नमस्कार साथियो सवागत है आपका एक और नये लेख में अगर आप अपना free में एक ब्लॉग बनाना चाहते है और ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है क्योकि आज हम खास तोर पर हम ये जानेगे कि ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनायें और free में ब्लॉग बाना कर लाखो रूपये कैसे कमाए।
दोस्तों अगर आप ये सारे चीजे के बारे में जाना चाहते है तो आप इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़ना क्योकि इनके साथ हम और भी चीजे बनाते वाले है जैसे कि ब्लॉग क्या होता है, Free Blog Kaise Banaye In Hindi, मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए, फ्री ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये, ब्लॉग कैसे लिखे?, फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ये सारे चीजे के बारे में जानने वाले है।
ब्लॉग क्या होता है? – What is Blog in hindi
जैसे कि आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते है तो गूगल पर आपको कई सारे रिजल्ट मिलते है और ये रिजल्ट वेबसाइट यानी ब्लॉग होता है जिसे ब्लॉगर लिखते है अपने ब्लॉग के माध्यम से और अपना knowledge लोगों तक शेयर करते है जिसे कि लोगों का हेल्प हो सके और इसे ब्लॉगगी कहते है।
और लोग अपना knowledge लोगों को शेयर करने और पैसे कमाने के लिए करते है और आप भी अपना ब्लॉग बाना सकते है ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफार्म चाहिए होता है ब्लॉगगी करने के दो प्लेटफार्म बहुत ही ज्यादा माने जाते है ये दो प्लेटफार्म के नाम है blogger और WordPress इन दोनों में से आप किसी भी प्लेटफार्म से ब्लॉग बाना के पैसे कमा सकते है लेकिन इन दोनों में काफी सारे अंतर है जैसे कि blogger में आपको कोई होस्टिंग और डोमेन नहीं खरीदना होता है।
ब्लॉग बनाने के लिए और WordPress के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना परता है तो ये एक बड़ा अंतर है दोनों में और बात करें Blogger Vs WordPress कौन सा Platform बहेतर है तो इस पर हमें एक अलग से एक आर्टिकल लिखा है इस लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते है तो चलिए आप ने ये तो जान लिया कि ब्लॉग क्या होता है अब ये जानते है
फ्री ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये
आप blogger और WordPress इन दोनों में से किसी भी प्लेटफार्म से ब्लॉग बनाये लेकिन एक चीज दोनों में बहुत important होता है वो है आपका ब्लॉग का टॉपिक यानी आप किस विषय पर ब्लॉग बनाना चाहते है जैसे technology, Science,Internet & Telecom,Jobs & Education, Finance ऐसे बहुत सारे टॉपिक्स है जिन पर ब्लॉग बाना सकते है।
लेकिन आप ऐसे टॉपिक का चुनाव करें जिसमे आपको को knowledge हो और कंपटीशन भी कम हो जिसे आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने में कोई परेशानी नहीं होगा और आपका लिखा हुआ ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक करेगा। जब आप एक सही टॉपिक चुन लेते है और ब्लॉग का नाम और URL आपके टॉपिक से रिलेटेड रखते है तो आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक होने में आसानी होता है और ब्लॉग में ज्यादा तर आपको कीवर्ड पर ध्यान देना होगा।
कीवर्ड से मेरा मतलब गूगल पर सर्च करते जैसे ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनायें इसे कीवर्ड कहते है ऐसे बहुत सारे कीवर्ड होते है और आपको कोई ऐसा कीवर्ड चुनना है जिन पर बारे वेबसाइट ना रैंक कर रहे हो और आपका ब्लॉग में लिखये हुए पोस्ट आसानी से गूगल पर रैंक हो जाए ऐसा कीवर्ड के ऊपर ब्लॉग बनाना है
फ्री ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाये
अब दोस्तों इस चीज के बारे में जानते है कि free me blog kaise banaye? free में ब्लॉग बनाने के लिए वैसे काफी सारे प्लेटफार्म मजूद है लेकिन सभी free प्लेटफार्म अच्छे नहीं होते है अगर आप free में ब्लॉग बाना कर पैसे कमाना चाहते है तो आपको ऐसे प्लेटफार्म का चुनाव करना चाहिए जिसे पैसे कमा सके।
Free में ब्लॉग बाना कर ब्लॉगगी का सबसे अच्छा प्लेटफार्म WordPress को माना जाता है लेकिन WordPress के लिए web hosting और domain खरीदना परता है तो ये एक free प्लेटफार्म तो नहीं है लेकिन एक ऐसा free प्लेटफार्म है जहा से आप free में ब्लॉग बाना सकते है और उस प्लेटफार्म का नाम blogger है ब्लॉगर एक गूगल का ही एक प्रोडक्ट है blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको blogger.com पर जाना होगा वहा से आप आसानी से एक free ब्लॉग क्रिएट कर सकते है free में ब्लॉग कैसे क्रिएट करना है वो हम आपको नीचे में बतायेगे।
ये भी पढ़ें- Blogger Vs WordPress कौन सा Blogging Platform बेहतर है और किसे चुने?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाय
दोस्तों आज के समय आपको वेबसाइट ब्लॉग बनाने के लिए कोई बड़ा कंप्यूटर और लैपटॉप का जरूरत नहीं परता है बस एक एंड्राइड मोबाइल से ही आप ब्लॉग क्रिएट कर सकते है और आज के समय एंड्राइड मोबाइल फोन सब के पास होता है। मोबाइल से ब्लॉग बनाने में थोड़ा तो मुश्किल होता है क्योकि मोबाइल के तुलना में कंप्यूटर और लैपटॉप का स्क्रीन बड़ा होता है और ज्यादा ऑप्शन भी होता है
लेकिन ऐसा नहीं है कि आप मोबाइल से ब्लॉग नहीं बाना सकते मोबाइल से भी आप ब्लॉग बाना सकते है और पैसे भी कमा सकते है मेने खुद अपना ब्लॉग शुरू में मोबाइल से ही बनाया था तो चलिए जानते है मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?
- सबसे पहले आपको अपना गूगल ओपन करना है और सर्च करना है blogger बस इतना सर्च करते ही आपके सामने जो पहला वेबसाइट आएगा उस पर जाना है।
- दूसरा काम आपको CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना gamil id सेलेक्ट करना है और Sign Up कीजिए
- अब आपको अपना ब्लॉग का नाम का title देना है
- अब आपको अपना ब्लॉग का URL और ब्लॉग संस्थापक का नाम देना है
- इतना करते ही आपका ब्लॉग बन जाएगा।
मोबाइल से ब्लॉग बनाए में बस html coding के दिक्कत होता है कुछ चीज chang करना हो HTML codin के बिना ब्लॉग नहीं बनाया जा सकता है लेकिन मेने नीचे में डिटेल में सारे चीजे बताया है Blogger Par Free Blog Kaise Banaye आप इन step को फॉलो कर के आप भी ब्लॉग बाना सकेगे।
यह भी पढ़ें – Blog Post करने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए?
ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनायें – Blogger Par Free Blog Kaise Banaye
दोस्तों ब्लॉग बनाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म वर्डप्रेस को माना जाता है ये free नहीं है लेकिन अगर आप ने ये तय कर लिया है कि blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए तो आप नीचे दिए गये step को फॉलो करके अपना free में ब्लॉग बाना सकते है ये step मेने ऊपर में भी बताया था लेकिन नीचे में मेने imgaes के द्वारा बताया है कि Blogger Par Free Blog Kaise Banaye तो चलिए जानते है।
Step 1. Blogger.com का साइट ओपन करें
आप गूगल पर Blogger.com लिख कर इस साइट पर जाए या गूगल पर सिर्फ blogger सर्च करना है और जो पहला नबर का साइट होगा उसे ओपन करें.
Step 2. CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करना है
जब आप blogger का साइट ओपन करते है तो आप को ऐसा page दिखेगा जिसमे आपको CREATE YOUR BLOG क्लिक करना होता है जैसा इस चित्र में दिख रहा है।
Step 3. Gmail ID से Sign Up कीजिए
यहाँ पर आपको अपना Gmail ID सेलेक्ट करना है और पासवर्ड दे कर Sign Up कर लेना है।
Step 4. Blog का नाम देना है
यहाँ पर आपको अपने blog का नाम देना है जैसे मेने hindi me jaankari blog दिया है ठीक ऐसे ही आप अपने blog का नाम देना है आप कोई सा भी नाम चुन सकते है अपने पसंद का
Step 5. Blog का URL नाम बनाना है
Blog का URL आपका blog का Address होता है और ये आपके blog का URL होता है जिसे लोग सर्च कर कर आ सकेगे आपको अपने blog का url छोटा और यूनिक रखना है।
जब आप अपने blog का Address डाल लेगे तो This blog Address is Available लिखा आएगा
अगर Sorry, This Blog Address is Not Available लिखा आएगा तब आपको अपना url chang करना है और यूनिक url देना है जिसे कि ये लिखा आएगा This Blog Address is Available आएगा तब next पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है
Step 6. Blog का Display Name नाम डाले
अब इस वाले ऑप्शन मे आपको अपने blog का Display Name रखना है आप चाहें तो ऑथर का नाम रख सकते है या अपने blog का नाम रख सकते है जो जो पहले मे रखता था फिर next कर देना है और आगे बढ़ना है
Step 7. अब आपका Blog create हो चूका है
आप ने ये सारे step फॉलो कर लिया है तो आपका free blog बन चूका है आप आपके सामने blogger का Dashboard खुल जाएगा यहाँ से आप अपने blog को कण्ट्रोल कर सकते है और अपना ब्लॉग पोस्ट लिख कर पब्लिश कर सकते है।
अब आप View Blog ब्लॉग का ऑप्शन पर क्लिक करके ये देख सकते है कि आपका ब्लॉग कैसे दिखता है और आप चाहें तो आप अपने हिसाब से Customize कर सकते है और ब्लॉगगी शुरू कर सकते है।
यह भी पढ़ें – On Page SEO क्या है और कैसे करते हैं? (पूरी जानकारी) – On Page SEO Checklist
एक successful ब्लॉग बनाने के लिए जरुरी चीजे
दोस्तों सिर्फ ब्लॉग बनाने से कुछ नहीं होता आपको अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाना होगा और बहुत से चीजों का ध्यान देना होगा तभी आपका ब्लॉग successful हो सकेगा ये सारे चीजे मेने नीचे मे बताया है ये सारे चीजे फॉलो करके आप जरूर successful हो सकेगे –
- आपको अपने free ब्लॉग मे एक Custom Domain Add करना पड़ेगा अगर आप ब्लॉगगी से पैसे कमाना चाहते है तो
- अपने ब्लॉग का एक अच्छा सा Logo और Favicon Design कर पड़ेगा। जिसे आपका ब्लॉग देखने मे अच्छा लगेगा।
- अपने ब्लॉग मे category बाना होगा आप किस प्रकार के जानकारी देना है उसके रिलेटेड केटेगरी बनाये
- आपको सारे pages बनाने है जैसे About Us, Privacy Policy, Disclaimer contact us ये सारे pages बनाने है
- अपने ब्लॉग के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूट्यूब पर अकाउंट बाना ले अपने ब्लॉग के नाम पर और वहा पर अपने ब्लॉग का पोस्ट शेयर करें
- अपने ब्लॉग मे social Sharing का feature ऐड करना है जिसे लोग आपके पोस्ट को पसंद आने पर वो पोस्ट को शेयर कर सके
- अब आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे अच्छे पोस्ट लिख कर गूगल रैंक करवाना है और ट्रैफिक लानन है
- अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना है जिससे कि आपके ब्लॉग पर एड्स दिखे और पैसे बनना शुरू हो जाए और आप लाखो रूपये भी कमा सकेगे
ये सारे चीजे कर कर आप free blogger पर ब्लॉग बनाके पैसे कमा सकते है लेकिन आपको सबसे ज्यादा महेनत अच्छे पोस्ट लिखने मे और ट्रैफिक लाने मे लगेगा और जब ट्रैफिक आने लगेगा तब आप गूगल एड्स का अप्रूवल भी बारे ही आसानी से मिल जाएगा अगर आप इन सारे चीजे को फॉलो करते है तो.
यह भी पढ़ें – Off Page SEO क्या है और कैसे करे? (पूरी जानकारी) – Off Page SEO Checklist
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए – Blogging Se Paise Kaise Kamaye
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको इन सारे चीजे का पता होना चाहिए जो मेने नीचे मे बताया है इन तरीके से आप ब्लॉग से हर महीने लाखो रपये कमा सकते है इन तरिके को आप जरूर फॉलो करें।
- Google AdSense का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाके पैसे कमाए
- अपने blog पर कसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लगा कर कमिशन के द्वारा पैसे कमाए
- Guest Post से पैसे कमा सकते है
- eBook बाना कर अपने blog के माध्यम से सेल करके पैसे कामये
- आप दूसरे के blog पर content writing करके भी पैसे कमा सकते है
- Sponser Post लिख कर अपने blog के माध्यम से पैसे कमाए
- Course बनाके अपने blog से पैसे कमा सकते है
दोस्तों मैंने blogging se paise kaise kamaye इस विषय के ऊपर एक अलग से आर्टिकल लिखा है आप इस लिंक क्लिक करके आर्टिकल को पढ़ सकते है।
FAQs
Q1. Free me blog bana sakte hai?
Ans. हां आप blogger पर अपना free मे blog बाना सकते है यहाँ पर आपको free मे होस्टिंग और सब डोमेन मिल जाता है जिसके मदद से आप free मे blog बाना सकते है।
Q2. WordPress ब्लॉग बनाने के लिए कितने पैसे लगते है?
Ans. WordPress के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना होता है आप Hostinger पर जाके सस्ते मे होस्टिंग और डोमेन का प्लान खरीद सकते है अगर आप साल का प्लान लेते है तो आपको 3000₹ से 3500₹ तक लगेगा अगर महीने का प्लान लेते है तो आपको 700₹ के under मिल जाएगा लेकिन अगर आप Hostinger का सबसे सस्ता वाला प्लान चुनते है तो सिर्फ 79₹ प्रति महीना का पड़ेगा।
Q3. ब्लॉगर पर डोमेन खरीदना जरुरी होता है?
Ans. ऐसा नहीं है आप चाहे तो ब्लॉगर के sub domain को ही उसे कर सकते है लेकिन अगर आपको ब्लॉगगी से पैसे कमा चाहते है तो आप को एक कस्टम डोमेन ले लेना चाहिए या जब ट्रैफिक आ जाए तब wordpress पर भी shift हो सकते है।
Conclusion
मुझे आशा है कि आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा. मैंने इस लेख आपको जो जानकारी दिया है आपके किसी काम आया हो इस लेख मे हमने जाना कि ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनायें और आप free मे ब्लॉग बनाके पैसे कैसे कमाए ये सारे चीजे हमने विस्तृत मे बताया है आपको आपको ये लेख कैसा लगा कमेंट करके हमने बताये।