IAS Kaise Bane – 12वीं के बाद IAS ऑफिसर कैसे बनें (योग्यता, सैलरी, आयु)

भारत में युवाओं को अंदर सरकारी नौकरी का काफी क्रेज देखा गया है, हर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र के मन में यही बात होती है कि वह (IAS Kaise Bane) या अन्य सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें, सरकारी नौकरी के लिए सबसे ऊंचा पद IAS ऑफिसर का माना जाता है, इसमें सरकारी जॉब के साथ-साथ अच्छी सैलरी और खूब सारी पावर भी मिलती है।

लेकिन आईएएस ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं होता है, इसका सिलेबस काफी बड़ा होता है इसलिए छात्र को इसकी तैयारी में कई साल लगाने पड़ते हैं।

बहुत से ऐसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र हैं जो इस परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रख पाते हैं, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि IAS कैसे बने। इस पोस्ट में आपको आईएएस से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त होगी।

IAS Kaise Bane

IAS का फुल फॉर्म – IAS Full Form

IAS का फुल फॉर्म होता है Indian administrative service हिंदी में इसे भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं। इस पद को देश का सबसे सम्माननीय और प्रतिष्ठित पद माना जाता है, इस पद की जिम्मेदारियां भी बहुत अधिक हो, जिले में हर छोटी-बड़ी घटनाओं के लिए आईएएस ऑफिसर ही जवाबदेह होता है।

IAS (आईएएस)Indian Administrative Service
IAS Full Form in Hindiभारतीय प्रशासनिक सेवा

IAS क्या होते हैं?

IAS जिले का सर्वोच्च अधिकारी होता है, उसके ऊपर पूरे जिले की जिम्मेदारी होती है। Union public service commission (UPSC) हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन करती है, जो छात्र सिविल सेवा परीक्षा देते हैं ।उनका चयन Indian administrative service (IAS), Indian police service (IPS), Indian revenue service (IRS), Indian foreign service (IRS) और अन्य कई ए ग्रेड के अधिकारियों के रूप में किया जाता है।

इन सभी पदों में जिस पद की सबसे अधिक मांग की जाती है वह IAS का पद होता है।

IAS बनने के लिए योग्यता – IAS Kaise Bane

IAS देश का सबसे प्रतिष्ठित पद होता है इस पद को प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट में कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओं का होना आवश्यक है –

उम्र

IAS की परीक्षा में बैठने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट की age limit देखी जाती है इसमें सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 21 वर्ष से 32 वर्ष, ओबीसी के लिए 21 से 35 वर्ष और sc/st वर्ग के छात्रों के लिए 21 से 37 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता

वे छात्र जो आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं, वे किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होने चाहिए। ग्रेजुएशन के लिए कोई भी particular stream नहीं मांगी जाती है, बल्कि distance education से ग्रेजुएट छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं।

शारीरिक योग्यता

आमतौर पर आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कोई शारीरिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन वे छात्र जो दिव्यांग है और आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं उनके लिए अलग से reservation दिया गया है वे भी आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।

मानसिक योग्यता

IAS ऑफिसर बनने के लिए अच्छी मानसिक योग्यता का होना आवश्यक है, वे छात्र जो एकाग्र होते हैं और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं आमतौर पर उनका चयन जल्दी होता है।

यह भी पढ़ें – पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने – जानिए योग्यता, सैलरी, आयु, कार्य

IAS ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

अगर आप 12वीं पूरा कर लेने के बाद से ही IAS ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको ग्रेजुएशन में आर्ट स्ट्रीम से पढ़ना चाहिए।

इसके अलावा अपने बेसिक को मजबूत करने के लिए शुरूआत NCERT की किताबों से करें। 6 से 12 तक की NCERT की सभी विषय की किताबों को अच्छी तरह तैयार कर लें, विशेष रूप से इतिहास भूगोल और राजनीति।

NCERT की की तैयारी हो जाने के बाद current affairs पर विशेष नजर रखें, देश विदेश में क्या चल रहा है, कौन सी नई नीति लागू हो रही है , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इन सभी के बारे में जानकारी रखें। इसके लिए आप प्रतिष्ठित अखबारों the Hindu इत्यादि का सहारा ले सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने में current affairs महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इसके अलावा revision और answer writing की practice भी जरूरी है, भले ही आप answer को कितनी अच्छी तरह से जानते हो लेकिन उसे बेहतरीन तरीके से लिखना और present करना भी आना चाहिए, आप अपने answer को जितनी अच्छी तरह से लिखेंगे examiner आपको उतने अच्छे नंबर देगा।

इससे अलावा अपनी communication skills और personality पर भी ध्यान दें, क्योंकि आईएएस के इंटरव्यू में अच्छी पर्सनैलिटी और कम्युनिकेशन स्किल वाले छात्र ही सेलेक्ट होते हैं।

यह भी पढ़ें – ACP Kaise Bane – 12वीं के बाद ACP ऑफिसर कैसे बनें (योग्यता, सैलरी, आयु)

IAS ऑफिसर के लिए आवदेन और सलेक्शन प्रोसेस

IAS बनने के लिए छात्र को UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के लिए फॉर्म भरना होता है, इसके लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और सभी जरूर डॉक्यूमेंट ग्रेजुएशन की मार्कशीट, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो का का इस्तेमाल करते हुए जरूरी जानकारियों को भरकर फॉर्म सबमिट करें।

सिविल सेवा की परीक्षाओं को तीन भागों में बांटा गया –

  • Pre (प्रारंभिक परीक्षा)
  • Mains ( मुख्य परीक्षा )
  • Interview (साक्षात्कार)

जो छात्र प्रारंभिक परीक्षा को पास करते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा देने का अवसर मिलता है। मुख्य परीक्षा पास कर लेने वाला छात्र इंटरव्यू के लिए जाता है। और अंत में इंटरव्यू को भी पास करना जरूरी है।

IAS ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा पैटर्न

IAS बनने के लिए सिविल सेवा परीक्षा देनी होती है, और सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस काफी बड़ा होता है।

Pre Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहला स्टेज प्रारंभिक परीक्षा का होता है। इसमें सामान्य अध्ययन के 2 पेपर होते हैं, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।दोनो ही पेपर 200- 200 अंक के होते हैं। विशेष बात यह है कि इस में नेगेटिव मार्किंग होती है, अगर आपने गलत उत्तर दिया तो .33 अंक काट दिए जाते है।

प्रश्नपत्रअंक
सामान्य अध्ययन (General studies) l200
सामान्य अध्ययन (general studies) ll200

Mains (मुख्य परीक्षा)

जो छात्र प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं, वह मुख्य परीक्षा के लिए जाते हैं। मुख्य परीक्षा में 9 प्रश्न पत्र आते हैं। जिसमें सामान्य अध्ययन के 4 पेपर होते हैं, दो optional subject होते हैं, एक पेपर essay का होता है और दो पेपर language के होते हैं।

प्रश्नपत्रअंक
सामान्य अध्ययन ( general studies) l 250
सामान्य अध्ययन (general studies) ll 250
सामान्य अध्ययन (general studies) lll250
सामान्य अध्ययन (general studies) lV 250
वैकल्पिक विषय (optional subject) l 250
वैकल्पिक विषय( optional subject) ll250
निबंध (essay) का प्रश्नपत्र250
अंग्रेजी भाषा (अनिवार्य) l
(प्राप्त अंक का चयन फाइनल मेरिट में नहीं होता है)
300
भारतीय भाषा (अनिवार्य) II
(प्राप्त अंक का चयन फाइनल मेरिट में नहीं होता है)
300

Interview (साक्षात्कार)

इंटरव्यू के लिए 275 अंक निर्धारित किए गए हैं।

अंत में छात्र द्वारा प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और छात्रों का चयन किया जाता है।

परीक्षा का नामअंक
Interview (साक्षात्कार) 275

IAS ऑफिसर की सैलरी व सुविधाएं

एक IAS ऑफिसर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 56,100 रुपए की सैलरी हर महीने दी जाती है। अधिकारी जैसे-जैसे अनुभव प्राप्त करता है और प्रमोशन के साथ कैबिनेट सचिव के पद तक पहुंचता है तब उसकी सैलरी लगभग 2.5 लाख रुपए तक पहुंच जाती है। IAS ऑफिसर को सैलरी के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण सुविधाएं भी भारत सरकार द्वारा दी जाती है।

ऑफिसर को रहने के लिए सरकारी आवास दिया जाता है जिसमें उनके साथ कुक,गार्डनर और सुरक्षा के लिए गार्ड भी होते हैं जो घरेलू स्तर पर ऑफिसर की सहायता करते हैं।

इसके अलावा मोबाइल, टेलीफोन और इंटरनेट का रिबर्समेंट भी फ्री में दिया जाता है, सुविधा के लिए सरकारी गाड़ी भी दी जाती है। और रिटायरमेंट के बाद ऑफिसर के लिए पेंशन की सुविधा भी होती है।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो IAS कैसे बने (IAS kaise Bane) इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी आईएएस (IAS) कैसे बना जा सकता है (IAS Kaise Bane in Hindi) एवं IAS Full Form आदि जान पाए।

यदि आपका इस IAS कैसे बने (IAS kaise Bane) या IAS Full Form, IAS Kaise Bane 12th Ke Baad लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Comment