Dahlia Flower in Hindi | डहेलिया फूल एवं पौधे की संपूर्ण जानकारी

इस लेख में हम आपको डहेलिया फूल एवं पौधे (Dahlia Flower in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस लेख में आपको डहेलिया फूल की जानकारी (Dahlia in Hindi), डहेलिया पौधे की जानकारी, डहेलिया फूल के पौधा कैसे लगाए, डहेलिया फूल के पौधा की देखभाल कैसे करे एवं डहेलिया फूल से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर आदि जानेंगे।

यह लेख उन लोगों की सहायता कर सकती है, जो डहेलिया फूल (Dahlia Flower) के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। हमें उम्मीद है आपको हमारा यह Dahlia Flower Information in Hindi लेख जरूर पसंद आयेगा। तो चलिए इस Dahlia Flower in Hindi लेख को शुरू करते है।

Dahlia Flower in Hindi
Dahlia Flower Images
Contents Show

डहेलिया के फूल की जानकारी – Dahlia Flower Information in Hindi

डहेलिया (Dahlia) Asteraceae परिवार का बहुत ही खूबसूरत, आकर्षक एवं रंग-बिरंगी फूल है, जिसका वानस्पतिक नाम Dahlia है। डहेलिया एक बारहमासी फूल है, जिसका विश्व में लगभग 45 से 50 हजार विभिन्न प्रजातियां है। डहेलिया के फूल काले एवं हरे रंग को छोड़कर लगभग सभी रंग के होते है, जिनमें से सबसे अधिक लाल, सफेद, पीला, गुलाबी, बैंगनी आदि रंग के फूल उत्पन्न होती है। डहेलिया के फूल मुख्य रूप से गर्मियों के मौसम में खिलते है।

डहेलिया के पौधे की जानकारी – Dahlia Flower Plant

डहेलिया (Dahlia) एक बारहमासी एवं फूल का पौधा है। जिसकी समान्य लंबाई लगभग 1-6 फीट एवं चौड़ाई 1-3 फीट होता है। लेकिन इसकी एक ऐसी भी प्रजाति है जिसका आकार 1 से 2 फीट ही होता है।डहेलिया के पत्तियां सीधे डंडियों से निकलती है, जिसका रंग गाढ़ा हरा होता है। डहेलिया के पौधों की ठंडी वाले क्षेत्रों में अच्छी विकास होती है। डहेलिया के पौधे बहुत कमजोर होते है, इसलिए कभी कभी इसे डंडे के सहारे की आवश्यकता होती है।

इसके पौधे के जड़ में से छोटी-छोटी कलियां निकलती है, जिसका उपयोग नए पौधा उगाने के लिए की जाती है। विश्व में सबसे अधिक डहेलिया फूल का उत्पादन मेक्सिको, कोलंबिया एवं अमेरिका में होती है।

डहेलिया फूल एवं पौधे की मुख्य जानकारी – Dahlia Flower in Hindi

वानस्पतिक नाम Dahlia
परिवार Asteraceae
सामान्य नाम डहेलिया (Dahlia)
पौधे का प्रकारबारहमासी
पौधे की लंबाई 1-6 फीट
पौधे की चौड़ाई 1-3 फीट
मिट्टी की PH6.5 PH
फूल का रंग लाल, सफेद, पीला, गुलाबी, बैंगनी आदि
मूल उत्पादक देश मेक्सिको, कोलंबिया एवं अमेरिका

इसे भी पढ़ें :-

डहेलिया फूल की विभिन्न प्रजातियां – Dahlia Flower Types (Varieties)

डहेलिया फूल की विश्व में लगभग 40 से 50 हजार विभिन्न प्रजातियां है, जिनमे से कुछ मुख्य प्रजातियों के नाम नीचे निम्न है।

  • Star Dahlia
  • Single Dahlia
  • Mignon Dahlia
  • Cactus Dahlia
  • Orchid Dahlia
  • Decorative Dahlia
  • Pompon Dahlia
Dahlia Flower in Hindi
Dahlia Flower Images

डहेलिया के पौधे को कैसे उगाया जाता है? – How to Grow Dahlia Flower Plant

दोस्तों डहेलिया एक ऐसा पौधा है जिसको उगाना बहुत ही आसान है। इसके पौधा उगाने के लिए आप इसके कंद (बल्ब), बीज या फिर कटिंग का भी उपयोग कर सकते है। तो चलिए पौधा उगाने के तरीकों को विस्तार से जानते है।

डहेलिया के पौधे को बीज से कैसे उगाएं – Dahlia Flower Seeds

  • डहेलिया का पौधा उगाने के लिए सर्वप्रथम सही गमला या ग्रो बैग का चयन करें। जिसमें पानी निकलने की जगह अवश्य होनी चाहिए।
  • उसके बाद आप गमले के आकार के अनुसार मिट्टी तैयार करें, जिसमें कम से कम 15 से 20 प्रतिशत गोबर एवं कॉकपिट अवश्य मिलाए।
  • मिट्टी तैयार करने के बाद अच्छी गुणवत्ता वाली डहेलिया के 3 से 4 बीज लें।
    उसके बाद आधा गमला मिट्टी से भर दे, फिर उसमें तीन तीन इंच की दूरी बीज को रख दें।
  • उसके बाद बीज को मिट्टी से अच्छी तरह ढक दें। लेकिन ध्यान रहे गमले में पानी रखने की प्रयाप्त जगह होनी चाहिए।
  • बीज लगाने के बाद उचित मात्रा में पानी पानी गमले में डाल दे, लेकिन ध्यान रहे अधिक मात्रा में पानी न डाले नही तो बीज सड़ सकता है।
  • उसके बाद गमले को ऐसे स्थान पर रखे जहां धूप कम से कम 5 से 6 घंटे सीधी आती हो, क्योंकि डहेलिया के पौधे को पूर्ण धूप की आवश्यकता होती है।

