On Page SEO क्या है और कैसे करते हैं? (पूरी जानकारी) – On Page SEO Checklist

नमस्कार साथियो स्वागत है आपका एक और नये लेख मे आज का लेख खास तौर पर नये Bloggers के लिए है जो अपने ब्लॉग पर नये – नये पोस्ट लिखते है और उनका लिखा गया ब्लॉग पोस्ट Search Engine मे रैंक नहीं हो पता है और ट्रैफिक नहीं आ पता है।

क्या आप भी उन्ही नये ब्लॉगर मे से एक है अगर हाँ तो आज का ये लेख अन्त तक जरूर पढ़े क्योकि इस लेख मे आपको On Page SEO क्या है (What is On-Page SEO), On Page SEO कैसे करते है? SEO कितने प्रकार के होते हैं, On Page SEO करना क्यों जरुरी है?, On Page SEO Techniques in Hindi के बारे मे बताने वाला हु। जिससे कि आप ये सारे चीजे फॉलो करके अपने ब्लॉग पोस्ट को search engine मे रैंक करवा सकते है और ट्रैफिक ला सकते है।

आज के समय मे एक ब्लॉग को रैंक करना और उस पर ट्रैफिक लाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अगर अपने ब्लॉग पोस्ट मे सही से On Page SEO करें तो ब्लॉग को रैंक करवाना और ट्रैफिक लाने मे उतना मुश्किल नहीं होता है। और कोई ब्लॉगर इसे कर सकता है फिर चाहें आपका कैसा भी ब्लॉग या वेबसाइट हो On Page SEO से search engine पर रैंक कर सकते है और अच्छी खासी ट्रैफिक भी ला सकते है।

आज इस लेख मे On Page SEO के बारे मे समूर्ण जानकारी इस लेख मे मिलने वाला है तो इस लेख को कृपिया करके अन्त तक जरूर पढ़ना, तो चलिए जानते है On Page SEO क्या है और करते कैसे है? 

 On Page SEO Kya Hai

On-Page SEO क्या है?  – What is On-Page SEO

On Page SEO को On-site SEO भी कहते है On Page SEO बेसिकली आपके ब्लॉग के pages, post को search engine मे optimize करते है जिससे कि हमार ब्लॉग या साइट का pages, post search engine मे रैंक हो सके जिससे कि हमारे ब्लॉग पर अच्छे खासे ट्रैफिक आ सके और लोग आपके ब्लॉग तक पहुंच सके।

Seo के तोर पर देखे तो ब्लॉग के लिए On Page SEO करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। On Page SEO करने से किसी भी search engine को ये पता चलता है कि आपकी साइट, ब्लॉग किस चीज के ऊपर है और अपने ब्लॉग पोस्ट के अंडर किस कीवर्ड को target कर रहे है। इसे ही On Page SEO कहते है।

यह भी पढ़ें – Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये – Step by Step पूरी जानकारी

On-Page SEO क्यों जरुरी है? – On Page SEO Kaise Kare

अगर आप successful ब्लॉगर बनना है और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना है तब आपको On Page SEO करना बहुत जरुरी है। तभी आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के search engine मे रैंक कर सकेगे, क्योकि आज के समय लोग गूगल से जुड़े है, और अलग -अलग चीजे के बारे जानने के लिए गूगल का ही इस्तेमाल करते है।

ऐसे मे आपका ब्लॉग गूगल के search engine मे रैंक करना बहुत जरुरी होता है और रैंक करने के लिए SEO (search Engine Optimization) करना होगा और इसका एक अच्छा विकल्प On Page SEO है क्योकि इसे किसी भी ब्लॉग पर किया जा सकता है और आप अपने ब्लॉग पोस्ट मे जितना ज्यादा ही On Page SEO करते है उतना अच्छा रिजल्ट मिलता है। 

SEO कितने प्रकार के होते हैं?

सामान्यत SEO 2 प्रकार के होते है, एक On Page SEO होता है जिसे लोग अपने ब्लॉग पोस्ट को search Engine Optimization के लिए करते है बिना On Page SEO किये आप अपने ब्लॉग पोस्ट को search Engine मे रैंक नहीं करा सकते है।

SEO का दूसरा प्रकार Off page SEO होता है ये भी seo करने के लिए काम आता है जिसमे लिंक बिल्डिंग और Promotions होता है। Off page SEO किसी दूसरे पोस्ट मे जानेगें इस पोस्ट मे केवल On Page SEO क्या है On Page SEO करते कैसे है के बारे मे जानेगें तो अब आगे बरते है है और ये जानते है कि On Page SEO कैसे करे।

यह भी पढ़ें – WordPress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कमाए – केवल 5 मिनट में

On Page SEO कैसे करे? – On Page SEO Kya Hai

अब ये सवाल आता है आखिर अपने ब्लॉग पोस्ट मे On Page SEO कैसे करते है दोस्तों On Page SEO करने के लिए Factors होते होते या On Page SEO के Techniques होते है उन Techniques को अपने लिखें गए ब्लॉग पोस्ट मे इम्प्लीमेंट करना होता है जिसे कि आपका लिखा गया ब्लॉग पोस्ट गूगल के First search result page पर रैंक कर सके।

On Page SEO के Techniques नीचे मे बताया है इसे ध्यान से पढ़े ये कुछ इस प्रकार है।

  • Keyword Research 
  • Title Tags
  • URL Structure
  • Alt Tag for Images
  • Keyword Density
  • Meta Description
  • Content Duplicacy
  • Heading Tags (Heading and Sub-heading)
  • Website Speed
  • Internal Linking and External linking

यह भी पढ़ें – Web Hosting क्या है? कैसे काम करता है और इसके प्रकार

On Page SEO Techniques in Hindi

अपने ब्लॉग पोस्ट को First search result page पर रैंक करने के लिए ये कुछ on page seo factors है जिसे आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने के समय इम्प्लीमेंट कर सकते है ये कुछ निम्न तरीके है जो मैंने नीचे बताया है।

#1. Keyword Research 

जब भी आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखने से पहले Keyword Research करना चाहिए और अपने पोस्ट के लिए long tails keywords का चुनाव जरूर करें। और ऐसे कीवर्ड का चयन करना चाहिए जिसका सर्च volume आधिक हो और search competitions कम हो जिसे कि आपका लिखा गया ब्लॉग पोस्ट गूगल के search result page पर रैंक हो सके।

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कुछ free tool और paid tool आते है जिसके मदद से आप अपना कीवर्ड ढूंढ सकते है और सर्च volume और search competitions पता कर सकते है ये कुछ tool है Google Keyword Planner, SEMrush, Ahref, Ubersuggest आदि है।

#2. Title Tags

Title Tags आपके पोस्ट को रैंक करने मे बड़ी भूमिका निभाता है क्योकि कोई भी यूजर गूगल पर Query Search करता है और search result page पर कई सारे वेबसाइट, ब्लॉग आ जाते है।

यूजर केवल उसी Particular वेबसाइट पर क्लिक करता है जिस पर उसके Query से रेलेटेड इनफार्मेशन यानी उसका उत्तर हो आपका पोस्ट का Title tag उस Particular Query से रेलेटेड होना चाहिए और seo का दृष्टि से आपका पोस्ट मे Title मे कीवर्ड होना चाहिए जो आपके पोस्ट यानी content मे जो इनफार्मेशन है उसको Describe करें Title tag को यूजर के हिसाब से Attractive रखना चाहिए।

जिससे कि कोई भी यूजर उसे पढ़े तो उस Title पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पोस्ट मे enter हो सके। और अपने Title मे Keywords को या Keyword Phrase को इस्तेमाल जरूर करें।

#3. URL Structure

इसकी मदद से सर्च इंजन को ये पता चलता है है कि आपका ब्लॉग पोस्ट किसी बारे मे है और क्या इनफार्मेशन देना चाह रहे है अपने पोस्ट मे URL को Permalink भी कहते है। और ये On page seo के लिए भी important होता है। और एक अच्छा SEO optimized URL बनाने के लिए इन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

  • पोस्ट के URL मे अपने कीवर्ड को टारगेट जरूर करना चाहिए।
  • URL ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए URL हमेशा छोटा बनाना चाहिए।
  • पोस्ट के URL यानी Permalink मे “a”, “the”, “on”, “and” “an” इस तरह का Stop words का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • URL मे Lowercase Letter का इस्तेमाल करें।
  • URL मे Special characters का यूज़ ना करें।

यह भी पढ़ें – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – Blogging se paise kaise kamaye

#4. Alt Tag for Images

जब भी आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिखते है उसमे इमेज का उपयोग जरूर करते होगे ऐसे मे आपको हमेशा अपने इमेज के अंडर Alt Tag जरूर देना चाहिए क्योकि Alt Tag के बिना आपका इमेज गूगल का स्पाइडर आपके इमेज को समझ नहीं सकता है कि आपका इमेज किसी बारे मे है आपके पोस्ट मे images मे Alt टैग देने से गूगल का स्पाइडर पता चल जाता है और गूगल पर रैंक होने मे आसानी होता है।

#5. Keyword Density

Keyword Density यानी आपके ब्लॉग पोस्ट मे कितने बार आपका Focus Keyword काइस्तेमाल किया गया है हाला कि आपके कीवर्ड मे कितने शब्द इस्तेमाल हुआ है ये भी डिपेंड करता है लेकिन इस चीज का आपको खास ध्यान रखना है कि आपके ब्लॉग पोस्ट मे 1% से 2% तक Focus Keyword का Density होना चाहिए जिसे कि ranking मे मदद मिले।

#6. Meta Description

अपने ब्लॉग पोस्ट मे Meta Description देना बहुत ही जरुरी होता है Meta Description से ये पता चलता है कि यूजर को आपका पोस्ट क्यों पढ़ना चाहिए और उस पोस्ट मे किसी चीज के रेलेटेड इनफार्मेशन दिया है।

ये पता चलता है आपको अपने पोस्ट के Meta Description मे अपने कीवर्ड जरूर add करना चाहिए जिसे कि यूजर को क्लियर ही पता चल जाए कि इसमें क्या इनफार्मेशन मिलने वाली है और इसे सर्च इंजन मे रैंक होने मे आसानी होता है। और Meta description मे 160 characters के अंडर होना चाहिए।

#7. Content Duplicacy

Google के सर्च इंजन पर रैंक करने के लिए आपका ब्लॉग पोस्ट यानी Content बहुत मैटर करता है आपका पोस्ट ओरिजिनल और unique होना चाहिए क्योकि गूगल को कॉपीराइट content बिलकुल भी पसंद नहीं है और जब भी आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिखें तब अपने content का Duplicacy चेक कर लेना चाहिए।

Duplicacy चेक करने के लिए बहुत सारे Tool है, वहा से आप अपने पोस्ट Duplicacy चेक कर सकते है इसके लिए आपको गूगल पर जाके Plagiarism Checker Tool लिख कर सेर्च करना है और बहुत सारे tool मिल जाएगा जिसे आप अपने पोस्ट का Plagiarism चेक कर सकते है।

यह भी पढ़ें – Blog Post करने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए?

#8. Heading Tags (Heading and Sub-heading)

अपने पोस्ट मे Heading और Sub-heading होना चाहिए अपने पोस्ट के Title को हमेशा H1 मे रखे और दूसरे heading को H2 H3 मे रखना चाहिए। पोस्ट के अंडर H1 से H6 तक अपने content को small paragraphs मे बाट सकते है और अपने कीवर्ड को टारगेट करने के लिए H2 से लेकर H6 तक का इस्तेमाल करना चाहिए। जिसे कि ranking मे मदद मिल सके।

#9. Site में Social Sharing Buttons भी जरूर रखें

अगर आपका पोस्ट valuable है और लोगों का हेल्प हो रहा है तो आपको अपने पोस्ट के अंडर Social Sharing Buttons जरूर से देने चाहिए जिसे लोगों को आपका पोस्ट पसंद आने पर वे Social media पर और लोगों को शेयर कर सके जिसे कि आपका ब्लॉग का पर ट्रैफिक बढ़ेगा और गूगल को ये signal मिलेगा कि आपका पोस्ट अच्छा है जिससे ranking भी बढेगा।

#10. Page Speed को Improve करें

आपका साइट का लोडिंग स्पीड अच्छा होना चाहिए क्योकि on page seo मे एक ये बड़ा फैक्टर माना जाता है आपका साइट का लोडिंग स्पीड 4 सेकंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए सेकंड से ज्यादा होता है आपका लोडिंग स्पीड तो bounce rates ऐसा कहा गया है कि 40% लोग अगर 4 सेकंड से आधिक समय लगता है आपके ब्लॉग को लोड होने मे 40% लोग आपके ब्लॉग को छोड़ कर दूसरे ब्लॉग पर चल जाते है इसलिए अपने ब्लॉग का लोडिंग स्पीड optimized करें।

#11. Internal Linking and External linking 

आपको अपने पोस्ट के अंडर अपने बाकी पोस्ट का Internal Linking देना है जिसे कि एक पोस्ट रैंक हो और उसमे ट्रैफिक आने लागे तब बाकी के पोस्ट भी रैंक कर सकते है और उन पर भी ट्रैफिक आ सकता है इससे on page seo मे भी मदद मिलता है। और साथ मे आपको दूसरे साइट का External linking भी देना चाहिए जिसे कि ranking मे आसानी होता है और गूगल को ट्रस्ट होता है।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो On-Page SEO क्या है? (On-Page SEO Kya Hai), On-Page SEO क्यों जरुरी है, On-Page SEO कैसे करे?, On Page SEO करने के Techniques के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी On-Page SEO से जुड़ी जानकारी जान पाए।

यदि आपका इस On Page SEO क्या है? (What is On-Page SEO in Hindi) या On Page SEO Checklist, on page seo factors लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अधिक जानकारी के लिए हमारा टेलीग्राम (Telegram) चैनल ज्वाइन करें।

Leave a Comment