Canna Flower in Hindi – कैना फूल एवं पौधे की संपूर्ण जानकारी

इस लेख में हम आपको कैना फूल एवं पौधे (Canna Flower in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। दोस्तो Canna एक ऐसी फूल है जिसकी विश्व के कुछ सबसे बेहतरीन, आकर्षक एवं खूबसूरत फूलो गिनती होती है। पर आज भी हमारे आस पास बहुत से ऐसे लोगो है जिन्हें Canna Flower के बारे मे विस्तृत जानकारी नहीं होती है।

इस लेख में आपको कैना फूल की जानकारी (Canna in Hindi), कैना पौधे की जानकारी (Canna Flower information in Hindi), कैना फूल की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी, कैना फूल का अर्थ, कैना फूल के पौधा कैसे लगाए, कैना फूल के पौधा की देखभाल कैसे करे एवं कैना फूल से जुड़े अन्य सभी प्रश्नों के उत्तर आदि जानेंगे। तो इस Information about Canna Flower in Hindi लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Canna Flower in Hindi

कैना फूल की जानकारी – Canna Flower in Hindi

Canna फूल Cannaceae परिवार का बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर फूल है, जिसका Scientific Name (वानस्पतिक नाम) Canna है। कैना एक बारहमासी फूल है पर इसके कुछ प्रजातियां वार्षिक भी होती है। इसको हिंदी में कैना लिली कहा जाता है।

कैना फूल की दुनिया मे बहुत सारी विभिन्न प्रजातियां है। जो मुख्यरूप से सफेद, लाल, नारंगी, पीला, गुलाबी, क्रीम आदि रंगों के होते है। Canna के फूल मुख्य रूप से गर्मी के मौसम में खिलते है। तो चलिए अब कैना फूल के पौधे के बारें में जानकारियां जानते है।

कैना के पौधे की जानकारी – Canna Plant information in Hindi 

कैना लिली (canna lily) फूल के पत्ते लंबे, हरे और तीखे होते हैं। इसके पौधे की लंबाई लगभग 18 से 24 इंच तक होती है पर कुछ प्रजातियों की लंबाई 8 फीट से भी ज्यादा होती है। कैना के पौधे की चौराहे की बात करें तो इसकी चौड़ाई 14 इंच से 7 फीट तक होती है।

कैना फूल के पौधों को उगाने के लिए बीज का उपयोग किया जाता है। Canna Plant लगाने का सबसे अच्छा समय बसंत का मौसम होता है। यह फूल मुख्य रूप से गरम इलाकों में पाया जाता है। विश्व में सबसे अधिक कैना फूल का उत्पादन भारत, दक्षिण अमेरिका, मेक्सिको आदि देशों में होती है। तो चलिए अब Canna Flower Meaning की जानते है।

कैना फूल का अर्थ – Canna Flower Meaning

Canna Flower Meaning in Hindiकैना
Canna Flower Meaning in Sanskrit कन्ना पुष्पम्
Canna Flower Meaning in Gujarati કેના ફૂલ
Canna Flower Meaning in Telugu కాన్నా పువ్వు
Canna Flower Meaning in Marathi कॅनाचे फूल
Canna Flower Meaning in Kannada ಕ್ಯಾನ್ನಾ ಹೂವು
Canna Flower Meaning in Kannada ಕ್ಯಾನ್ನಾ ಹೂವು
Canna Flower Meaning in Urdu کینا کا پھول

कैना फूल की सामान्य जानकारी – Canna Flower information in Hindi

वानस्पतिक नामCanna
परिवारCannaceae
सामान्य नामकैना लिली
पौधे का प्रकारबारहमासी
फूल लगाने का समय बसंत 
फूल खिलने का समयगर्मी
फूल का रंगलाल, पीला, नारंगी, क्रीम, गुलाबी
पौधे की लंबाई16 इंच से 7.5-8 फीट
पौधे की चौड़ाई14 इंच से 6 फीट
मिट्टी कीPH 6.0 से 6.5
मूल उत्पादक देशभारत, दक्षिण अमेरिका, मेक्सिको
Canna Flower information in Hindi
Canna Flower

कैना के फूल कब खिलते हैं?

केना का के फूल गर्मी के मौसम में खिलते है। अगर महिने के अनुसार देखे तो ये मार्च से जुलाई के बीच खिलते है। पर इसके कुछ प्रजातियो में यह समय अलग होती है। तो चलिए अब कैना फूल की कुछ प्रजातियां (किस्में) के बारे में जानते है।

कैना लिली की विभिन्न प्रजातियां

  • Canna indica
  • The President
  • Shenandoah
  • Canna sativa
  • Pretoria (Bengal Tiger)
  • Tropicana
  • Canna glauca
  • King Humbert

कैना का पौधा कैसे उगाये?

अगर आप भी अपने घर पर कैना फूल (Canna Flower) के पौधे को उगाना चाहते है, तो यह बहुत ही सरल है। बस आपको नीचे बताए गए बातों को ध्यान में रखना है। तो चलिए कैना का पौधा उगाने के तरीके के बारे में जानते है।

  • Canna का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले एक ऐसे गमले का चयन करें, जिसमें पानी निकासी की अच्छी व्यवस्था हो या फिर आप ग्रो बैग में भी canna Plant को उगा सकते है।
  • गमले के चयन करने के बाद अच्छी तरह मिट्टी तैयार करे जिसकी PH 6.0 से 6.5 के बीच होनी चाहिए। क्योंकि ये PH मिट्टी के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।
  • मिट्टी मे कम से कम 20 से 30 प्रतिशत वर्मीकम्पोस्ट एवं आधा गोबर का उपयोग खाद की तरह अवश्य करें।
  • अच्छी तरह मिट्टी तैयार करने के बाद एक अच्छी गुणवत्ता वाली कैना लिली के बीज को लें। ये बीम आप ऑनलाइन या आस पास के नर्सरी से खरीद सकते हैं।
  • बीज लाने के बाद उसको पानी में दो से तीन घंटे के लिए भिगो दें, इससे बीज की उगने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाएगी।
  • आधे गमले को तैयार की गई मिट्टी से भर दें, फिर उसमें canna के 2 से 3 बीज को उस गमले में डाल दें।
  • उसके बाद गमले मे पानी डालने तक जगह को छोड़कर अच्छी तरह से बीज को खाद वाली मिट्टी से ढक दें। 
  • बीज लगाने के बाद आवश्यकता के अनुसार गमले में पानी डाल दें।
  • कैना के पौधे को अच्छी धूप की आवश्यकता होती है, इसलिए पौधे वाली गमले को ऐसे जगह पर रखे, जहां कम से कम 6 से 8 घंटे धूप आती हो।
  • बीज का सही से देखभाल की जाए तो लगभग 4 से 6 सप्ताह के बाद बीज से पौधे निकलना प्रारंभ हो जाएंगे।

कैना के पौधे की देखभाल कैसे करें?

Canna के पौधों की अच्छी विकास के कुछ चीजों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। तो चलिए जानते है canna plant की देखभाल कैसे करनी चाहिए। 

  • Canna Plant को रोज पानी देना बहुत जरूरी होता है। पर ध्यान रहे जरूरत से ज्यादा पानी देने पर पौधा खराब हो सकता है।
  • अगर आप पौधे की अच्छी तरह से विकास करना चाहते है तो अधिक मात्रा में जैविक खाद का उपयोग नही करना चाहिए।
  • अगर कभी पौधे में कीड़े या फंगस लग जाए तो कीटनाशक दवा का उपयोग जरूर करें।
  • कैना पौधे के पत्ते सूखने या पीले होने लगते हैं, तो उन्हें तुंरत काट दें। जिससे पौधे के लिए ऊर्जा का नया स्रोत उत्पन्न होता है परिणामस्वरुप पौधा अधिक मात्रा में फूलों का उत्पन्न करती है।
  • कैना फूल के पौधे को ऐसे स्थान पर रखे जहां दिन में कम से कम 6 से 8 घंटे धूप आही हो।

कैना के पौधा उगाने और देखभाल करने का तरीका वीडियो से समझें

FAQ

Canna Flower को हिंदी मे क्या कहते है?

उत्तर – Canna फूल को हिंदी में भी कैना ही कहा जाता है।

Canna Flower किस रंग के होते है?

उत्तर – कैना के फूल लाल, पीला, गुलाबी, नारंगी, क्रीम आदि रंग के होते है।

कैना के फूल किस कहां पाए जाते है?

उत्तर – कैना के फूल भारत, दक्षिण अमेरिका, मेक्सिको आदि में पाए जाते है।

कैना फूल कब खिलता है?

उत्तर – Canna का फूल गर्मीयों के मौसम मे खिलता है।

कैना फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है?

उत्तर – कैना फूल Cannaceae परिवार का बहुत ही सुंदर फूल है, जिसका वानस्पतिक नाम Canna है।

Conclusion

तो दोस्तो हमें उम्मीद है, हमने जो आपको कैना फूल की जानकारी (Information about Canna Flower in Hindi) दी है, वो आपको पसंद आई होगी। अगर आपको Canna Flower in Hindi लेख पसंद आई हो, तो इसे अधिक से अधिक शेयर जरूर करें। ताकी और भी कैना फूल (Canna Flower) के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी जान पाए।

यदि आपका इस कैना फूल एवं पौधे की जानकारी (Canna Flower in Hindi) लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment