Blog Website को Google में #1 Rank कैसे करें?

नमस्कार साथियो क्या आप blogging करते है और आपका पोस्ट गूगल के fast page पर rank नहीं हो रहा है तो आपको परेशान होने कि जरूर नहीं है क्योकि आज मे खास तोर पे Blog ko rank kaise kare (Blog Website को Google में Rank कैसे करें) इसके बारे मे विस्तारपूर्वक बताने वाला हूं।

ये जानना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि अगर आप नये ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते है और वे पोस्ट गूगल के fast page पर रैंक नहीं हो रहा है तो आप ऐसे मे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं ला पायेगे और पैसे नहीं कमा सकेगे।

अगर आपके साथ ये हो रहा है फिर तो आपको ये पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योकि इस पोस्ट मे आपको Blog Ko Google ke first page Rank Kaise करें, How To Rank Blog Website On Google First Page in Hindi, और साथ मे Sucessful Blogger के Pro Tips देने वाला हु तो इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े बहुत कुछ सिखने को मिलने वाला है तो चलिए जानते है।

Blog Website ko rank kaise kare

ब्लॉग को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कैसे करें? – Blog Website ko rank kaise kare

इस पोस्ट मे मेने अपने रिसर्च और अनुभव के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण तरीके के बारे मे बताया है अगर आप इस पोस्ट मे बातये तरीके को ध्यान पुर्वक फॉलो करते है और सही तरीके से अपने ब्लॉग पोस्ट मे इम्प्लीमेंट करते है तो आप 100% किसी भी नये ब्लॉग या पुराने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है।

इसके लिए जो मेने नीचे मे तरीके बताये उसको फॉलो करना होगा और ये तरीके professional bloggers यूज़ करते है और मै भी इसी तरीके का यूज़ करता हूं अपने ब्लॉग को गूगल के 1 पेज पर रैंक करने के लिए लेकिन साथ मे आपको मेहनत भी करना पड़ेगा क्योकि ब्लॉगिंग कि दुनिया मे website blog बनाना तो आसान होता है लेकिन एक ब्लॉग /वेबसाइट को गूगल के fast page पर रैंक करवाना मुश्किल होता है।

इसके लिए आपको धैर्य रखना और सही से Seo friendly पोस्ट लिखना होता है तब जाके आपका पोस्ट गूगल के fast page पे रैंक करता है तो ये कुछ महत्वपूर्ण तरीके है जिन्हे आप फॉलो कर सकते है। जो हमने निचे मे बताये है।

#1. Top Level Domain खरीदें

ब्लॉग को Google के fast page pr Rank करवाने मे आपका domain भी एक बड़ी भूमिका निभाता है आपने ये चीज गूगल पर देखा होगा कि जो भी ब्लॉग गूगल पर rank करता है उनके वेबसाइट का Domain Top Level का होता है top level domain जैसे com, .net, .org, .in आदि शामिल है।

इस चीज का भी ध्यान रखे आपका domain name के अंडर आपके niches के रिलेटेड कीवर्ड भी जरूर होना चाहिए जिससे कि उस कीवर्ड पर भी गूगल पर rank करें। अगर आप top level domain नहीं यूज़ करते है Subdomain पर ही रखते है तो आपको bloggin मे सफलता मिलना मुश्किल होगा इसलिए आप कोई Top level Domain का इस्तेमाल करिये।

#2. ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें

आपका ब्लॉग अगर गूगल के page पर rank नहीं हो रहा है तो आप अपने ब्लॉग का ये चेक करिये कि क्या मेरा ब्लॉग गूगल सर्च कंसोल में सबमिट है या नहीं अगर सबमिट नहीं है तो आपका ब्लॉग कभी भी गूगल के fast page पर rank नहीं कर सकता क्योकि जब कोई नया ब्लॉग बनाता है तब गूगल को ये बताना होता है कि मेरा ये ब्लॉग है और गूगल ने इसके लिए Google Search Console टूल (GSC) बनया है।

कोई भी नया ब्लॉगर होता है वो अपने ब्लॉग को Google Search Console मे सबमिट करता है फिर गूगल के क्रॉलर आपके वेबसाइट को क्रॉल करना शुरू कर देता है और आपके web page Indexable होता है तब उन pages को index कर देता है जिसे कि गूगल के सर्च result मे show होता है रैंकिंग मिलता है एक नये ब्लॉग को Google Search Console सबमिट करना बहुत जरुरी होता है इसलिए इस चीज का खास ध्यान रखे।

यह भी पढ़ें – Blog Post करने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए?

#3. नियमित रूप से पोस्ट करें

ब्लॉग को rank करवाना है तो आपको अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करना चाहिए ऐसा नहीं है कि आज एक किया और दूसरा पोस्ट कुछ दिन बाद किया और फिर बैठ गये और फिर ये सोचे कि आपका पोस्ट rank हो जाएगा ऐसा नहीं है।

जब आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से नये-नये पोस्ट पब्लिश करते है तो आपके ब्लॉग का अथॉरिटी भी बढ़ता है साथ में आपके ब्लॉग का Crawl Budget भी बढ़ता है। Crawl Budget जब बढ़ता है गूगल के क्रॉलर आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय देता है। इसलिए समय समय पर नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करें।

#4. Low Competition कीवर्ड पर पोस्ट लिखें 

अगर आप बिना सोचो किसी भी कीवर्ड पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है तब ऐसे मे आपका ब्लॉग पोस्ट rank करना मुश्किल होगा क्योकि आज के समय ब्लॉगिंग मे Competition पहले के मुकबले बढ़ गया है रोज लगभग हज़ारो ब्लॉग बनते है और ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किये जाते है जब किसी कीवर्ड पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो उन पर पहले से ही हजारों वेबसाइट ने उस कीवर्ड पर पहले से ही ब्लॉग पोस्ट लिखा होता है तो आपका ब्लॉग पोस्ट rank करना मुश्किल हो जाता है।

इसके लिए आपको अपने competitor के वेबसाइट को पीछे छोड़ना होगा अगर आपका competitor का ब्लॉग पोस्ट डोमेन अथॉरिटी, कंटेंट, SEO सब High Quality का है तो ऐसे मे उसको पीछे छोड़ना मुश्किल होगा।

लेकिन अगर आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करते है और ऐसे कीवर्ड का चयन करते है जिसका Search Volume आधिक है और keyword difficulty कम है तो ऐसे मे उस कीवर्ड पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है तब आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल के fast page पर rank होने का संभावना बढ़ जाता है और शुरू मे आप हमेशा Long Tail और Low Competition वाले कीवर्ड पर ही ब्लॉग पोस्ट लिखें और पब्लिश करें। 

#5. ब्लॉग का On Page SEO करें

आपको ब्लॉग को rank करना है गूगल के fast page पर तो ब्लॉग का On Page SEO करना बहुत ही जरुरी है बिना on page seo किये आप नए ब्लॉग को rank नहीं करा सकते है on page seo से मेरा मतलब जो आप ब्लॉग लिखते है उसके अंडर search engine मे optimize करना on page seo कहलाता है।

जैसे कि Loading speed, Keyword Research, Title Tags, URL Structure, Alt Tag for Images, Keyword Density, Meta Description ये सारे चीजे improve करते है On page SEO करते है तब आधिक संभावना बढ़ जाता है कि आपका ब्लॉग rank करें। 

यह भी पढ़ें – On Page SEO क्या है और कैसे करते हैं? (पूरी जानकारी) – On Page SEO Checklist

#6. Quality कंटेंट लिखें

दोस्तों आप कोई सा भी टिप्स और ट्रिक यूज़ करें गूगल पर fast page पर rank करने के लिए लेकिन अगर आपका ब्लॉग पोस्ट Quality कंटेंट नहीं होगा तो ऐसे मे आपका ब्लॉग rank करना बहुत मुश्किल होगा अगर आपका ब्लॉग का पोस्ट Quality कंटेंट है तो टिप्स या ट्रिक्स भी तभी काम करता है।

आपको अपने ब्लॉग मे कॉपीराइट content पोस्ट नहीं करना है ऐसे मे आपका ब्लॉग गूगल मे rank नहीं होगा और गूगल आपके कॉपीराइट कंटेंट को पहचान सकता है जिसे कि आपका ब्लॉग पर कॉपीराइट स्ट्राइक दे सकता है और फिर आपका ब्लॉग गूगल ब्लॉक लिस्ट मे डाल देगा जिससे कि आपका ब्लॉग गूगल पर कभी show नहीं होगा और rank नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें – WordPress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कमाए – केवल 5 मिनट में

#7. Schema Data का इस्तेमाल करें

Blog को rank करने के लिए Schema Data का यूज़ कर सकते है Schema Data को Schema Markup Rich Snippet को कहते है इसे ब्लॉग पोस्ट का माइक्रो देता होता है जो पोस्ट के सम्पूर्ण जानकारी को सर्च रिजल्ट मे ही दिखाई देता है।

जैसे FAQ, Review, Rating आदि Schema Data होता है अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट मे Schema Data यूज़ करते है तो आपका पोस्ट rank होने का possibility बढ़ जाता है WordPress मे आपको काफी सारे प्लगइन मिल जाते है Schema Data लगाने के लिए।

#8. ब्लॉग के Technical SEO को सही रखें

ब्लॉग को rank करवाने के लिए आपको Technical SEO पर भी ध्यान देना चाहिए अगर आपके ब्लॉग पर Technical Error है तो हो सकता है कि इस वजह से आपका ब्लॉग rank ना कर रहा हो इसलिए कम से कम महीने मे दो तीन बार अपने ब्लॉग का SEO Audit जरूर करें। 

#9. वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनायें

आज के समय ज्यादा तर लोग अपने मोबाइल से ही इंटरनेट का उपयोग करते है और मोबाइल से ही ब्लॉग पढ़ते है और वीडियो देखते है ऐसे मे आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरुरी है।

ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली के साथ Responsive बनाये जिसे कि कसी भी मोबाइल स्क्रीन पर आपका ब्लॉग का web page लोड हो जाए क्योकि मोबाइल का स्क्रीन अलग -अगल साइज का होता है और कुछ लोग तो टेबलेट का यूज़ करते है इंटरनेट चलाने के लिए 

अपने ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली और Responsive बनाने के लिए WordPress पर काफी सारे theme मिल जाएगा जैसे Generatepress, Astra theme, Newspaper theme या फिर आप blogger platform यूज़ करते है तो उसपे भी मिल जाएगा मोबाइल फ्रेंडली और Responsive थीम।

यह भी पढ़ें – Blog Niche क्या है? और Blog के लिए सबसे अच्छी Niche कैसे चुने?

#10. अपने ब्लॉग की Loading Speed को Fast करें

आप ने सारे तरीके अप्लाई कर लिया लेकिन आपके ब्लॉग का Loading Speed slow है तब आपका ब्लॉग rank नहीं कर सकता क्योकि कोई भी यूजरस ऐसे ब्लॉग को पढ़ना पसंद नहीं करेगा जो लोड होने मे समय लगता हो और गूगल भी उन्ही ब्लॉग को rank करता है जिसका ब्लॉग का web page fast load हो जाता है ये रैंकिंग मे एक good factor माना जाता है।

#11.अपनी ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करे

जब आप नये पोस्ट लिखते है उसके साथ आपको पुराने पोस्ट को अपडेट भी करना चाहिए और उसका डेट को भी change कर देना चाहिए जिससे कि गूगल आपके पुराने ब्लॉग पोस्ट को भी rank कर देता है। और ये तरीका बहुत काम आता है ब्लॉग पोस्ट को rank करवाने मे।

#12. ब्लॉग का डिजाईन सिंपल रखें

ज्यादा तर नये bloggers अपने ब्लॉग को attractive बनाने के लिए अपने ब्लॉग पर CSS, JavaScript इस्तेमाल करते है और elementor इस्तेमाल करते है जिसे उनका ब्लॉग दिखने मे attractive तो हो जाता है लेकिन साथ मे Heavy हो जाता है जिसे ब्लॉग का Loading Speed Slow हो जाता है और यूजरस को पढ़ने मे दिकत होता है इसे ranking मे बहुत असर परता है।

अगर आप अपने ब्लॉग को सिंपल रखते है essy to read तो आपका यूजर ब्लॉग पर आसानी पढ़ सकता है इसे bounce rate कम होता है और गूगल को भी ये ही चीज चाहिए होता है जिसे आपका ब्लॉग का rank होने का chance बढ़ जाता है।

#13. Article को Social Media पर शेयर करें

आज के समय मे हर वेक्ति Social Media इस्तेमाल करता है और आप Social Media का पावर तो जानते ही ये लोग रातो रात Star बन जाते है अगर आप भी अपने ब्लॉग का Content को Social Media पर शेयर करते है तो आपका ब्लॉग popular हो सकता है और आप ब्लॉग को प्रमोट भी कर सकते है।

आपको 4-5 Social Media प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बाना लेना चाहिए जैसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, टेलीग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, लिंकदिन आदि पर प्लेटफार्म बनाने पर वहा पर अपने पोस्ट को share करते है तो आपको रेफरल ट्रैफिक आ सकता है और गूगल को भी ये बहुत पसंद है आपका ranking बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – Blogging se paise kaise kamaye

#14. High Quality Backlink बनाएं

अगर आपको अपने ब्लॉग का पोस्ट को fast page मे rank करवाना है तो High Quality Backlink का होना भी बहुत जरुरी होता है ये रैंकिंग मे एक बड़ी भूमिका निभाता है।

अगर आपको किसी High अथॉरिटी वेबसाइट से Do-follow बैकलिंक मिल जाता है तो गूगल आपके ब्लॉग का अथॉरिटी बढ़ा देता है और गूगल के नजरों मे आपके ब्लॉग का Reputation बढ़ जाता है। 

High Quality Backlink मिलने पर गूगल को लगता है कि आपका ब्लॉग को High अथॉरिटी वाली वेबसाइट सपोर्ट कर रही है और आपका ब्लॉग का डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटीबढ़ता है जिसे कि आपके पोस्ट rank होने शुरू हो जाता है।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो Blog Ko Rank Kaise Kare, ब्लॉग को रैंक कैसे करे?, Website Blog को Google में Rank फर्स्ट पेज पर कैसे करें इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी Blog post ko Google me Rank Kaise Kare से जुड़ी जानकारी जान पाए।

यदि आपका इस ब्लॉग को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कैसे करें? (How To Rank Blog Website On Google First Page in Hindi) लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment