Custom Officer कैसे बने? योग्यता, सिलेबस, सैलरी एवं कार्य की पूरी जानकारी

इस लेख में हम आपको Custom Officer क्या है (Custom Officer kya Hai), कस्टम ऑफिसर कैसे बने (Custom Officer Kaise Bane), कस्टम अधिकारी के लिए Selection Process, Custom officer Qualification, Custom Officer Salary, Custom officer Exam & Syllabus और Custom Officer बनने के लिए तैयारी कैसे करे इसकी पूरी जानकारी बताएंगे।

दोस्तों, कस्टम ऑफिसर देश के मुख्य अधिकारी होते हैं जो देश आर्थिक सुरक्षा की जिम्मेदारी को लेते हैं। बिना कस्टम ऑफिसर की परमिशन के देश से कोई भी माल ना तो बाहर जा सकता है और ना ही अंदर आ सकता है।

देश मे हो रही सारे आयात और निर्यात की चेकिंग कस्टम विभाग के द्वारा ही की जाती है। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट जो कस्टम ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए यह पोस्ट बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से कस्टम ऑफिसर के बारे में सारी जानकारी को उपलब्ध कराया गया है।

आइए जानते हैं कि कस्टम ऑफिसर (Custom Officer) क्या होते हैं और वह किस प्रकार अपना काम करते हैं।

 Custom Officer kaise bane

कस्टम ऑफिसर क्या कौन होता है? – Custom Officer Kaise Bane

कस्टम ऑफिसर सरकारी अधिकारी होते हैं जो देश के सीमा विभाग, विदेश व्यापार विभाग, और नगर निगमों के राजस्व के काम के लिए होते हैं। देश में सामानों का आयात और निर्यात और उसकी सभी जानकारी रखना कस्टम ऑफिसर की मुख्य जिम्मेदारियों में आता है। इन्हे न्यायिक अधिकारी के रूप में देश के राजस्व विभाग में तैनात किया जाता है।

कस्टम ऑफिसर देश की आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्हें सरकारी नियमों और दिशा-निर्देशों का पूरा पालन करते हुए भ्रष्टाचार और अनियमितता के खिलाफ लड़ाई में मुख्य साधक माना जाता है। ये देश में विभिन्न प्रकार के समान के आयात और निर्यात को नियंत्रित करते हैं।

यह भी पढ़ें – CBI Officer कैसे बने? योग्यता, सैलरी एवं अन्य सभी जानकारी

कस्टम ऑफिसर बनने के लिए योग्यता – Custom Officer Qualification

कस्टम ऑफिसर बनने का सपना देख रहे कैंडिडेट के लिए निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है –

  • कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री प्राप्त किए हुए होना चाहिए।
    उदाहरण – B.A, B.sc, B.com, BBA, B.tech इत्यादि की डिग्री।
  • कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान है जिसमें obc वर्ग के लिए आयु सीमा 35 और sc/st वर्ग के लिए 37 वर्ष निर्धारित है।
  • जो कैंडिडेट भारत के मूलनिवासी होंगे वही कस्टम ऑफिसर बन सकते हैं, उनके पास भारत के 29 राज्यों में से किसी भी राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  • कस्टम ऑफिसर बनना एक बेहद जिम्मेदारी वाला काम होता है इसके लिए कैंडिडेट का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। मानसिक रूप से विक्षिप्त या फिर 70% से अधिक दिव्यांग कैंडिडेट कस्टम ऑफिसर नहीं बन सकते।

यह भी पढ़ें – CHO Kaise Bane – जानिए योग्यता, सिलेबस, एग्जाम, सैलरी, कार्य की पूरी जानकारी

कस्टम ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा – Custom Officer Exam

कस्टम ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट को सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है और IRS (Indian revenue service) का पद प्राप्त करना होगा।

IRS पद प्राप्त करने के लिए परीक्षा को तीन चरणों में बांटा गया है।

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

IRS अधिकारी का पद प्राप्त करने और कस्टम ऑफिसर बनने के लिए पहला स्टेज प्रारंभिक परीक्षा का होता है, जिसको पास करना कैंडिडेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।

इस परीक्षा में प्रश्नों का टाइप बहुविकल्पीय होता है, विशेष बात यह है कि general studies के पेपर में कैंडिडेट को मेरिट द्वारा चुना जाता है जबकि CSAT में कैंडिडेट को केवल 33% मार्क्स लाने जरूरी होता है। इन पेपरों में माइनस मार्किंग भी होती है।

General studies के पेपर में मुख्यतः इतिहास भूगोल पालिटी करंट अफेयर्स प्रश्न आते हैं जबकि CSAT में comprehension, reasoning, mental ability से जुड़े हुए प्रश्न आते हैं।

PaperMarks
General Studies (GS)200
Civil Services Aptitude Test (CSAT)200

मुख्य परीक्षा (Mains examination)

जो कैंडिडेट प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं उनके लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाता है। मुख्य परीक्षा में कैंडिडेट को सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तार पूर्वक लिखने होते हैं। इसमें कुल 9 पेपर कराए जाते हैं।

  • 4 पेपर General Studies
  • 2 पेपर Optional Subject
  • 2 पेपर Language
  • 1 Paper Essay
#PaperTopics Marks
Paper 1Essay (निबंध)अलग अलग महत्वपूर्ण विषयों पर निबं250
Paper 2General Studies lभारतीय संस्कृति, भूगोल और विश्व इतिहास250
Paper 3General Studies llन्याय ,शासन, संविधान, राजनीति और इंटरनेशनल रिलेशन250
Paper 4General Studies lllप्रोद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विभिन्नता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन250
Paper 5General Studies lVईमानदारी, आचार-विचार और कौशल250
Paper 6ऑप्शनल lकैंडिडेट द्वारा चुना गया विषय250
Paper 7ऑप्शनल lकैंडिडेट द्वारा चुना गया दूसरा विषय250
Paper 8भाषाकैंडिडेट द्वारा चुनी गई भाषा300
Paper 9भाषाअंग्रेजी भाषा का पेपर300

इंटरव्यू (Interview)

जो कैंडिडेट प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास कर लेते हैं उनके लिए इंटरव्यू का आयोजन कराया जाता है इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कैंडिडेट के communication skill, body language , decision making skill की जांच की जाती है इंटरव्यू में 275 अंक रखे गए हैं।

जो कैंडिडेट इन तीनों स्टेज को पार कर लेते हैं और IRS सारी का पद प्राप्त करते हैं उन्हें कस्टम ऑफिसर बनाया जाता है।

कस्टम ऑफिसर का क्या काम होता है?

कस्टम ऑफिसर मुख्यतः देश के राजस्व से जुड़े होते हैं और इन के निम्नलिखित कार्य होते हैं –

  • ऑफिसर ऐसे सामानों की जांच करते हैं जो देश से बाहर जाते हैं या फिर आते हैं उनकी क्वालिटी की जांच करना और उनके डाटा को कलेक्ट करना कस्टम ऑफिसर की मुख्य जिम्मेदारी होती है।
  • सीमा पर अन्य देशों से जो भी ट्रक या गाड़ियां सामान भरकर लाते हैं कस्टम ऑफिसर चेक करते हैं कि क्या इन गाड़ियों ने कस्टम के नियमों का पालन किया है, वहां पर अष्टम नियमों का पालन नहीं हुआ होता है तो ऑफिसर को दंड देने का अधिकार होता हैं।
  • देश में होने वाले आयात और निर्यात का रसीदी करण कस्टम ऑफिसर द्वारा ही किया जाता है, रसीद बनाकर ऑफिसर को अपने सीनियर अधिकारी को रिपोर्ट करना होता है।
  • कस्टम ऑफिसर द्वारा राजस्व संबंधित कार्यों को भी संपन्न किया जाता है। जैसे की कस्टम ड्यूटी, आयकर, सीमा कर, आदि।
  • इसके अलावा, वे अन्य संबंधित विभागों और निगमों के साथ सामंजस्य स्थापित करके समान व्यापार नियमों और कानून प्रक्रिया के पालन की जांच करते हैं ।

यह भी पढ़ें – Income Tax Officer कैसे बने? योग्यता, सिलेबस, सैलरी, कार्य की पूरी जानकारी

कस्टम ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?- Custom Officer Salary

ग्रुप A रैंक के अधिकारी का पद प्राप्त किए हुए कस्टम ऑफिसर की सैलरी काफी अच्छी होती है उनकी सैलरी की शुरुआत ₹42000 से की जाती है और यह ₹55000 तक पहुंच सकती है।

इसके अलावा केंद्र सरकार उन्हें कई सुविधाएं भी देती है, कस्टम ऑफिसर के लिए आवास भत्ता, मेडिकल की सुविधाएं पेंशन की सुविधाएं इत्यादि निर्धारित होती हैं ।

इसके अलावा कस्टम ऑफिसर की सैलरी उसकी रैंक और अनुभव पर भी निर्भर करती है, वह जिस क्षेत्र में पोस्टेड होते हैं यह भी उनकी सैलरी को प्रभावित करता है।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो आयकर अधिकारी क्या होता है, Custom Officer कैसे बने (Custom Officer kaise Bane) इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी।

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी Custom Officer क्या है (Custom Officer kya Hai), कस्टम ऑफिसर कैसे बने (Custom Officer Kaise Bane), कस्टम अधिकारी के लिए Selection Process, Custom officer Qualification, Custom Officer Salary, Custom officer Exam & Syllabus और Custom Officer बनने के लिए तैयारी कैसे करे इसकी पूरी जानकारी जान पाए।

यदि आपका इस कस्टम ऑफिसर कैसे बने (Custom Officer Kaise Bante Hai) या Custom Officer in Hindi लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment