किस विटामिन की कमी से नींद नहीं आती है?

इस लेख में हम आपको किस विटामिन की कमी से नींद नहीं आती है (kis vitamin ki kami se nind nahin aati Hai) यह बताएंगे। दोस्तों, बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हें बहुत कम या ना के बराबर नींद आती है। वो लोग यह जानने के लिए उत्सुक होते है कि किस कारण से या किस विटामिन के कमी के कारण कम नींद आती है यह जानना चाहते है। तो इस किस विटामिन की कमी से नींद नहीं आती है लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

kis vitamin ki kami se nind nahin aati Hai

किस विटामिन की कमी से नींद नहीं आती है?

अगर किसी को नींद कम या न आने की समस्या है तो यह अधिकतर बार विटामिन डी की कमी के कारण होता है। इसके अलावा और भी कुछ अन्य पोषक तत्व की कमी के कारण भी हो सकते है जैसे विटामिन बी12 और फोलिक एसिड आदि।

विटामिन डी मानव शरीर में सही मात्रा में होने से नींद की समस्या नहीं होता है। अगर किसी को नींद की समस्या हो उसे विटामिन डी की टेबलेट्स खानी चाहिए। या फिर सूर्य की धूप मे रहना चाहिए क्योंकि विटामिन डी का सबसे अच्छा एवं बड़ स्रोत सूर्य ही है। नींद न आने की और भी कई कारण हो सकते है तो चलिए जानते है उन कारणों के बारे में –

नींद नहीं आने की अन्य कारण

  • स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
  • अधिक दवाओं का सेवन
  • असंतुलित खान-पान
  • तनाव
  • अनियमित नींद आदत
  • अल्कोहल का सेवन
  • ड्रग का सेवन
  • डिप्रेशन
  • दिनभर में अधिक नींद
  • रात में फोन और कंप्यूटर का अधिक उपयोग

Conclusion

तो दोस्तो हमें उम्मीद है, हमने जो आपको किस विटामिन की कमी से नींद नहीं आती है एवं नींद कम या ना के बराबर आने की अन्य कारणो की जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। यदि आपका इस किस विटामिन की कमी से नींद नहीं आती है लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment