लेने के समय इस चीज का खास ध्यान रखना चाहिए कि जिस वेबसाइट से आप backlink ले रहे है उस वेबसाइट का content आपके वेबसाइट के हो और spammy नहीं होना चाहिए इस चीज का ध्यान रखना है backlink बनाए के लिए।

#5. Local SEO

Local SEO को directory listing भी कहते है और ये Off page seo मे बहुत फायदेमान होता है आपका कोई business को local listing websites पर उदहारण के लिए Yahoo Local, Google My Business इन सब पे डालते है तो और भी लोग आपके business के बारे मे पता चल जाता है 

और trust level बढ़ता है और इसे सर्च इंजन को एक अच्छा signal मिलता है और आपका content ko SERP पर रैंक कर सकते है।

#6. Forum Posting

Forum Posting एक अच्छा Techniques माना जाता है Off page seo करने का इसमें आप Yahoo Answers, Quora या अन्य question answer platform का यूज़ कर सकते है और वहा पर अपने ब्लॉग के अनुसार question के answer दे सकते है और वहा पर आप अपने पोस्ट का लिंक भी शेयर कर सकते है जिसे कि SEO ranking improve होगा और ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा।

On-Page SEO और Off-Page SEO में क्या अंतर है?

On-Page SEO मे अपने ब्लॉग के अंडर Post, Pages को search engine मे optimize करते है जिससे कि हमार ब्लॉग या साइट का pages, post search engine मे रैंक हो सके और ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सके। इसके किये वेबसाइट का Loding speed,Keyword Research, Title Tags, URL Structure, Alt Tag for Images, Keyword Density, Meta Description और भी चीजे करते है इसे ही On page SEO कहते है।

Off page SEO मे हम अपने ब्लॉग को बहार से activities करते है जैसे कि अपनी ब्लॉग का domain की authority बढ़ाना और backlink बनाने जैसे कार्य को Off page SEO कहते है। इन दोनों मे ये अंतर होता है On Page SEO जो content के अंडर किया जाता है और Off page SEO वेबसाइट के बाहर से किया जाता है।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो Off Page SEO क्या है? (Off Page SEO Kya Hai), Off Page SEO क्यों जरुरी है, Off Page SEO कैसे करे?, Difference Between On page and Off page SEO, Off Page SEO करने के Techniques के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी Off-Page SEO से जुड़ी जानकारी जान पाए।

यदि आपका इस Off Page SEO क्या है? (What is Off-Page SEO in Hindi) या Off Page SEO Checklist, Off Page SEO Factors लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment