Mudra Loan क्या है और कैसे ले? ब्याज दर, योग्यता, प्रक्रिया – Mudra Loan Scheme

इस लेख में हम आपको मुद्रा लोन क्या होता है (Mudra Loan Scheme), मुद्रा लोन कैसे ले (Mudra loan kaise le), मुद्रा लोन की ब्याज दर (Mudra Loan Interest Rate), मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज, Mudra Loan Online Apply एवं मुद्रा लोन (Mudra Loan) से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे।

दोस्तों, भारत सरकार द्वारा नए युवा पीढ़ी को अपना बिजनेस स्टार्ट करने तथा ऐसे उम्मीदवार जो खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के चलते हुए अपना बिजनेस स्टार्ट नहीं कर पा रहे हैं इसीलिए उनके लिए भारत सरकार की मुद्रा लोन योजना तैयार की गई है।

आइए जानते हैं मुद्रा लोन योजना क्या है, मुद्रा लोन कौन ले सकता है, मुद्रा लोन के लिए पात्रता,दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन संबंधी जानकारी। 

Mudra Loan Scheme

मुद्रा लोन योजना क्या है? – Mudra Loan Scheme

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन योजना को शुरू किया गया है तथा इसका उद्देश्य देश के छोटे कारोबारियों एवं स्वयं का बिजनेस शुरू करने वाले युवाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करनी है ताकि वह अपने बिजनेस को किसी भी विद्या समस्या के बिना खड़ा कर पाए। ‌

मुद्रा लोन के माध्यम से कारोबारियों को अधिकतम 10 लाख तक का लोन प्रदान किया जाएगा तथा उनके बिना किसी गारंटर या गिरवी दस्तावेजों के आधार पर दिया जाएगा। मुद्रा लोन योजना को तीन प्रकार के लोन में विभाजित किया गया है जिसमें सबसे पहले शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल है।

मुद्रा लोन के तहत शिशु लोन में ₹50000 तक का लोन दिया जाता है और किशोर लोन में₹50000 से लेकर ₹500000 तक की राशि दी जाती है। तरुण लोन में कारोबारी और स्वयं का बिजनेस करने वाले उम्मीदवार आते हैं जिसके लिए उन्हें 500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन दिया जाता है। ‌

भारत सरकार की यह एक अनूठी पहल है जिसकी सहायता से उम्मीदवार जो अपना बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण खड़ा नहीं कर पा रहे हैं वह भी इस योजना का लाभ उठाने के बाद अपना बिजनेस खड़ा कर पाएंगे तथा बिजनेस की दुनिया में नाम कमा पाएंगे। मुद्रा लोन योजना के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई है और इसी योग्यता के आधार पर उम्मीदवार को लोन दिया जाएगा। ‌

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
आरम्भ तिथि (वर्ष)8 अप्रैल, 2015
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
माध्यमOnline प्रक्रिया
योजना के लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यव्यवसाय शुरू करने के लिए Loan प्रदान करना
ऋण राशि50 हजार से 10 लाख रूपये तक
आधिकारिक वेबसाइटwww.mudra.org.in

ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से जमीन पर लोन कैसे ले – Jamin Par Loan Kaise Le

मुद्रा लोन योजना की पात्रता – Mudra Loan Eligibility

मुद्रा लोन योजना की पात्रता निम्नलिखित है-

  • वह कारोबारी जो सामुदायिक, व्यक्तिगत और सामाजिक सेवा जैसे मेडिकल दुकान, बुटीक सलून, ड्राई क्लीन शॉप, जिम, फोटो कॉपी, टेलरिंग शॉप आदि संबंधित बिजनेस के लिए मुद्रा लोन लिया जा सकता है। ‌
  • वाहन संबंधी सेवा जैसे ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, थ्री व्हीलर, पैसेंजर कार आदि संबंधित बिजनेस के लिए मुद्रा लोन लिया जा सकता है। 
  • खाद्य पदार्थ संबंधित सेवा जैसे पापड़, अचार, ब्रेड, कैंडी, कैटरिंग, लघु फूड स्टॉल, मीठी पावरोटी, आइसक्रीम बनाने तथा कोल्ड पदार्थों को स्टोर करने के लिए सामान खरीदने आदि संबंधित बिजनेस के लिए मुद्रा लोन लिया जा सकता है।
  • दुकान स्थापित करने, इंटरप्राइजेज सर्विस की दुकान, गैर कृषि सेवा आदि संबंधित बिजनेस के लिए मुद्रा लोन लिया जा सकता है।
  • टेक्सटाइल सेवा जैसे हैंडलूम, खादी काम, प्रिंटिंग एवं डिजाइनिंग आदि संबंधित बिजनेस के लिए भी मुद्रा लोन लिया जा सकता है।
  • खेती संबंधित सेवा जैसे मछली पालन, मक्खी पालन, कृषि क्लीनिक, छटाई आदि संबंधित बिजनेस के लिए भी मुद्रा लोन लिया जा सकता है।
  • माइक्रोनेट सेवा जैसे उपकरण एवं मशीनरी खरीदने आदि संबंधित सेवाओं के लिए भी मुद्रा लोन मान्य है।

मुद्रा लोन योजना के प्रकार – Types of Mudra loan

  • शिशु लोन
  • किशोर लोन
  • तरुण लोन

ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से Aadhar Card से लोन कैसे ले? – Aadhar Card Loan

मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents) 

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र ( बिजली बिल, गैस सिलेंडर कनेक्शन, राशन कार्ड) 
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  • व्यवसाय संबंधी दस्तावेज 
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • जाति प्रमाण पत्र
  • सैलरी स्लिप 

मुद्रा लोन कहां से लिया जा सकता है? – Mudra Loan Kya Hai

अगर आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित जगह से मुद्रा लोन प्राप्त हो सकता है-

  • सरकारी बैंक (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक) 
  • निजी बैंक 
  • ग्रामीण बैंक  
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • NFBC 

ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से एजुकेशन लोन कैसे ले? – Education Loan in Hindi

मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?

अगर आप बैंक की सहायता से मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित बैंक मुद्रा लोन की सेवा उपलब्ध कराती है:

  • कर्नाटक बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • इंडियन बैंक 
  • कोटक महिंद्रा बैंक 
  • बैंक ऑफ इंडिया 
  • बजाज फाइनेंसर 
  • लेंडिगकार्ट फाइनेंस
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • केनरा बैंक 
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • सरस्वत बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक 
  • टाटा कैपिटल
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यस बैंक
  • आईडीबीआई बैंक

ये भी पढ़ें – Mahila Personal Loan कैसे ले? – महिलाओं के लिए सबसे सस्ता पर्सनल लोन

मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – Mudra Loan Online Apply

यदि आप मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा- 

  • सबसे पहले आपको मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म नजर आएगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट करा ले।
  • अब आपको इस फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, लिंग,जाति, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय, इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट, बैंक अकाउंट संख्या, पहचान पत्र संख्या आदि संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको फोन के साथ संबंधित दस्तावेज जैसे, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, इनकम टैक्स रिटर्न प्रमाण पत्र, सैलरी स्लिप, छे महीने बैंक स्टेटमेंट फोटो कॉपी, बैंक खाता पासबुक फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि संबंधित दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको नजदीकी मुद्रा लोन देने वाली सरकारी,निजी, ग्रामीण आदि वित्तीय संस्थान एवं बैंक में जाना होगा।
  • मुद्रा लोन प्रदान करने वाली हर संस्थान की अपनी एक प्रक्रिया है और यह हर संस्थान में अलग-अलग होती है इसीलिए आपको संबंधित दस्तावेजों और रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ कार्यालय में जाना होगा।
  • अब आपको संबंधित अधिकारी को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करा देना होगा और आपका फॉर्म वेरीफाई होने के बाद आपको लोन की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। ‌
  • इस प्रकार आप मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। ‌

