Technical SEO क्या है और कैसे करें? – Technical SEO Checklist

दोस्तों, क्या आपको पता है Technical SEO Kya Hai, वेबसाइट मे Technical SEO करना important क्यों होता है, Technical SEO कैसे करते है और Technical SEO Organic Ranking मे कितनी भूमिका निभाता है, ये करने से ब्लॉगिंग मे सफलता मिल सकता है? आपके मन मे ये सारे सवाल जरूर आते होगे और Technical SEO करने के लिए आपको कौन–कौन से जरूरी Steps लेने होते हैं। तो आज सिर्फ इन्ही के बारे मे विस्तारपूर्वक जानेगें। 

इस लेख मे आपको Technical SEO क्या है (What is Technical SEO), Technical SEO कैसे करते है?, Technical SEO करना क्यों जरुरी है?, Technical SEO Techniques in Hindi, Technical SEO Checklist इसके बारे मे बताने वाला हूं। जिससे कि आप ये सारे चीजे फॉलो करके अपने ब्लॉग पोस्ट को search engine मे रैंक करवा सकते है और ट्रैफिक ला सकते है।

तो चलिए जानते है Technical SEO Kya Hai और कैसे करें तो इस लेख को आपको पूरा और ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े। 

Technical SEO Kya Hai

Technical SEO क्या है? – What is Technical SEO in Hindi

इसके नाम से ही समझ सकते है Technical SEO मे हम अपने वेबसाइट का टेक्निकी रूप से सुधार करने को Technical SEO कहते है। जैसे हम seo करने के लिए On Page SEO और Off Page seo करते है इनके साथ -साथ वेबसाइट का Technical SEO optimize करना होता है।

जिसे कि वेबसाइट का Ranking मे दिक्कत नहीं हो Technical SEO के अंडर ये सारे काम नहीं होता है जैसे मेटा टैग, टाइटल, कीवर्ड प्लेसमेंट, इंटरनल लिंक ये सारे चीजे Technical SEO के अंतर्गत नहीं आता है यहाँ पर वेबसाइट का स्पीड, Sitemap, indexing, crawling, इत्यादि जैसे काम होता है।

Technical SEO में हम अपनी Website या Blog के Design को User Friendly बनाते है। हम अपनी Website की Technical खामिया दूर करते है जैसे Loading Speed बढ़ाना, User Friendly Structure, Crawl Errors दूर करना, Redirection (http > https) Set करना, XML Sitemap बनाना, SSL Certificate यूज़ करना आदि Technical SEO कहलाता है।

Technical SEO करना क्यों जरुरी है? – Importance of Technical SEO in Hindi

Technical SEO करना बहुत जरुरी है अगर आप केवल On Page SEO और Off Page SEO पर ही ध्यान देते है, उसके साथ-साथ आपको Technical SEO पर भी ध्यान देना चाहिए।

जरा सोचिए कि आप अपने वेबसाइट पर इतने महेनत से content को तयार करते है उसमे अच्छे से On Page SEO और Off Page SEO करते है लेकिन किसी कारण से Search Engine Crawlers को आपके content को Crawle करने मे दिक्कत आ जाता है फिर ऐसे मे आपने जो इतने महेनत से content तयार किया है, उसका कोई result नहीं मिलता है और आपका महेनत बर्बाद हो जाता है।

तो इसलिए Technical SEO पर ध्यान देना बहुत जरुरी होता है blogger के लिए अपने वेबसाइट का indexing, crawling वेबसाइट का स्पीड, Sitemap, और वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली आदि इन सब पे सुधार करना है ये सारे चीजे एक वेबसाइट को सर्च इंजन मे rank कर वाने मे बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। 

यह भी पढ़ें – SEO क्या है और कैसे करते हैं? – What is SEO in Hindi

Technical SEO के लिए जरुरी चीजे – Technical SEO Checklist

What is Technical SEO in Hindi

  • Install SSL Certificate
  • Mobile Friendly
  • Website Layout
  • Loading Speed
  • Fix Broken Link
  • Should Be Crawlable
  • Create XML Sitemap
  • Add Canonical Tag
  • Reduce Spam Score
  • Check Google Search Console
  • Optimize Robots.txt File
  • 404 Error Optimization
  • Use Schema Markup

यह भी पढ़ें – On Page SEO क्या है और कैसे करते हैं? (पूरी जानकारी) – On Page SEO Checklist

Technical SEO कैसे करें? – 12 Technical SEO Factors & Techniques

आपको ये तो समझ मे आ गया होगा कि Technical SEO Kya Hai और Technical SEO करना क्यों जरुरी है अब ये जानते है कि आखिर Technical SEO कैसे करें इसमें हमने 12 Best Techniques के बारे मे बताया है जिसे आप भी फॉलो कर सकते है और Technical SEO कर सकते है इन्हे पूरा जरूर पढ़े जो हमने निचे मे बताया है।

#1. SSL Certificate Install होना चाहिए

आपको तो ये बात पता होगा कि गूगल किसी भी वेबसाइट को rank कराने के लिए 200+ Ranking Factors मौजूद होता है उनमे से एक Technical SEO Factors SSL Certificate को माना जाता है और ये 2014 मे ही गूगल ने क्लियर कर दिया था कि SSL Certificate भी एक रैंकिंग फैक्टर माना गया है। और ये यूजर के लिए सुरक्षित बनाने का काम करता है।

#2. Robots.txt फाइल बाना होना चाहिए

Robots.txt file Technical SEO मे बहुत जरुरी कामो मे से एक है इसमें सर्च इंजन के क्रॉलर के लिए आपके वेबसाइट पर जब भी क्रॉलर आते है तो वे सबसे पहले आपके वेबसाइट का Robots.txt File chek करते है इससे क्रॉलर को ये पता चलता है कि आपके ब्लॉग को किसे क्रॉल करना है और किसे क्रॉल नहीं करना है अगर आपके वेबसाइट पर Robots.txt फाइल नहीं बने होते है तब क्रॉलर आपके ब्लॉग के जो important page नहीं है उसे भी क्रॉल कर लेगा और जो important है उसे क्रॉल ना कर पाए। 

इसलिए Robots.txt file वेबसाइट के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है और इससे ऐसे किसी भी Important Page क्रॉल करने मे दिक्कत नहीं होगा। 

#3. वेबसाइट की Loading Speed Fast रखें

ये बहुत ही इम्पोर्टेन्ट Technical SEO Factors मे से एक माना जाता है क्योकि अगर आपके ब्लॉग का Loading Speed Fast नहीं होगा तब ऐसे मे कोई भी यूजर आपके ब्लॉग पर आना पसंद नहीं करेगा आपका ब्लॉग जल्दी Opne नहीं होता है तब वे यूजर किसी दूसरे ब्लॉग पर चल जाएगा और आपका वेबसाइट का Ranking Down और traffic Down हो जाएगा।

इसलिए वेबसाइट के लिए आपको हमेशा अच्छे होस्टिंग का ही इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपके ब्लॉग का speed fast हो और अपनी वेबसाइट को fast बनाने के लिए WordPress plugging का भी इस्तेमाल कर सकते है।

और अच्छे hosting के लिए आप Hostinger का Hosting यूज़ कर सकते है, यहाँ से होस्टिंग लेते है तो आपको सबसे अच्छी होस्टिंग और सस्ती होस्टिंग मिल जाता है और ये नये ब्लॉगर के लिए एक Best Hosting कंपनी मे से एक मानी जाती है।

यह भी पढ़ें – Hostinger से सबसे सस्ता Hosting कैसे खरीदे (फ्री Domain के साथ)

#4. अपनी Website को Mobile Friendly बनाए

आज के समय ज्यादा तर लोग Mobile पर ही Internet का इस्तेमाल यूज़ करते है और ऐसे मे आपका ब्लॉग Mobile Friendly होना बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है जैसे आपका ब्लॉग डेस्कटॉप पर Open होता है वैसे ही मोबाइल पर भी Open होना चाहिए और इसके लिए आप अपने ब्लॉग के लिए responsive website theme का इस्तेमाल कर सकते है। और ये गूगल को भी पसंद आता है इससे सर्च results मे रैंकिंग मे इम्प्रूव करता है।

website के लिए सबसे अच्छा और light weight theme GeneratePress है। पर ये Theme बहुत महंगी है पर अगर आप सस्ते में GeneratePress theme लेना चाहते हैं, तो आप हमसे contact@hindijankariblog.com या contact us पेज के द्वारा संपर्क कर सकते हैं। हम आपको Licence key के साथ आपकी site पर यह theme install करके देंगे।

#5. Website के URL Structure को Optimize करें

इस चीज का आप हमेशा ध्यान रखे कि कभी भी वेबसाइट का URL का Structure छोटा और सिंपल होना चाहिए और अपने कीवर्ड को अपने URL मे add जरूर करें। इससे रैंकिंग मे मदद मिलता है। URL को Permalink भी कहते है। और URL मे Alphabets का इस्तेमाल करना चाहिए Date या Year यूज़ नहीं करना चाहिए URL के लिए। 

यह भी पढ़ें – Off Page SEO क्या है और कैसे करे? (पूरी जानकारी) – Off Page SEO Checklist

#6. Website का Technical SEO Audit करें

ये चीज भी बहुत इम्पोर्टेन्ट है इसे आप सबसे पहले करें। ये अच्छा रहेगा वेबसाइट का Technical SEO Audit करते है तो इससे आप बहुत easily ये चेक कर सकते है कि कौन -कौन सा Technical problems है अपने वेबसाइट के अंडर 

आप SEMRush के Free Site Audit Tool का मदद ले सकते है इससे आप अपने वेबसाइट का पूरी जानकारी मिल जाएगा कि क्या Technical Condition है और उसे fix कर सकते है SEMRush के अलावा SEOclarity, Deep Crawl आदि जैसे tools भी है। 

#7. Broken Link को Fix करें

ये चीज आपने जरूर देखा होगा कि जब आप अपने ब्लॉग मे किसी page को delete करते है और वे page आपके ब्लॉग/ वेबसाइट से डिलीट हो भी जाता है लेकिन गूगल के Database से वो page का URL Indexed रहता है और वहा से डिलीट नहीं होता है फिर ऐसे मे कोई यूजर उस Indexed हुए page के URL पर क्लिक करता है तो उस page पर 404 Error, Not Found लिखा दिखता है।

इस प्रकार के Error आपके ब्लॉग को Negative Impact डालता है क्योकि कोई भी यूजर इस लिंक पर क्लिक कर के आता है तो उसे कोई भी इनफार्मेशन नहीं मिलता है जिसके लिए यूजर ने क्लिक किया होता है फिर वे Exit कर लेता है और ये चीज साइट पे बुरा Impact डालता है।

इसको ठीक करने के लिए जो page डिलीट किया है अगर वे इंडेक्स है तो उस page को आप किसी दूसरे page पर Redirect करना चाहिए।

इसके लिए आप Broken Link Checker Tool इस टूल का यूज़ कर सकते है यहाँ से आपको अपने वेबसाइट का जितने भी Broken Links टूल है वो पता कर सकते है। 

#8. वेबसाइट में Schema Markup add करें

Schema Data को Schema Markup Rich Snippet को कहा जाता है ये ब्लॉग पोस्ट का माइक्रो देता होता है जो पोस्ट के सम्पूर्ण जानकारी को सर्च रिजल्ट मे ही दिखाई देता है। ये features snippet होता है जैसे कि FAQ, Product Review, Ratings aur People also ask for बॉक्स में feature मे दिखा ने के लिए Schema Markup का इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़ें – Blog Post करने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए?

#9. Spam Score कम करें

अगर आपके ब्लॉग पर आधिक संख्या मे Bad बैकलिंक होता है तो आपके ब्लॉग पर Spam Score बढ़ जाता है जो कि Technical SEO के लिए बहुत ही बुरा होता है। इससे आपके ब्लॉग का रैंकिंग को डाउन कर देता है। ऐसे Bad बैकलिंक को ढूंढ कर उसे जल्दी Disavow करें। इसके लिए आप Google Disavow Tool का इस्तेमाल कर सकते है।

#10. गूगल सर्च कंसोल में आने वाले error को Fix करें

अपने गूगल सर्च कंसोल को चेक करते रहना चाहिए इससे आपको अपने सर्च कंसोल मे होने वाले errors पता चलता है और उस error को Fix जल्दी से जल्दी कर पायेगे। और इससे Technical SEO मे बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है। 

#11. AMP (Accelerated Mobile Pages)

AMP का पूरा मतलब Accelerated Mobile Pages होता है जो कि आपके ब्लॉग का Website का Speed मोबाइल मे बढ़ जाता है और AMP का इस्तेमाल करने से आपके ब्लॉग Mobile Friendly बन जाता है AMP का इस्तेमाल करने के लिए आप वर्डप्रेस पर AMP plugin को इनस्टॉल कर सकते है अगर आप वर्डप्रेस वेबसाइट उसे करते है तो इस्तेमाल कर सकते है।

#12. XML Sitemap वेबसाइट का बनाये 

XML Sitemap आपके ब्लॉग के सारे pages का मैप होता है अगर आपके ब्लॉग का XML Sitemap बाना है तो अच्छी बात है अगर नहीं बाना है तो जरूर बाना लेना चाहिए 

अपने ब्लॉग का ये चेक करने के लिए कि मेरा ब्लॉग का XML Sitemap बाना है या नहीं इसके लिए गूगल सर्च बार मे अपने ब्लॉग का Domain के आगे slash(/) लगाकर (sitemap.xml) लिख कर चेक कर सकते है।

मैं इसको example से समझाऊ तो (abc.com/sitemap.xml) इस फॉर्मेट मे आप अपने ब्लॉग का Sitemap चेक कर सकते है।

अगर आपके ब्लॉग का Sitemap बाना है तो आ जाएगा और नहीं बाना है तो नहीं आएगा लेकिन आप Search Console से आप sitemap बाना सकते है अगर नहीं बाना है तो 

इसके लिए आपको अपने Search Console से मे जाना है और Sitemap वाले Option दिखेगा उस पर जाए और वहा अपने ब्लॉग का नाम already आ रहा होगा उसमे खाली space मे (sitemap_index.xml) या (sitemap.xml) इन दोनों मे से किसी एक को लिखें और सबमिट कर देना है और फिर आपके ब्लॉग का Sitemap बन जाएगा।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो Technical SEO क्या है? (Technical SEO Kya Hai), Technical SEO क्यों जरुरी है, Technical SEO कैसे करे?, Technical SEO करने के Techniques के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी Technical SEO से जुड़ी जानकारी जान पाए।

यदि आपका इस Technical SEO क्या है? (What is Technical SEO in Hindi) या Technical SEO Checklist, Technical SEO Factors लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment