फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? योग्‍यता, कोर्स, फीस, कॉलेज, सैलरी

इस लेख में हम आपको फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है (Film director kaise ban sakte hain) यह बताएंगे। यह लेख उन लोगों की मदद कर सकती है, जो फिल्म डायरेक्टर से जुड़ी सभी जानकारी जानना चाहते है। तो इस फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग है, जो अपना कैरियर फिल्म डायरेक्टर के रूप में बनाना चाहते हैं। पर उन्हें फिल्म डायरेक्शन या फिल्म डायरेक्शन कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं होती है। तो इस लेख में हम आपको फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, फिल्म डायरेक्टर किसे कहते है, फिल्म डायरेक्टर बनने की योग्यता फीस एवं कॉलेज, फिल्म डायरेक्टर के कैरियर क्षेत्र, फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है आदि बताएंगे।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, Film director kaise ban sakte hain, Film Director Kaise Bane
Film Director Kaise Bane

फिल्म डायरेक्टर किसे कहते है? – Film Director Kise Kahte Hai

फिल्म डायरेक्टर को हिंदी में निर्देशक कहा जाता है। दोस्तों, डायरेक्टर एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसका मुख्य कार्य फिल्म या टीवी शो की संचालन और निर्देशन करना होता है। जैसे फिल्म की शूटिंग किस जगह होगी, फिल्म में किस अभिनेता या अभिनेत्री को लेना है, फिल्म कैसा होगा, तकनीकी सुविधाओं का चयन आदि का कार्य डायरेक्टर का दी होता है।

सरल शब्दों में कहें तो सभी कलाकारों एवं तकनीकी सुविधाओं साथ सहयोग करके एक फिल्म का निर्माण करने वाले व्यक्ति को फिल्म डायरेक्टर या निर्देशक कहा जाता है। किसी भी फिल्म को बिना डायरेक्टर के बनाना मुमकिन नहीं है। तो चलिए आप जानते हैं फिल्म डायरेक्टर कैसे बनते है…

फिल्म डायरेक्टर कैसे बनते है? – Film Director Kaise Bane

फिल्म डायरेक्टर बनना बहुत कठीन कार्य होता है। फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है। पर अगर किसी में रचनात्मक गुण (Creativity) हो तो वो आसानी से फिल्म डायरेक्टर बन सकता है। अगर आप भी Film Director बनना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए तरीको को फॉलो करके फिल्म डायरेक्टर बन सकते है।

  • सर्व प्रथम आप किसी मूलभूत शिक्षा प्राप्त करे।
  • उसके बाद किसी फिल्म निर्माण कॉलेज (Film Institute) से फिल्म डायरेक्शन कोर्स करे।
  • कोर्स पूर्ण करने के बाद किसी बड़े फिल्म डायरेक्टर के यहां असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर के रूप जॉब करें।
  • असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर के पद पर कार्य करते समय आपको सभी तकनीकी बातो को ध्यान से सिखना है।
  • धीरे धीरे आपको फिल्म डायरेक्टर के कामों का पूर्ण अनुभव होगा, तब आप स्वयं फिल्म डायरेक्टर बन जाएंगे।
  • जिनके पास कोर्स करने के पैसे न हो वो बिना किसी कोर्स के भी अपने Creativity के दम पर फिल्म डायरेक्टर बन सकते है।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए योग्यता – Film Director Banne ke Liye Yogyata

दोस्तों, फिल्म डायरेक्शन (Film Direction) एक ऐसा कार्य है जहां अगर आप मे Creativity है तो आपको अन्य किसी योग्यता की जरुरत नहीं होती है। इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए मेडिकल, फिजिकल या उम्र सीमा किसी भी कोई मापदंड नहीं है।

एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए सबसे जरुरी है आपका रचनात्मक गुण (Creativity), अनुभव और सबसे महत्वपूर्ण आपके कार्य करने का तरीका आदि। अनुभव एवं कार्य करने का तरीका सिखने के आप असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप मे कार्य कर सकते हैं।

इसके अलावा अपने अगर किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से फिल्म डायरेक्टर की कोर्स या डिप्लोमा की होगी तो आसानी से आप फिल्म डायरेक्टर बन सकते है।

इसे भी पढ़ें – Bank PO कैसे बने? योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, सैलरी एवं अन्य सभी जानकारी

फिल्म डायरेक्टर कोर्स कैसे करें?

बहुत लोग फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए फिल्म डायरेक्टर के कोर्स या डिप्लोमा करना चाहते है। अगर आप 12 वी के बाद फिल्म डायरेक्टर से जुड़े कोर्स करना चाहते है तो डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन या बीएससी इन सिनेमा आदि कर सकते है। वही अगर आप ग्रेजुएशन के बाद कोर्स काना चाहते है तो आप पीजी डिप्लोमा इन फिल्म एंड टीवी डायरेक्शन कर सकते है।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स

दोस्तों, फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कई तरह के कोर्स होते है। इन सभी कोर्स मे फिल्म डायरेक्टर से जुड़े संपूर्ण कार्य सिखाया पाता है। तो चलिए सभी कोर्स के बारे में जानते है।

  • डिप्लोमा इन फ़िल्म प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन
  • पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्शन
  • मास कॉम्युनिकेशन
  • सिनेमाटोग्राफी
  • बीएससी इन फ़िल्म मेकिंग
  • बीएससी इन सिनेमा

इसे भी पढ़ें – Custom Officer कैसे बने? योग्यता, सिलेबस, सैलरी एवं कार्य की पूरी जानकारी

फिल्म डायरेक्शन कोर्स की फीस कितनी होती है?

फिल्म डायरेक्शन कोर्स का फीस कोर्स के अनुसार एवं कोर्स की अवधि पर निर्भर करता है। तो चलिए जानत है किस कोर्स की कितनी फीस होती है।

  • अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करते है तो उसकी फीस 50 से 70 हजार के बीच होती है। इस कोई की अवधि 3 से 6 महीने की होती है।
  • अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते है तो उसकी फीस 1 लाख से 1.50 लाख के बीच होती है। इस कोई की अवधि 2 वर्ष की होती है।
  • अगर आप डिग्री कोर्स जैसे बीएससी इन फिल्म मेकिंग आदि करते है तो उसकी फीस 1 लाख से के आसपास होती है। इस कोई की अवधि 3 वर्ष की होती है।

भारत में सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माण कॉलेज – Best Film Direction Course Institute

भारत एक ऐसा देश है जहां की विश्व की लगभग 50 प्रतिशत फिल्में बनती है। तो सामान्य सी बात है कि यहां बहुत सारे फिल्म निर्माण कॉलेज (Film Direction Course Institute) भी होंगे। तो चलिए जानते है भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माण कॉलेज के नाम –

  • फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे
  • सत्यजीत राय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (SRFTI), कोलकाता
  • फिल्म और मांस्ट्रो संस्थान (FMS), मुंबई
  • जमिया मिलिया इस्लामिया के मीडिया और मास्टरी संस्थान (AJKMCRC), नई दिल्ली
  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), नई दिल्ली
  • बीएमसी स्कूल ऑफ फिल्म और मीडिया (BSCFM), मुंबई
  • संगीत और फिल्म विश्वविद्यालय (SMVDU)
  • अनापूर्ण इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद

इसे भी पढ़ें – भारत के टॉप साइंस कॉलेज (Top science colleges in India)

फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है?

किसी भी फिल्म के सफलतापूर्वक बनाने में सबसे बड़ा हाथ फिल्म डायरेक्टर का ही होता है। तो चलिए जानते है फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है –

  • फिल्म डायरेक्टर के मुख्य कार्य मे से एक फिल्म में किस अभिनेता या अभिनेत्री का चयन करना।
  • इसके अलावा फिल्म की शूट कहां और कैसे होगी यह कार्य भी फिल्म डायरेक्टर का ही होता है.
  • फिल्म मे कौन किस डायलोग को कब और किस तरह से बोलेगा यह भी डायरेक्टर ही तय करता है।
  • फिल्म बनाने के जिस भी तकनीक की आवश्यकता हो उस तकनीकी सुविधाओं का चयन करने का कार्य भी फिल्म डायरेक्टर का ही होता है।
  • फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद एडिटिंग से लेकर फिल्म के रीलिज होने तक का पूरा काम डायरेक्टर का दी होता है।

फिल्म डायरेक्टर किन-किन क्षेत्रो में कार्य कर सकते है?

फिल्म डायरेक्टर बनने के बाद आप नीचे बताए गए क्षेत्रों मे कार्य कर सकते है।

  • बॉलीवुड फिल्म
  • साउथ सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • एडवर्टाइजमेंट फिल्में
  • डॉक्यूमेंट्री फिल्में
  • टीवी सीरियल
  • वीडियो म्यूजिक
  • वेब सीरीज
  • यूट्यूब
  • टेलीविजन शो

फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है?

बहुत लोग फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है (Film Director ki Salary Kitni Hoti Hai) यह जानना चाहते है। तो आपको बता दे किसी भी फिल्म डायरेक्टर की सैलरी उसकी कार्य कुशलता एवं अनुभव पर आधारित होता है। किसी भी डायरेक्टर की सैलरी तय नही होती है।

अगर हम एक नए फिल्म डायरेक्टर की बात करे तो उसकी सैलरी 30 लाख से 1.5 करोड़ के आस पास होती है। वहीं एक अनुभवी एवं कुशल डायरेक्टर की सैलरी 2 से 5 करोड के बीच होती है। दोस्तों भारत में कुछ बड़े फिल्म डायरेक्टर है जो एक फिल्म के 10 करोड़ से भी अधिक सैलरी लेते है।

भारत के टॉप फिल्म डायरेक्टर की सूची

दोस्तों, भारत मे सैकड़ों फिल्म डायरेक्टर्स है, जो विभिन्न भाषाओं में फिल्में बनाते है। जिनमें से कुछ प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर के नाम हमने नीचे बताई है।

  • Ashutosh Gowariker
  • Aditya Chopra
  • Imtiaz Ali
  • Karan Johar
  • Raj Kapoor
  • Prakash Mehra
  • Nitesh Tiwari
  • Sanjay Leela Bhansali
  • Rajkumar Hirani
  • Rohit Shetty
  • S. S. Rajamouli
  • Ram Gopal Varma
  • Priyadarshan
  • Anurag Kashyap

Conclusion

तो दोस्तो हमें उम्मीद है, हमने जो आपको फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है उसकी संपूर्ण एवं विस्तृत जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें, ताकी और वो भी लोग फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है यह जान पाए।

यदि आपका इस फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment