Post Office से लोन कैसे ले? ब्याज दर, योग्यता, प्रक्रिया – Post office Loan Scheme

डाकघर (Post Office) आज भी जरूरी दस्तावेज, चिट्ठी एवं सामान को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाने में एक सुगम एवं सरल साधन के रूप में विद्यमान है। ‌डाकघर आम जनता के लिए हमेशा सही लाभदायक रहा है और डाकघर की ऐसी कई योजनाएं एवं कार्यक्रम है जिनके द्वारा आम आदमी अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है। ‌

कई ऐसे लोग होते हैं जो डाकघर में निवेश करके या डाकघर से ऋण लेकर अपने जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं इसलिए आज हम Post Office से लोन कैसे प्राप्त करें (Post Office loan), पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे लें (Post Office se loan kaise le) आदि पोस्ट ऑफिस लोन से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

Post office se Loan kaise le

क्या पोस्ट ऑफिस लोन देता है? – Post office Loan Scheme

यदि आप पोस्ट ऑफिस की किसी ऐसी स्कीम के बारे में जानना चाहते हैं जिसमें आप निवेश करें और इस जरूरत पड़ने पर आपको इस स्कीम से लोन भी प्राप्त हो तो पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक अच्छा विकल्प मानी जा सकती है।

अगर हम बात करें पोस्ट ऑफिस के लोन की तो हां पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post office RD scheme) में निवेश करने पर आप एक समय के बाद लोन भी ले सकते हैं। ‌ यदि आपका पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट है तो आप इसमें 1 साल तक निवेश करने के बाद जरूरत पड़ने पर आरडी अकाउंट (RD account) में जमा हुई राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं। ‌

यदि आपका पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट नहीं है तो आप इसे नजदीकी डाकघर में जाकर खुलवा सकते हैं और आप इसमें हर महीने ₹100 से निवेश कर सकते हैं तथा आरडी की मैच्योरिटी अवधि 5 साल तक होती है। पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में अब तक सालाना 5.8% ब्याज प्रदान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से जमीन पर लोन कैसे ले – Jamin Par Loan Kaise Le

पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे लें? – Post office se Loan Kaise Le

भारत में हर राज्य में तथा हर जिले में डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस खुला होता है और यहां पर आम जनता से जुड़ी दैनिक सुविधाओं जैसे पोस्ट के द्वारा कोई सामान, जरूरी दस्तावेज का लेन-देन, पोस्ट ऑफिस की सुविधाओं का आवेदन एवं समाधान, पोस्ट ऑफिस लोन आदि संबंधित सुविधाओं को उपलब्ध कराना है।

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो सरकार द्वारा लोन की योजनाओं में भाग लेना चाहते हैं क्योंकि सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन की ब्याज दर कम होती है और लोन की राशि ज्यादा होती है और हम सभी जानते हैं कि डाकघर एक सरकारी संस्थान है और यहां पर लोन प्राप्त करना आसान है।

हालांकि कई लोगों को यह नहीं पता होता है कि पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे लें या फिर डाकघर से लोन प्राप्त कैसे करें इसीलिए हम स्टेप बाय स्टेप पोस्ट ऑफिस से लोन लेने की प्रक्रिया बताएंगे। ‌

ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से Aadhar Card से लोन कैसे ले? – Aadhar Card Loan

पोस्ट ऑफिस लोन की प्रक्रिया – Post Office Loan

भारतीय डाक विभाग अब धीरे-धीरे जनता की बैंक संबंधी समस्याओं को भी दूर कर रहा है क्योंकि डाक विभाग द्वारा अब लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है जिसके तहत अब पोस्ट ऑफिस से लोन लेना आसान हो गया है तथा पोस्ट ऑफिस से लोन के द्वारा व्यक्ति अपनी जरूरतों एवं समस्याओं का समाधान कर रहा है। ‌

अगर आप कहे की पोस्ट ऑफिस से लोन लेना क्यों जरूरी है तो हम आपको बता देते हैं कि डाकघर एक सरकारी संस्थान है और यहां पर लोन लेते वक्त किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है और यहां पर धोखा मिलने का चांस ना के बराबर होता है इसीलिए आपको सही तरह से और सुरक्षित जगह से लोन लेने के लिए भारतीय डाक विभाग का ही चुनाव करना चाहिए।

पोस्ट ऑफिस में लोन को प्रदान करने की प्रक्रिया कुछ अलग से निर्धारित की जाती है और इसे हम पोस्ट ऑफिस से लोन लेने की पात्रता के द्वारा समझेंगे-:

  • पोस्ट ऑफिस से लोन लेने के लिए उम्मीदवार का डाकघर में एफडी (FD) या ईपीएफ (EPF) खाता होना चाहिए।
  • यदि पहले से उम्मीदवार का पोस्ट ऑफिस में खाता नहीं है तो उम्मीदवार को लोन लेने से पहले FD या EPF खाता खुलवाना होगा। ‌
  • उम्मीदवार भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से Personal Loan कैसे ले? – Personal Loan in Hindi

Post Office से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

यदि आप पोस्ट ऑफिस से लोन लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-: 

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस सिलेंडर का बिल, राशन कार्ड)
  • सैलरी स्लिप 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • आय प्रमाण पत्र 

ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से एजुकेशन लोन कैसे ले? – Education Loan in Hindi

Post office Loan  Scheme

पोस्ट ऑफिस से लोन लेने की प्रक्रिया – Post Office Loan Process

पोस्ट ऑफिस (डाकघर) से लोन लेने की प्रक्रिया अन्य बैंकों के मामले में थोड़ी अलग मानी जाती है, क्योंकि पोस्ट ऑफिस एफडी तथा ईपीएफ अकाउंट पर अपने ग्राहकों को लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है। ‌ इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि यदि आपका एफडी अकाउंट है तो ही आप को लोन मिल पाएगा और यदि आप लोन की गणना करना चाहते हैं तो आपको एफडी पर अब तक 10% तक का ब्याज पोस्ट ऑफिस द्वारा दिया जाता था।