मुद्रा लोन ब्याज दर – Mudra Loan Interest Rate

अगर आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो आपको इससे पहले हर बैंक सरकारी बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा मुद्रा लोन पर प्राप्त किए जाने वाले ब्याज दर से संबंधित जानकारी होनी चाहिए। ‌ विभिन्न प्रकार के बैंक और वित्तीय संस्थानों में मुद्रा लोन ब्याज दर इस प्रकार है-

वित्तीय संस्थान (बैंक)ब्याज दर (%)
पंजाब नेशनल बैंक8.80%
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया10.30%
Ziploan8.00%
लेंडिगकार्ट फाइनेंस11.65%
59 Minute PSB Loan 8.50%
बजाज फाइनेंसर1% से 12.00%
लेंडिगकार्ट फाइनेंस1% से 12.00%
फुलर्टन इंडिया20.00%
सिटीबैंक 12.50%
SBI 10.00%
बैंक ऑफ बड़ौदा8.00%

ऊपर बताई गई मुद्रा लोन की ब्याज दरें केवल 2023 की ब्याज दरें हैं तथा प्रतिवर्ष बैंक, ग्रामीण वित्तीय संस्थान एवं सरकारी बैंक अपनी ब्याज दरें बदलते रहते हैं तथा आपको मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप जिस वित्तीय संस्थान से लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसके ब्याज दरों से संबंधित जानकारी को हासिल करें।

हालांकि सरकारी बैंक से यदि आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कम ही ब्याज दरों पर मुद्रा लोन प्राप्त हो जाता है तथा इसकी पूरी प्रक्रिया में भी आपको ज्यादा झंझट नहीं होता है।

ये भी पढ़ें – आसानी से CashFish से लोन कैसे ले? (5 मिनटों में) – CashFish Loan App

Pradhanmantri Mudra Loan टोल फ्री नंबर्स

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत किसी समस्या के समाधान के लिए राज्यवार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, कुछ इस प्रकार है।

State/U.TToll Free No.
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
अंडमान और निकोबार18003454545
बिहार18003456195
अरुणाचल प्रदेश18003453988
जम्मू और कश्मीर18001807087
झारखंड18003456576
चंडीगढ़18001804383
केरल180042511222
हरियाणा18001802222
लक्षद्वीप0484-2369090
कर्नाटक180042597777
मध्य प्रदेश18002334035
हिमाचल प्रदेश18001802222
गुजरात18002338944
छत्तीसगढ़18002334358
दमन और दीव18002338944
दादर और नगर हवेली18002338944
गोवा18002333202
महाराष्ट्र18001022636
मिजोरम18003453988
मणिपुर18003453988
मेघालय18003453988
नागालैंड18003453988
दिल्ली18001800124
राजस्थान18001806546
सिक्किम18003453988
त्रिपुरा18003453344
ओडिशा18003456551
उत्तर प्रदेश18001027788
तेलंगाना18004258933
नागालैंड18003453988
उत्तराखंड18001804167
पुडुचेरी18004250016
पश्चिम बंगाल18003453344
पंजाब18001802222
तमिलनाडु18004251646

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो मुद्रा लोन क्या होता है (Mudra Loan Scheme), मुद्रा लोन कैसे ले (Mudra loan kaise le), मुद्रा लोन की ब्याज दर (Mudra Loan Interest Rate), मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज, Mudra Loan Online Apply एवं मुद्रा लोन (Mudra Loan) से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी।

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी मुद्रा लोन (Mudra Loan) से जुड़ी जानकारियां जान पाए। यदि आपका इस मुद्रा लोन क्या है (Mudra Loan in Hindi) और Mudra Loan kaise le लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment