Domain Authority Kya Hai और DA को कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों क्या आप जानते है Domain Authority Kya Hai और Domain Authority वेबसाइट को rank करवाने के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है। अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको तो ये अच्छे से पता ही होगा कि किसी वेबसाइट का Domain Authority (DA) जितना ज्यादा होता है तो सर्च इंजन मे अच्छी रैंकिंग मिलता है। अगर Domain Authority कम होता है तो rank करने मे उतना ही मुश्किल होता है।

इस पोस्ट मे हम Domain Authority Kya Hai इसके बारे मे जानेगें और साथ मे ये भी जानेगे कि Domain Authority SEO के लिए कितना important माना होता है, Domain Authority (DA) को कैसे बढ़ाएं, और वेबसाइट के रैंक करने के लिए DA कितनी होनी चाहिए आदि से जुड़ी जानकारी देंगे।

What is Domain Authority
Domain Authority

डोमेन अथॉरिटी क्या है? – Domain Authority kya hai 

Domain Authority जिसे short term मे DA भी कहा जाता है। ये एक metric है जिसे Moz company के द्वारा बनाया गया है इसका काम है 1-100 के अंडर Domain Authority रेटिंग देना। और ये SEO के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है Domain -Authority आधिक रहता है तो इससे गूगल के सर्च इंजन मे अच्छा रैंकिंग मिलता है।

जिससे साइट पर ट्रैफिक बढ़ता है। और अलग -अलग वेबसाइट का Domain Authority भी अलग होता है जैसे किसी ने नया वेबसाइट बनाया है तो उसका Domain Authority भी कम होगा 1-10 के अंडर होता है लेकिन जब domain समय के साथ पुराना हो जाता है तब Domain Authority भी बढ़ता है। और आपका Domain Authority जितना ज्यादा होता है तो आर्गेनिक ट्रैफिक मिलता है। 

डोमेन अथॉरिटी को किसने बनाया

Domian Authority को Moz Company के द्वारा बनाया गया है Domian Authority से ये पता चलता है कि आपका वेबसाइट का सर्च इंजन मे rank करने का chance कितना है।

Search Engine Optimize मे से सबसे बड़ी वेबसाइट मे से एक moz कंपनी ने बनाया है Moz कंपनी ने Spam Score, Page Authority नाम के मेट्रिक्स को भी बनाया है। Moz ने कुछ साल पहले 2019 मे ही Domian Authority का अपडेट आया था जिसका नाम Domain Authority 2.0 है। 

Domain Authority कैसे Check करें

इंटरनेट पर बहुत सारे SEO Tool मौजूद है जिनके मदद से आप अपने वेबसाइट का Domain Authority चेक कर सकते है लेकिन इनमे से सबसे अच्छे tool Moz Open Site Explorer को माना जाता है Domain Authority चेक करने के लिए। यहाँ पर आप अपने वेबसाइट का domain address डाल के चेक कर सकते है ये टू आपके वेबसाइट का latest domain score बता देगा। 

लेकिन Domain Authority के बारे मे ये चीज किसी को भी नहीं पता है कि आखिर website का domain authority का rank किस आधार पर किया जाता है इसके बारे मे सिर्फ Moz कंपनी को ही पता होता है Moz ने ही तो Domain Authority का अविष्कार किया है।

यह भी पढ़ें – Blog Website को Google में #1 Rank कैसे करें?

वेबसाइट के रैंक करने के लिए DA कितनी होनी चाहिए

अब आपको ये पता चल गया होगा कि Domain Authority कैसे चेक करते है लेकिन अब बड़ा सवाल ये आता है आखिर वेबसाइट का सर्च इंजन पेज पर रैंकिंग बढ़ाने के लिए कितना Domain Authority यानी DA होना चाहिए। तो ये अलग – अलग चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि आपका ब्लॉग किस Niche पर है और आपके Competitor के Domain Authority कितना है।

मतलब अगर आप किसी ऐसे Niche पर आप काम कर रहे है जिस पर पहले से ही काफी सारे वेबसाइट बने है और उनका Domain Authority भी आप से ज्यादा है तो ऐसे मे आपको उनसे ज्यादा Domain Authority बढ़ाना होगा तभी रैंकिंग मे उनसे आगे हो पायेगे। 

अगर आप ऐसे Niche पर काम कर रहे है जिन पर ऐसे वेबसाइट rank कर रहे है जिनका Authority आप से कम है। तो आप बहुत आसानी से ही उस Niche पर अपनी वेबसाइट rank कर वा सकते है। 

डोमेन अथॉरिटी को कैसे बढ़ाएं (How to Increase Domain Authority in Hindi)

अब तो आप ये जान चुके होगे कि वेबसाइट को rank करने के लिए कितना Domain Authority होना चाहिए लेकिन अब ये जानते है कि वेबसाइट का Domain Authority को कैसे बढ़ाते है। domain authority बढ़ाने का सीधा ये फायदा होगा search engine पर high ranking chance बढ़ेगा। तो वे कौन- से तरीके है आईये जानते है 

#1. Backlink बनाना

Domain Authority बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है Backlink बनाना यानी Link building करना आपको अपने वेबसाइट के लिए जितना ज्यादा हो सके Backlink बनाना है इसके लिए आपको High Authority वेबसाइट का Backlink बनाना है इस चीज का ध्यान रखे आपको Low-quality websites से Backlink लेते है तो Domain Authority बढ़ने मे बहुत समय लग जाएगा और इससे आपके वेबसाइट को नुकसान भी होगा। 

#2. Internal liking करना

Internal liking करके भी आप अपने ब्लॉग का Domain Authority बढ़ा सकते है Internal liking यानी आप अपने ही ब्लॉग के pages को अपने दूसरे Page से लिंक करते है इससे ही Internal liking कहते है।

ये चीज ध्यान रखना जब भी पोस्ट करते है तो 4-5 पुराने पोस्ट का लिंक अपने नये पोस्ट मे डालना है और अपने नये पोस्ट का लिंक को पुराने पोस्ट मे डालना है और वे पोस्ट सर्च इंजन मे rank होने चाहिए। इससे ये होगा कि पुराने पोस्ट से नये पोस्ट मे Link Juice पास होता है।

इससे ट्रैफिक आने का संभावना बढ़ता है और Internal linking करने से यूजर भी आधिक देर तक रहते है जिससे कि बाउंस रेट कम होता है और इससे Domain Authority भी बढ़ने का chance बढ़ जाता है। 

#3. Website को Regular Update करना

अपने ब्लॉग को Regular अपडेट करते रहना चाहिए और नये पोस्ट को publish करते रहना चाहिए और पुराने पोस्ट को अपडेट करते रहना है जिससे कि ब्लॉग का रैंकिंग भी Improvement होगा और Domain Authority भी increase होता है। 

#4. High Quality Content लिखना 

अगर आप अपने वेबसाइट पर High Quality Content लिखते है और एक यूनिक content अपने वेबसाइट पर पब्लिश करते है तो इससे आपके वेबसाइट को सर्च इंजन पर अच्छी रैंकिंग मिलने का संभवना बढ़ जाता है और गूगल हमेशा ही ये कहता है कि Content is King. अगर आपका Content High Quality और valuable होगा इससे Domain Authority बढ़ता है। 

#5. Social media marketing 

अपने ब्लॉग के content को Social media पर शेयर करना बहुत ही जरुरी होता है क्युकी आज के समय हर वक्ति Social media से जुड़ा है और ऐसे मे आपका ब्लॉग का Content Social media पर शेयर हो रहा है तो इससे गूगल को भी Good Single मिलता है।

जिससे आपके ब्लॉग को Google के page पर rank करने का chance बढ़ता है और Social media से referral ट्रैफिक मिलता है और साथ मे आपके ब्लॉग का audience base बनता है और इसका असर आपके domain authority होता है जिससे कि domain authority increase होता है। 

#6. धैर्य रखना होगा 

और last मे आपको मे ये कहूंगा कि वेबसाइट का domain authority बढ़ने मे समय लगता है ऐसा नहीं है कि आज आप ने वेबसाइट बनाया है और कुछ दिन मे ही आपका वेबसाइट का domain authority बढ़ जाएगा ऐसा नहीं होता है।

वेबसाइट समय के साथ जितना पुराना होता जाएगा उसके साथ domain authority भी बढ़ता जाएगा और साथ मे आपको महेनत भी करना होगा अपने वेबसाइट का domain authority को बढ़ाने के लिए इसलिए आपको धैर्य रखना होगा।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो Domain Authority क्या है (Domain Authority Kya Hai), डोमेन अथॉरिटी को कैसे बढ़ाएं आदि से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी अपनी Domain Authority के बारे में जान पाए।

यदि आपका इस डोमेन अथॉरिटी क्या है? (What is Domain Authority in Hindi) और इसे कैसे बढ़ाएं लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment