घर बैठे आसानी से Aadhar Card से लोन कैसे ले? – Aadhar Card Loan

इस आर्टिकल में हम आपको Online Aadhar Card Se Loan Kaise Le इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी बताएंगे। दोस्तों अपने जीवन में, औसत नागरिक को कभी-कभी पैसों की समस्याओं का सामना करता है, यही कारण है कि वह अपने जरुरी कामों को करने के लिए Personal loan का सहारा लेता है।

आजकल Loan निकालना उतना मुश्किल नहीं रह गया है जितना पहले हुआ करता था, आप घर बैठे ही कुछ Documents की मदद से आसानी से loan पा सकते हैं। अगर आपके पास  Aadhar Card है तो आपको आसानी से loan मिल सकता है। Aadhar Card भारत में सबसे Important documents है क्योंकि यह भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

Aadhar Card से loan लेने के लिए आपको website पर जाकर Aadhar Card loan के लिए Apply करना होगा। उसके बाद, आप Nearest Aadhar Card Office पर Loan amount प्राप्त कर सकते हैं।

इसलिए अगर आप भी आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो इस Article को अंत तक पढ़ें, इसमें हमने आपको Aadhar Card से Loan मिलने की प्रक्रिया Step by Step बताई है। तो चलिए इस Article को बिना अपना ज्यादा समय लिए शुरू करते हैं और विस्तार से जानें कि ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे ले (Aadhar Card Loan kaise le)

Aadhar Card Se Loan Kaise Le

आधार कार्ड से लोन कैसे लें? – Aadhar Card se Loan kaise le 

Aadhar card से loan लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, लेकिन कई लोगों को Aadhar card से loan लेने के लिए सही Website की जानकारी नहीं होती है, इसलिए उन्हें Aadhar card से loan मिलने में परेशानी होती है।

Aadhar card से loan लेने के लिए आप नीचे बताई गई Process का पालन करके आसानी से Aadhar card से loan ले सकते हैं:

Step 1 – सबसे पहले आपको इस लिंक को Follow करके Aadharhousing.Com की Official website ओपन करनी चाहिए.

Step 2 – उसके बाद आपके सामने इंटरफेस खुल जाएगा।

Step 3 – अब आप “I Want To Apply” के नीचे Choose करने का Option होगा, किसी भी प्रकार के loan चाहिए उसे Select कर लीजिये।

Step 4 – इसके बाद आपके सामने एक Form Open हो जायेगा जिसमें आपको Detail Fill करनी है।

  • First Name – जो आधार कार्ड पर है
  • Surname – Surname दर्ज करें
  • Email ID – Email ID दर्ज करें
  • Mobile Number – आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • Landline Number – 
  • Date Of Birth – 
  • Pin Code – Area का Pin Code दर्ज करें
  • State – 
  • Aadhar’s Nearest Branch – अपने Nearest Aadhar Branch केंद्र का नाम दर्ज करें
  • Proof Of Income – अपने Proof Of Income सेलेक्ट करें, या अपने रोजगार को सेलेक्ट करें. कि आप Salaried person है या Businessman.
  • Loan Type – आपको जिस प्रकार का loan का Need हैं उसे सेलेक्ट करें
  • Product – आप Loan क्यों लेना चाहते हैं वह Select करें
  • Loan Amount – 10 लाख से अधिक लोन लेना चाहते हैं या 10 लाख से कम उसे Select करें।
  • Property Identified –  यहां आपको उस उद्देश्य को पुछा जा रहा है जिसके लिए आप loan लेना चाहते हैं। यदि आपका काम पूरा हो गया है, तो हाँ या नहीं पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, यदि आप Home loan लेना चाहते हैं, तो आपने कोई Property देखी है, तो आपको Yes करना है।

Step 6 – सारी जानकारी सही भरने के बाद नीचे बॉक्स पर टिक करें और Apply के बटन पर क्लिक कर दें।

तो इस प्रकार से आपकी Loan Request कंपनी के पास पहुँच जायेगी. अब आपको कुछ दिनों का इन्तजार करना है आपके पास लोन कंपनी की तरफ से एक कॉल आयेगा जिसमें आपको लोन की पूरी प्रोसेस बताई जायेगी.

Step 7– सभी जानकारी सही से भरने के बाद, नीचे दिए गए बॉक्स को Tick करें और “Apply” बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आपकी Loan Request कंपनी के पास पहुंच जाएगी। अब आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा, आपको loan company से एक call आएगा, जो आपको loan प्राप्त करने की पूरी process के बारे में बताएगा।

उसके बाद आपको Important Documents के साथ नजदीकी Aadhar Office जाना होगा, जहां आपके Documents की जांच होगी और यह भी देखा जाएगा कि आप loan की रकम चुका पाएंगे या नहीं।

अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही पाये जाते हैं और आपके पास निश्चित आय का श्रोत है जिसके द्वारा आप लोन की राशि का भुगतान कर सकते हैं तो आपको लोन की राशि प्रदान कर दी जायेगी. तो यह थी आधार कार्ड से लोन लेने की पूरी प्रोसेस. चलिए अब आधार कार्ड से लोन लेने के सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में भी जान लेते हैं.

यदि आपके सभी Documents सही पाए जाते हैं और आपके पास आय का Proof है जिसके माध्यम से आप loan राशि का Payment कर सकते हैं, तो आपको loan राशि प्रदान की जाएगी। 

तो यह थी Aadhar card से loan निकालने की पूरी Process. आइए अब जानें  Aadhar card से loan लेने से जुड़ी अन्य जरूरी बातों के बारे में।

यह भी पढ़ें – Bike Loan Kaise Le – बाइक पर लोन कैसे ले? जानिए संपूर्ण जानकारी

आधार कार्ड से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं? – Aadhar Card Loan Types in Hindi

आप Aadhar Card Loan मुख्य रूप से पांच प्रकार के ले सकते हैं –

  • Home Loan
  • Loan Against Property
  • Plot Loan
  • Home Improvement Loan
  • Home Extension Loan

ये भी पढ़ें – लोन क्या है इसके प्रकार और कैसे लें? | What is Loan in Hindi

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता – Eligibility Of Aadhar card loan

यदि आप Aadhar card loan लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ Eligibility Criteria को पूरा करना होगा-

  • आवेदक की Nationality भारतीय होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक Phone number नंबर और एक Email id भी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास Income source होना चाहिए जिससे वह loan चुका सके।
  • आवेदक का Credit score अच्छा होना चाहिए।

ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से एजुकेशन लोन कैसे ले? – Education Loan in Hindi

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Important Document for Aadhar card loan

Aadhar card loan लेने के लिए आपको निम्नलिखित Documents की जरुरत पड़ती है, आप इनके बिना Aadhar card loan नहीं ले सकते हैं –

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • बैंक अकाउंट (चालू या बचत खाता) : Bank Account (Current or Savings Account)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)

ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से Personal Loan कैसे ले? – Personal Loan in Hindi

आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे – Benefits Aadhar card loan

  • आप अपने घर बैठे Online loan के लिए apply कर सकते हैं।
  • आपको बहुत कम Documents के साथ loan मिल जाता है।
  • Loan के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है।
  • आप अपने नजदीकी Aadhar center पर आप लोन ले सकते हैं।
  • आपको 10 लाख से ज्यादा का loan मिल सकता है।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो आधार कार्ड लोन क्या होता है (Aadhar Card loan), जमीन पर लोन कैसे ले (Aadhar Card se Loan kaise le) एवं आधार कार्ड लोन (Aadhar Card loan) से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी आधार कार्ड लोन (Aadhar Card Loan in Hindi) से जुड़ी जानकारियां जान पाए।

यदि आपका इस आधार कार्ड से लोन कैसे ले (Aadhar Card loan kya hota hai) और Aadhar Card se Loan kaise le लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अधिक जानकारी के लिए हमारा टेलीग्राम (Telegram) चैनल ज्वाइन करें।

Leave a Comment