डहेलिया के पौधे को कलम से कैसे लगाएं

  • अगर आप डहेलिया के पौधे को कलम (कटिंग) से लगाना चाहते है। तो सर्वप्रथम जिस पौधे का कलम चाहिए उस पौधे में अच्छी मात्रा में पानी दें।
  • पानी डालने के 3 से 4 घंटो के बाद उस पौधे से कलम काटे, लेकिन ध्यान रहें प्रत्येक कलम में कम से कम 6 से 8 पत्तियां अवश्य होनी चाहिए।
  • उसके बाद आप एक सही जगह का चयन करें, जहां की मिट्टी का प्रकार दोमट एवं PH 6.5 हो।
  • कलम (कटिंग) जहां लगानी हो वहां के मिट्टी में खाद के रूप में गोबर का अवश्य उपयोग करें।
  • कटिंग लगाने के बाद उस पर अच्छी तरह पानी का स्प्रे करे।

डहेलिया के पौधे को कंद (बल्ब) से कैसे उगाएं

  • सर्वप्रथम सही जगह या फिर गमले का चुनाव करे। उसके बाद मिट्टी तैयार करें, जिसमे अच्छी मात्रा में गोबर का खाद के रूप में उपयोग करें।
  • उसके बाद डहेलिया के बल्ब/कंद (Tubers) को लें। उसे गमले में डाल दें, उसके बाद बल्ब (Tubers) को अच्छी तरह से मिट्टी से ढक दें।
  • बल्ब/कंद (Tubers) लगाने के बाद अच्छी तरह से पानी का स्प्रे करें।
  • जबतक इन कंद (Tubers) में से शाखाएं निकलना शुरू न हो जाए, तब तक इसमें पानी की कमी न होने दें।
  • ध्यान रहें दिन में कम से कम 3 से 4 घंटे अवश्य धूप लगनी चाहिए।

डहेलिया के पौधों की देखभाल कैसे करें?

डहेलिया के पौधें कमजोर होती है इसलिए इसकी अच्छी विकाश के लिए पौधे की देखभाल करना आवश्यक है, तो चलिए देखभाल करने की उपयों को देखते है।

  • डहेलिया के पौधों को अच्छी धूप की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे धूप वाले क्षेत्र में रखना चाहिए।
  • डहेलिया के पौधों में जरूरत से अधिक पानी न डालें, नहीं तो पौधे खराब हो सकते है।
  • अन्य पौधों की तुलना में डहेलिया के पौधों को अधिक खाद की आवश्यकता अधिक होती है। इसलिए महीने में एक से दो बार खाद का छिड़काव अवश्य करें।
  • अगर पौधे में कीड़े या फंगस लगे तो ही कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करें।
  • डहेलिया के पौधे कमजोर होती है, इसलिए अगर पौधे झुक जाए तो डंडे के सहारा अवश्य दें।

इसे भी पढ़ें :-

FAQs

Dahlia फूल को हिंदी में क्या कहते हैं? (Dahlia Meaning in Hindi)

उत्तर – Dahlia फूल को हिंदी में डहेलिया एवं डैलिया कहते हैं।

डहेलिया का पौधा कब लगाया जाता है?

उत्तर – डहेलिया का पौधा अंतिम फरवरी से अप्रैल तक लगाया जाता है।

डहेलिया फूल का वानस्पतिक नाम क्या है? (Dahlia Scientific Name)

उत्तर – डहेलिया फूल का वानस्पतिक नाम Dahlia है, जो Asteraceae परिवार का सदस्य फूल है।

डहेलिया का फूल किस रंग का होता है? (Dahlia Flower Colour)

उत्तर – डहेलिया का फूल काले, हरे एवं नीले रंगो का छोड़कर लगभग सभी रंग के होते है।

Conclusion

तो दोस्तो हमें उम्मीद है, हमने जो आपको डहेलिया फूल की समान्य जानकारी, डहेलिया पौधे की जानकारी, डहेलिया फूल के बीज लगाने की विधि एवं डहेलिया फूल की देखभाल कैसे करें इसकी जानकारी (Information about Dahlia Flower in Hindi) दी है वो आपको पसंद आई होगी।

अगर आपको Dahlia Flower in Hindi लेख पसंद आई हो, तो इसे दोस्तो एवं परिवार के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी डहेलिया फूल (Dahlia Flower) के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी जान पाए।

यदि आपका इस पोस्ता फूल एवं पौधे की संपूर्ण जानकारी (Dahlia Flower information in Hindi) आर्टिकल से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment