अक्सर जरूरत पड़ने पर Cash की कमी के कारण लोगों को loan का सहारा लेना पड़ता है। loan कई तरह के होते हैं, और लोन के बदले में आपको बैंक को security के तौर पर कुछ देना होता है। ऐसे में अगर आपके पास सोना है तो आपके लिए loan लेना और भी आसान हो जाता है। गोल्ड लोन के जरिए आप अपनी Emergency जरूरतों के लिए आसानी से cash loan निकाल सकते हैं। साथ ही ज्यादा कागजी कार्रवाई भी नहीं करनी पड़ती है।
जिन लोगों को कैश की जरूरत होती है, उनके लिए Gold loan सबसे अच्छा विकल्प है। यहां आपको गोल्ड लोन क्या होता है (Gold Loan kya hota hai) और गोल्ड लोन कैसे मिलता है (Gold loan kaise le) साथ ही गोल्ड लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, की जानकारी दे रहे है।
गोल्ड लोन क्या है? – Gold Loan kya hai
Gold Loan को एक तरह का secured loan कहा जाता है। आपको loan राशि प्राप्त करने के लिए अपने सोने को security के रूप में गिरवी रखना होगा। लोन की रकम चुकाने के बाद बैंक आपके सोने को तिजोरी में रख देता है। गोल्ड लोन emergency time होते हैं, जो न्यूनतम अवधि के लिए प्रदान किए जाते हैं। यह एक तरह का Emergency fund है जो ब्याज पर आता है।
इस तरह का लोन घर की मरम्मत, शिक्षा, यात्रा, मेडिकल इमरजेंसी, शादी-ब्याह और डाउन पेमेंट जैसे कामों के लिए लिया जाता है। सोना एक अत्यधिक मूल्यवान वस्तु है जिसे कुछ ही समय में Cash में परिवर्तित किया जा सकता है। आपातकालीन स्थितियों में गोल्ड लोन सबसे अच्छा विकल्प है। वहीं सोने की शुद्धता और मूल्य के आधार पर लोन मिलता है।
ये भी पढ़ें – लोन क्या है इसके प्रकार और कैसे लें? | What is Loan in Hindi
गोल्ड लोन के फायदे – Benifits of Gold loan
अगर आप गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं तो आपको गोल्ड लोन लेने से पहले गोल्ड लोन के फायदों के बारे में पता होना चाहिए, इससे आपको लोन के कई फायदों का लाभ उठाने का मौका भी मिलेगा, क्योंकि अगर आपको Gold loan के फायदों के बारे में जानकारी नहीं होगी तो आप इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे।
- अन्य लोन की तुलना में गोल्ड लोन पर ब्याज कम मिलता है।
- Gold loan में बैंक बहुत ही सुरक्षित तरीके से सोने को बैंक में स्टोर करता है।
- Gold loan चुकाने के बाद बैंक द्वारा जमा किया गया सोना सुरक्षित और स्वस्थ लौटा दिया जाता है।
- अगर आपका Credit score खराब है तो भी आपको Gold loan मिलेगा, Credit score के आधार पर गोल्ड लोन जारी नहीं किया जाता है, इसका सबसे बड़ा फायदा यही है।
- Gold loan अन्य लोन जैसे Personal Loan, Education Loan, Home Loan और अन्य लोन की तुलना में तेजी से उपलब्ध होते हैं।
- Gold loan लेने के लिए आपको बहुत सारे Documents की आवश्यकता नहीं होती है।
- आप अपने घर में जमा सोने के गहनों से किसी भी बैंक से Gold loan ले सकते हैं।
- बहुत ही कम समय में Gold loan Approve हो जाता है, केवल इसके लिए आपका सोना 18 से 22 कैरेट के बीच होना चाहिए।
ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से एजुकेशन लोन कैसे ले? – Education Loan in Hindi
गोल्ड लोन के नुकसान – Disadvantages of Gold Loan
आप जानते हैं कि किसी चीज के फायदे होते हैं तो नुकसान भी होते हैं, इसलिए अब हम आपको कुछ आसान गोल्ड लोन के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप Gold loan के नुकसान के बारे में जान सकें।
- अगर आप Gold loan मिलने के बाद समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपसे Extraa charge भी वसूला जाएगा।
- Gold loan Short term loan की तरह ही होता है, यानी आपको अपना स्टोर तेजी से बनाना होगा।
- अगर आप समय पर या फिर किसी तरह से लोन नहीं चुकाते हैं तो आपके द्वारा जमा किए गए गहने, जो बैंक में होते हैं, बैंक द्वारा जब्त कर लिए जाते हैं।
- Gold loan लेने के लिए आपके पास अच्छा सोना होना चाहिए।
- Gold loan में आपको ग्रुप द्वारा बताई गई सभी शर्तों का पालन करना होगा, नहीं तो बैंक आप पर जुर्माना भी लगा सकता है।
ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से Personal Loan कैसे ले? – Personal Loan in Hindi
गोल्ड लोन कैसे ले? – Gold Loan Kaise Le Step By Step
नीचे Step By Step पूरी प्रक्रिया दी गई है जिसके द्वारा आप Gold Loan ले सकते हैं –
Step 1 – सबसे पहले यह Confirm कर लें कि आपको किस बैंक से Gold loan लेने है, लोन लेने के लिए हमेशा उसी बैंक का चुनाव करें जिसकी ब्याज दर सबसे कम हो।
Step 2 – अब उस बैंक में जाएं जिसे आपने Gold loan लेने के लिए चुना है।
Step 3 – अब बैंक में जाकर Gold loan का Form लें, या तो आप Gold loan फॉर्म को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 4 – अब जब आपने ऐसा कर लिया है, तो Gold credit form को सही ढंग से भरें और गोंद का उपयोग करके अपनी तस्वीर को Set करें।
Step 5 – इतना काम करने के बाद बैंक द्वारा मांगे गए Gold loan से जुड़े Documents की फोटोकॉपी को Gold loan form में अटैच करें।
Step 6 – अब बैंक द्वारा गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए गोल्ड लोन Application form और सोने या सोने के गहने जमा करें।
Step 7 – अब Form submit करने के बाद इंतजार करें, कुछ ही समय में आपके द्वारा जमा किए गए Gold loan form की Review बैंक द्वारा की जाएगी और इसके साथ ही आपके द्वारा सौंपे गए सोने या सोने के गहनों की शुद्धता की जांच की जाएगी, और अगर ये सभी स्टेप्स बैंक द्वारा Clear कर दिए जाते हैं, तो आपको बैंक द्वारा गारंटीड गोल्ड लोन राशि दी जाएगी।
गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Important Documents for Gold Loan
अगर आप Gold loan लेना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताए गए Important documents होने चाहिए, इन दस्तावेजों के बिना आप गोल्ड लोन नहीं ले पाएंगे, जब आप गोल्ड लोन के लिए Apply करने जाएंगे तो बैंक निम्नलिखित दस्तावेज जरूर मांगेगा, इसलिए गोल्ड लोन निकालने से पहले इन सभी दस्तावेजों को तैयार कर के गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक ले जाएं।
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- गोल्ड के बिल (यदि हो तो) Gold Bills (if any)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
Conclusion
तो दोस्तो हमने जो गोल्ड लोन क्या होता है (Gold loan kya hota hai), गोल्ड लोन कैसे ले (Gold loan kaise le) एवं गोल्ड लोन (Gold Loan) से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी गोल्ड लोन (Gold Loan) से जुड़ी जानकारियां जान पाए।
यदि आपका इस गोल्ड लोन क्या है (Gold Loan kya hota hai) और Gold Loan kaise le लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।