लेकिन अब पोस्ट ऑफिस की लोन स्कीम में भाग लेने के बाद आपको एफबी अकाउंट पर 1% का ब्याज देना होगा।सरल भाषा में कहा जाए तो जब आप पोस्ट ऑफिस की लोन स्कीम में भाग लेते हैं तो आपको एफडी अकाउंट पर अब तक मिलने वाले 10% ब्याज को बंद कर दिया जाएगा और अब आपको ऊपर से 1% ब्याज को देना पड़ेगा जिससे अब आपकी कुल ब्याज की दर 11% हो जाएगी। ‌

पोस्ट ऑफिस केवल एफडी और इपीएफ अकाउंट पर ही इसलिए लोन प्रदान करती है क्योंकि अगर भविष्य में उम्मीदवार किसी कारणवश लोन की राशि को निर्धारित समय में भुगतान नहीं करता है तो पोस्ट ऑफिस द्वारा उसके एफडी और ईपीएफ अकाउंट पर कब्जा कर लिया जाता है तथा लोन की राशि को डाक विभाग द्वारा एफडी और ईपीएफ पर मिलने वाले ब्याज से वसूल किया जाता है। ‌

ये भी पढ़ें – Mahila Personal Loan कैसे ले? – महिलाओं के लिए सबसे सस्ता पर्सनल लोन

पोस्ट ऑफिस से लोन के लिए आवेदन कैसे करें? – Post Office Se Loan Kaise Milta Hai

पोस्ट ऑफिस में लोन लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है और आपको पोस्ट ऑफिस में लोन लेने के लिए निम्नलिखित तरीके से आवेदन की प्रक्रिया को फॉलो करना होगा-:

  • सबसे पहले आप नजदीकी डाकघर शाखा में जाएं।
  • अब आप यहां पर संबंधित कर्मचारी से लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
  • अब आपको कर्मचारी द्वारा एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, लिंग, जन्मतिथि, घर का पता, मोबाइल नंबर, एफडी या ईपीएफ खाता संख्या, वेतन संबंधी जानकारी, व्यवसाय, प्रमाण पत्र संख्या आदि संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज जैसे निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, सैलरी स्लिप, पहचान पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि संबंधित दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • सभी संबंधित जानकारी दर्ज करने एवं सभी संबंधित दस्तावेजों को अटैच करने के बाद ध्यान से पढ़कर फॉर्म को संबंधित कर्मचारी को जमा करा दें।
  • अब डाक विभाग द्वारा आपके फॉर्म एवं जानकारी का सत्यापन किया जाएगा जिसके बाद आपको लोन की राशि आपके बैंक खाते में प्रदान कर दी जाएगी एवं आपको महीने की ईएमआई संबंधित जानकारी भी प्रदान कर दी जाएगी। ‌
  • इस प्रकार आप पोस्ट ऑफिस ( डाकघर) से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – आसानी से CashFish से लोन कैसे ले? (5 मिनटों में) – CashFish Loan App

पोस्ट ऑफिस लोन की ब्याज दर – Post Office Loan Interest Rate

Post office से लोन प्राप्त करने के बाद हमें इस लोन पर सिर्फ 1% ही ब्याज दर (Interest Rate) देना होता है। पोस्ट ऑफिस आपके Fix Deposits (FD) और Employees’ Provident Fund (EPF) को Collateral मानकर Loan देती है। अगर आप Post office se Loan लेंगे तो आपको उस लोन की रकम का EPF पर मिलने वाला ब्याज दर नहीं मिलेगा और साथ में 1% interest देना होगा।

अगर आपको EPF पर 10% interest मिल रहा है तो आपको वह 10% नहीं मिलेगा इसके साथ आपको 1% अलग से देना होगा। यानि कि ब्याज दर 11% हो गया।

Post Office लोन EMI की गणना कैसे करे? – Post office Loan EMI Calculate

Post Office द्वारा लिए गए लोन की गणना इस प्रकार कर सकते हैं –

  • EMI Calculator की वेबसाइट open करें।
  • EMI Calculator की वेबसाइट open करने के बाद वहाँ EMI Calculator में ब्याज दर (Interest rate), लोन अमाउंट (Loan Amount) व लोन की अवधि जैसी सामान्य जानकारी भरें।
  • Loan संबंधित जानकारी भरने के बाद Submit पर Click करें।
  • सबमिट करने के बाद Loan की महीने की इंस्टॉलमेंट (EMI) लिखी हुई आ जाएगी।

ये भी पढ़ें – KreditBee App से लोन कैसे ले? (5 मिनटों में) – KreditBee Loan

पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर नंबर – Post office Loan Customer Care Number

यदि आप पोस्ट ऑफिस से लोन प्राप्त करना चाहते हैं और उससे पहले अगर आप पोस्ट ऑफिस से लोन स्कीम से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए कस्टमर केयर नंबर 1800 425 2440 पर संपर्क कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तो हमने जो पोस्ट ऑफिस लोन क्या होता है (Post office Loan Scheme), पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे ले (Post office se loan kaise le), पोस्ट ऑफिस लोन की ब्याज दर (Post office Loan Interest Rate) एवं पोस्ट ऑफिस लोन (Post office Loan) से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी।

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी पोस्ट ऑफिस लोन (Post office Loan) से जुड़ी जानकारियां जान पाए। यदि आपका इस पोस्ट ऑफिस लोन क्या है (Post office Loan in Hindi) और Post office se Loan kaise le लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment